Top 5 Best Horror Suspense Thriller Movies & Web Series: पांच ऐसी डरावनी हॉरर वेब सीरीज

अगर आप हॉरर मूवीज़ या Horror वेब सीरीज के दीवाने हो तो इस छोटे से ब्लॉग में आपको पांच ऐसे बेस्ट हॉरर वेब सीरीज के नाम बताने वाला हूँ जिन्हें देखकर आपके रॉंगटे खड़े हो जाएंगे। इस लिस्ट में कुछ ऐसी हॉरर वेब सीरीज है जिन्हें जब आप देखने बैठोगे ना तो सारे काम भूल जाओगे तो सबसे पहले आप अपने काम को पूरा करिएगा और फिर इन वेब सीरीज को देखने बैठिएगा मैं आपसे बताना चाहूंगा इस लिस्ट में मैंने उन्हें सारे वेब सीरीज को ऐड कर रखा है जो लगभग सारे प्लेटफार्म पर अवेलेबल है।

Horror Web Series No.1 – Dahan:

Horror
Horror

तो बढ़ते हमारे सबसे पहले वेब सीरीज की ओर जिसका नाम है दहन जो 2022 में आई थी। बात करें इस वेब सीरीज की स्टोरी के बारे में तो इसमें आपको एक सिलास पूरा गांव की कहानी देखने के लिए मिलेंगे जहाँ पर एक ऐसी पारी होती है जिसके अंदर एक मायावी बुरी ताकत कैद होती है। वहाँ के लोगों का कहना होता है अगर वो मैं अभी ताकत पहाड़ी से बाहर आ गई तो पूरे सहलास पूरा और पूरे मानव जाति का विनाश हो जाएगा।और इसके वजह से उस माया भी पूरी ताकत को पहाड़ी के अंदर कैद रखने के लिए बकायदा उसकी पूजा भी की जाती है।

अब होता क्या है? कुछ माइनिंग कंपनियों को पता चलता है। सिलासपुरा के पहाड़ियों में कुछ ऐसे क्रिस्टल हैं जो बहुत ही कीमती हैं। फिर क्या वो माइनिंग कंपनी सिलास पूरा में माइनिंग करने के लिए निकल पड़ती हैं? लेकिन सिलासपुरा के लोग उस पहाड़ी में माइनिंग करने से रोक देते हैं। फिर माइनिंग कंपनी का एक बंदा अविनी नाम के एक आई ए एस ऑफिसर को सिलास पूरा भेजता हैं ताकि वो वहाँ पर जाकर माइनिंग को स्टार्ट करवा सके।

जो लेडी अवनी होती है। इसे भूत प्रेत पर यकीन नहीं होता है। फिर क्या ये वहाँ के लोगों के बातों को नज़रअन्दाज़ करते हुए माइनिंग स्टार्ट करवा देती है और फिर वो मया भी बुरी ताकत उस पहाड़ी से आजाद हो जाती है? तो यही से आपको इस सीरीज में जबरदस्त हॉरर सस्पेंस सीन देखने के लिए मिल जाएगा तो अभी तक आपने इस सीरीज को नहीं देखा है तो आप इस सीरीज को जाकर देख सकते हो।

नो डाउट ये सीरीज आपको बहुत ही पसंद आएगी क्योंकि इसका एम डी बी रेट है 10 ऑफ़ नाइन और हाँ, बात करें इस सीरीज के टोटल एपिसोड के बारे में तो इस सीरीज में आपको टोटल नाइन एपिसोड देखने के लिए मिल जाएंगे और इन सारे एपिसोड को देखते वक्त आपको कहीं भी बोरिंग महसूस नहीं होगा।

Horror Web Series No.2-ghoul:

Horror
Horror

अब हम बढ़ते हैं हमारे दूसरे हॉरर वेब सीरीज की ओर, जिसका नाम है गोल जो 2018 में आई थी।इस वेब सीरीज के स्टोरी के बारे में बात करे तो इसमें आपको एक नीदा रहीम नाम की लड़की की कहानी देखने के लिए मिलेंगे जिसके डॅड एक टेर्रोरिस्ट होते हैं। लेकिन जो निदा होती है वो अपने डॅड से बिलकुल ही अलग होती है और इस वजह से वो इंडियन टास्क फोर्स में जॉइनिंग लेती है। अब होता है कि आज ऐसे निदा की ट्रेनिंग पूरी होती है। उसे एक बहुत ही सिक्योर जगह पर तैनात किया जाता है और वो एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर सारे टेर्रोरिस्ट कैद होते हैं।

इस सीरीज के स्टोरी के हिसाब से जहाँ पर निदा की तैनाती होती है वहाँ पर एक अल शहीद नाम का टेररिस्ट पकड़ कर लाया जाता है। लेकिन वहाँ पर किसी को भी पता नहीं होता है। उस अल शहीद के अंदर एक बहुत ही बुरी होंटेड एनर्जी होती है।

तो यही से इस वेब सीरीज में हॉरर सस्पेंस इन की शुरुआत होती है। एपिसोड की बात करें तो इसमें आपको टोटल तीन एपिसोड देखने के लिए मिल जाएंगे और इसका एम डी बी रेट है 10 ऑफ़ सेवेन।

Horror Web Series No.3- Type Writer:

Horror
Horror

अब हम बढ़ते हैं हमारे तीसरे हॉरर वेब सीरीज की ओर जिसका नाम है Type Writer, जो 2019 में आई थी। स्टोरी की बात करें तो इसमें आपको एक फैम्ली की कहानी देखने मिलेंगे जो गोवा के एक नए घर में शिफ्ट होते हैं और जीस घर में। ये लोग स्वीट होते हैं। वो एक हौंटेड घर होता है।

पहले एक माधव नाम का स्टोरी वोटर रह रहा होता है, जो बहुत ही रहस्यमयी तरीके से स्टोरी लिखते वक्त मर चुका होता है। उसके बाद बहुत ही लम्बे समय से वो घर विराना था लेकिन अब उस घर में एक नई फैम्ली एंटर कर चुकी है। तो अभी तक हमने इस वेब सीरीज को नहीं देखा तो आप इस वेब सीरीज को जाकर देख सकते हो। नो डाउट ये वेब सीरीज आपको बहुत ही पसंद आएगी। बात कर लेते इस वेब सीरीज के एम डी बी रेट के बारे में तो इसका एम डी बी रेट है 6.5 और इस वेब सीरीज के टोटल एपिसोड है पांच।

Horror Web Series No.4- Adhura:

Horror
Horror

अब हम बढ़ते हमारे चौथे वेब सीरीज की ओर जिसका नाम अधूरा जो 2023 में आई थी। स्टोरी की बात करे तो इसमें आपको एक स्कूल की कहानी देखने के लिए मिलेंगे जहाँ पर एक हॉस्टल में कुछ बच्चे वेदांत नाम के एक लड़के को लॉकर में ले जाकर बंद कर देते है और वो लोग उसे डराते हुए बोलते है। जल्दी यहाँ से भागो, कहीं डीन का भूत ना जाए, फिर की आवाज़े सारे बच्चे भाग जाते है लेकिन वेतन वही लाकर में ही पड़ा होता है।

तभी उस जगह पर एक चीज़ आती है और वो उस लाकर को खोल देती है। फिर विदांत उस लाकर से बाहर निकल जाता है। लेकिन वो जो भी चीज़ थी वो वेदांत के अंदर एंटर कर जाती है और फिर यही से आपको इस सीरीज में हॉरर सस्पेंस इन देखने के लिए मिल जाएगा।चले तो इस सीरीज के टोटल एपिसोड के बारे में तो इस सीरीज में आपको टोटल सात एपिसोड देखने के लिए मिल जाएंगे और इसका एम डी बी रेट है 10 ऑफ़ 6.6।

Horror Web Series No.5- The fall of house os usher:

Horror
Horror

अब हम बढ़ते हमारी आखिरी हॉरर वेब सीरीज की ओर जिसका नाम है दी फैल ऑफ़ हॉउस असर जो 2023 में आई थी। स्टोरी की बात करे तो इसमें आपको एक राइडर नाम का बंदा देखने के लिए मिलेगा, जिसकी एक बहुत ही बड़ी मेडिसिन फॅक्टरी होती है। अब होता है की जब राइडर छोटा होता है तो उसकी माँ की तबियत बहुत ही खराब होती है लेकिन रेडरी की माँ दवा खाने को तैयार नहीं होती है।

योगी रेड्री की माँ का मानना ये होता हैं जो भी केमिकल से दवाइयां बनती हैं वो शरीर के लिए बहुत ही खतरनाक और हानिकारक होती हैं और इसकी वजह से रेडरी की माँ दवा नहीं खाती हैं। फिर क्या दोस्तों की माँ की तबियत और भी सीरियस हो जाती हैं और वो मर जाती हैं? फिर रेड्रिक अपनी माँ की बॉडी को अपने घर के पास ही दफना देता हैं लेकिन कुछ ही देर बाद रेडरी की माँ दफनाये हुए जगह से बाहर निकल जाती हैं और फिर यही से इस सीरीज में हॉरर सस्पेंस सीन की शुरुआत होती हैं।

बात करे सीरीज के टोटल एपिसोड के बारे में तो इस सीरीज में आपको टोटल आठ एपिसोड देखने के लिए मिल जाएंगे और इसका जो एम डी बी रेट हैं वो 10 ऑफ़ 7.9 हैं। यानी की ये वेब सीरीज बहुत ही जबरदस्त हैं।तो अभी तक आपने इस वेब सीरीज को नहीं देखा तो आप इस वेब सीरीज को जाकर देख सकते हो। नो डाउट ये वेब सीरीज आपको बहुत ही पसंद आएगी तो ये छोटी सी हॉरर मूवी लिस्ट आपको कैसी लगी? इन पाँचों वेब सीरीज में से कौन से वेब सीरीज को देखना पसंद करोगे?  

अन्य खबरें:

तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया मूवी रिव्यू: यह तो नहीं सोचा था कि यह सरप्राइज मिलेगा। Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Movie Review with Big Surprise.

Leave a Comment