Society of the snow Master Peace Movie: यह हॉलीवुड मूवी तकरीबन ढाई घंटे की है लेकिन फिर भी इसे आप आराम से देख लोगे।

भाई इस मूवी (Society of the snow) को देखने के बाद ना एकदम दिमाग फट जाएगा, अंदर से यू हिल जाओगे ऐसे धक धक धक! बस इतना ही बोलूँगा की सर्वाइवल थ्रिलर देखना पसंद है। सब कुछ छोड़ो (Society of the snow) इसको देखो। क्यों मैं ऐसा बोल रहा हूँ? और क्यों आपको इस पिक्चर को मिस नहीं करना चाहिए? सब कुछ आराम से बैठ के मक्खन के जैसे इस ब्लॉग में आप को एक्सप्लेन करूँगा। बस आपको एक ही काम करना है। प्लीज़ ब्लॉग को छोड़ कर के भागना मत, क्या पता आप कुछ अच्छा मिस कर सकते हैं, अगर छोड़कर भागे! तो पूरा जरूर देखना।

Society of the snow
Society of the snow

Society of the snow Movie plot

Society of the snow
Society of the snow

तो फिर चलो शुरू करते हैं तो देखो भाई पिक्चर का नाम है सोसाइटी ओफ ध स्नो आप सभी को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी, जीसको देखने के लिए आपको लगभग ढ़ाई घंटे का वक्त देना पड़ेगा। हिंदी मे उपलब्ध है और हिंदी डबिंग काफी बढ़िया है। चाहो तो पिक्चर को अपनी फैमिली के साथ देख सकते हो, लेकिन मैं आपके माइंड में एक चीज़ फिट कर देता हूँ की कुछ आपको एडल्ट सीन देखने को मिलेंगे, और साथ ही साथ बहुत सारी ब्रूटालिटी और दिल दहला देने वाले सीन्स भी देखने को मिलेंगे तो छोटे बच्चों को मत दिखाना सही रहेगा।

Society of the snow Story

Society of the snow
Society of the snow

कहानी की अगर बात करें तो इसकी जो कहानी भाई रियल इवेंट से इन्स्पाइअर्ड है। कहानी ऐसी है की एक रग्बी टीम है जो की एक फ्लाइट है 571। उस पर बैठ करके वो लोग चिली के लिए रवाना होते हैं। करीब 50-55 लोग रहते हैं भाई उनके साथ भाई उस फ्लाइट में एक ऐसा कांड होता है जिसकी वजह से जिंदगी और मौत की जंग वो लोग लड़ते हैं भाई जीस फ्लाइट से बैठ करके वो लोग जा रहे होते हैं फ्लाइट 571 वो अचानक से क्रैश हो जाता है, उसके बाद वो स्नो मैं उन लोगों की जो एक सर्वाइवल की जंग शुरू होती है। इसको जानने के लिए आप पिक्चर को देखना पड़ेगा।

में कहानी में ज्यादा घुस नहीं रहा क्योंकि अगर मैं कहानी को आपको डीटेल्स बता दिया तो शायद इस पिक्चर को देखने का आपको मज़ा खराब हो जाएगा। इसलिए मैं आपको बोलूँगा इतना ही, की अगर आप रियल इवेंट पे बने हुए सर्वाइवल थ्रिलर मूवी देखना पसंद करते हो, आपको चिलिंग ऐंड थ्रिलिंग टाइप की सिचुएशन देखना पसंद है। तो ये पिक्चर Society of the snow आप के लिए हैं, इसको बिल्कुल भी मिस मत करना।

Society of the snow Making

Society of the snow
Society of the snow

ये मूवी बहुत ज्यादा टेक्निकली वेलमेड है। और जिस हिसाब से आपको विजुअल्स ऐंड जो करैक्टर्स रहते हैं, उनकी जो सिचुएशन प्रेज़ेंट करती है, भाई हिला देगी! जीस हिसाब से चीजें इसमें आपको दिखाई पड़ी होंगी जो सिचुएशन दिखाई गयी हैं। उन लोगों की, जिसे देखकर के आप एकदम हिल जाओगे। मुझे ये पिक्चर बहुत ज्यादा पसंद आयी और जब मुझे जहाँ तक जिन लोगों का सर्वाइवल मूवीज देखना पसंद है उनको बहुत ज्यादा पसंद आएगी। बहुत सारे आपको थ्रिलिंग सीन आपको देखने को मिलेंगे। बहुत सारे आपको ऐसे सीन्स देखने को मिलेंगे जहाँ पर एकदम से आप चोक जाओगे।

बाकी भाई मूवीस में काफी सर्वाइवल हो रहा है तो उसमें आपको सिचुएशन उसी के अकॉर्डिंग देखने को मिलती है।

Society of the snow Based on real event.

Society of the snow
Society of the snow

करेक्टर को ले करके तो बहुत ज्यादा कुछ बताने के लिए है भी नहीं। बस मैं यही बोलूँगा की अगर इन क्रैश रिअल इवेंट पर बनी हुई हैं डिजास्टर स्टोरीज़ को देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हो तो ये आपके लिए है।

Society of the snow Negative.

Society of the snow
Society of the snow

पिक्चर में कोई खास बड़ी कमी से देखने को नहीं मिली। बट हाँ, पिक्चर की लंबाई थोड़ा सा फील होती है।

Society of the snow Rating.

Society of the snow
Society of the snow

अपनी नज़र में भाई एक काफी बढ़िया एक सर्वाइवल थ्रिलर है। इन केस अगर आपको इस तरह की मूवीज़ देखना पसंद है ये पिक्चर अगर आप देखते हो तो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी। पिक्चर टेक्निकली वेलमेड है ऐंड से कहानी को अपने आपके सामने रखती है। उसको देख कर के आपकी आंखें नम हो जाएंगी ऐंड जो चिलिंग थ्रिलिंग मूवमेंट देखने को मिलेंगे, वो आपके दिल में भाई उतर जाएंगे। तो मेरी तरफ से भी एक ही रिकमेंडेड पिक्चर है, इसको आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना। मैं इस पिक्चर को ओवरऑल स्कोर कहूंगा। 8.2/10, अगर आपने देख लिया है तो यह मूवी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताना। 

Read more:-

John Abraham rise his property: जॉन अब्राहम ने खरीदा करोड़ का बंगलो। जानिए कहां खरीदा? और इस बंगले की कीमत क्या है?

Society of the snow Movie Summaries:

Society of the snow

– “सोसाइटी ऑफ ध स्नो” एक रियल इवेंट पर आधारित सर्वाइवल थ्रिलर मूवी है।

– फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और हिंदी में भी डब है।

– फिल्म देखने के लिए लगभग ढ़ाई घंटे का समय आवश्यक है।

– मूवी में एक रग्बी टीम की कहानी है जो एक क्रैश के बाद सर्वाइवल के लिए लड़ती है।

– हिलाने वाले विजुअल्स और ब्रूटाल सीन्स से भरी हुई है।

– धारात्मक और चुनौतीपूर्ण सिचुएशन्स को जीवंतता से प्रस्तुत करती है।

– विशेषज्ञता और बड़ी स्तर पर टेक्निकल महत्वपूर्णता को बनाए रखती है।

– यह एक सिचुएशन आधारित डिजास्टर स्टोरी है जो जीवन और मौत की मुश्किल स्थितियों को दिखाती है।

– मूवी का लंबाई थोड़ा फील होता है, लेकिन सर्वाइवल थ्रिलर देखने के शौकीनों के लिए यह उत्कृष्ट हो सकती है।

– सम्पूर्ण मूवी को मिस नहीं करना चाहिए, जो आंखों में नमी और चोंकाहट भर देती है।

Society of the snow Movie  FAQ:

Society of the snow

1. **मूवी का नाम क्या है और यह कहाँ देखी जा सकती है?**
   – *सोसाइटी ऑफ ध स्नो* नामक मूवी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

2. **कौन-कौन से भाषाएँ मूवी में उपलब्ध हैं?**
   – मूवी हिंदी में उपलब्ध है और हिंदी डबिंग भी काफी बढ़िया है।

3. **मूवी की लंबाई और समय क्या है?**
   – मूवी की लंबाई लगभग ढ़ाई घंटे की है और इसे देखने के लिए आपको लगभग ढ़ाई घंटे का समय देना पड़ेगा।

4. **कहानी का आधार क्या है?**
   – मूवी की कहानी एक रग्बी टीम के सदस्यों के चिली यात्रा के दौरान हुई एक दुर्घटना पर आधारित है और उनकी सर्वाइवल स्ट्रगल को दिखाती है।

5. **क्या मूवी फैमिली के साथ देखी जा सकती है?**
   – हां, आप मूवी को फैमिली के साथ देख सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि वहाँ कुछ एडल्ट सीन्स और ब्रूटालिटी है, इसलिए बच्चों को दिखाना सावधानीपूर्वक हो सकता है।

6. **क्या इसमें कोई विशेष सिचुएशन हैं?**
   – हां, मूवी तकनीकी रूप से बहुत अच्छी है और जिन्हें देखकर आप चौंक जाएंगे। विजुअल्स और चुनौतीपूर्ण सिचुएशन्स को जीवंतता से प्रस्तुत करती है।

7. **क्या मूवी टेक्निकली वेलमेड है?**
   – हां, मूवी टेक्निकली वेलमेड है और उसमें विशेषज्ञता का स्तर बहुत उच्च है।

10. **क्या यह मूवी देखने लायक है?**
    – हां, यदि आप सर्वाइवल थ्रिलर मूवीज के प्रशंसक हैं और चुनौतीपूर्ण सिचुएशन्स देखना पसंद करते हैं, तो यह मूवी आपके लिए लायक हो सकती है। 

Leave a Comment