Income tax rules : 2024 में UPI payment limit जिससे Income tax notice ना आए ।

अगर आप UPI में पेमेंट करते हैं तो आपको ये ब्लॉग ध्यान से देखने चाहिए क्योंकि आज हम जायेंगे कि आपको UPI से कितनी ट्रांसक्शन्स करनी चाहिए जिससे की आपको इन्कम टैक्स का नोटिस ना आए। चलिए जानते हैं।

UPI : Saving Account और Current Account:

UPI
UPI

जब से डिजिटल पेमेंट की दौर आया है, तब से UPI से पेमेंट करना तो मानो बाएं हाथ का खेल है। आजकल जैसे लोगों ने कॅश रखना बंद ही कर दिया है। ₹10 की चाय की पेमेंट से लेकर लाखों की ट्रांसक्शन्स तक सब कुछ UPI से ही होता है। इसीलिए एक बेसिक सवाल आता है कि हम मैक्सिमॅम UPI से कितनी ट्रांसक्शन्स करें कि हमारे पीछे कभी इन्कम टैक्स वाले ना पड़े इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ब्रोचर में ये कहीं मेंशन नहीं किया हुआ कि आप UPI में कितनी ट्रांसक्शन्स कर सकते हो और यही शायद हम में से कई लोग गलती कर बैठते हैं।

हम सब अपनी सेविंग्स अकाउन्ट को अपनी UPI अकाउन्ट से अटैच कर देते है। पर क्या ये सही है? अगर आप दुकानदार है या कोई बिज़नेस करते है तो ये बिलकुल सही नहीं है। अगर आप कोई दुकानदार है और अपनी दुकान पर रखे QR CODE को सीधा अपनी सेविंग्स अकाउन्ट से अटैच कर रखा है तो आपके लिए हो सकती है ये थोड़ी सी मुसीबत वाली बात। अगर आप ₹10,000 से ज्यादा की पेमेंट रोज़ अपने सेविंग्स अकाउन्ट में लेते हो तब आपके लिए ये थोड़ी मुश्किल वाली बात हो सकती है।

आपको यु पी आई से सारी पेमेंट सीधा अपनी Saving Account में नहीं बल्कि Current Account में लेनी चाहिए। इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट का ये कहना है कि अगर आप कोई दुकानदार हैं और रोज़ अपनी UPI आई डी से 10,000 या उससे ज्यादा की ट्रांसक्शन्स करते हैं तो आपको इन्कम टैक्स वालों का लेटर आ सकता है। ये तभी हो सकता है जब आप अपनी सारी ट्रांसक्शन्स सेविंग्स अकाउन्ट से ही करते हो। अगर आप ये सब ट्रांसक्शन अपने करेंट अकाउन्ट से करते हो तो कोई प्रॉब्लम नहीं हो। आप अपने करेंट अकाउंट से जितनी भी ट्रांसक्शन्स कीजिए कोई दिक्कत नहीं होगी।

Income tax : UPI transaction limit :

दूसरी बात यह कि आपकी जितनी भी यु पी आई ट्रांसक्शन्स है, वह आपकी ऐन्युअल इन्कम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। मतलब जैसे आप सालाना 5,00,000 कमाते हैं पर आपकी कूल ट्रांसक्शन्स 6,00,000 की है तो इस पर भी इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे सवाल पूछ सकता है। क्योंकि 5,00,000 तक की ऐन्युअल इन्कम में कोई टैक्स नहीं लगता। पर अगर आपकी ट्रांसक्शन 6,00,000 से ज्यादा होती है तो आप पर सवाल पूछ सकता है।

आजकल हर कोई ऐसी ट्रांसक्शन्स में लगा हुआ है। खासतौर पर स्टूडेंट्स। आजकल स्टूडेंट्स इधर उधर का क्रेडिट कार्ड लेके सस्ते में ऑनलाइन साइट से मोबाइल फ़ोन्स मंगवा लेते है। जैसे कोई 45000 का फ़ोन है, 40000 में मंगवा लेते है और फिर उनसे बाजार जाकर दुकानदार को 43000 में भेज देते है। फिर दुकानदार उसको 45000 का बेच देता है।

इन्हीं कामों से लोग लाखों में ट्रांजैक्शन कर लेते है। बेशक अपने अकाउन्ट में 40 टु 50 थाउज़न्ड ही रखते हो। पर ट्रांजैक्शन लाखों की हो जाती है और ये सब ट्रांसक्शन सेविंग अकाउन्ट से हुई होती है जो आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है।

Turnover GST UPI transaction:

UPI

इन्कम टैक्स के रूल्स के मुताबिक अगर आपका टर्नओवर 40,00,000 से ऊपर है तो आपके लिए GST नंबर लेना जरूरी है और अगर आप प्रोफेशनल बिज़नेस में है और अगर आपका टर्नओवर 20,00,000 से ऊपर है तो भी आपके लिए GST नंबर लेना जरूरी है।

मोटी मोटी बात ये है की अगर आप अपने सेविंग्स अकाउन्ट से ही लाखों की ट्रांसक्शन्स कर रहे है और आपके पास GST नंबर भी नहीं है इस केस में आपके पास इन्कम टैक्स का नोटिस आ सकता है। तो ये थी यु पी आई ट्रांसक्शन से संबंधित थोड़ी जानकारी आशा करते है अब आप UPI से पेमेंट लेते या करते समय थोड़े सतर्क रहेंगे। आपको यु पी आई से पेमेंट करने में आजकल कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा।

अन्य खबरें:

RBI Saving Bond : RBI की इस स्किम से बनेंगे ₹17,37,513। Bonds Investment In India 2024.

Leave a Comment