Heath Ledger ने खुद किया था मेकअप और किरदार में ढलने के लिए 43 दिनों तक था कमरे में बंद , आख़िरकार कौन है ये हीथ लेज़र ?

Heath Ledger: दोस्तों दुनिया में समय समय पर एक से बढ़कर एक कई सारे कलाकार होते रहे हैं जो की अपनी प्रतिभा के दम पर ना केवल अपने देश में बल्कि दुनियाभर में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे और आज के इस ब्लॉग में भी हम एक ऐसे ही कलाकार के बारे में बात करेंगे और दोस्तों कहते हैं कि हीरो का किरदार निभा कर तो हर कोई हीरो बन जाता है पर आज की हमारी ब्लॉग जीस व्यक्ति के बारे में है उसने विलेन बन कर ही दुनिया के ना जाने कितने ही हीरोज़ से ज्यादा नाम कमाया।

FactDetail
Born4 April 1979, Perth, Australia
Died22 January 2008 (age 28 years), SoHo, New York, United States
ChildrenMatilda Ledger
Height1.85 m
ParentsKim Ledger, Sally Ledger Bell
SiblingsKate Ledger, Ashleigh Bell, Olivia Ledger
Heath Ledger

Heath Ledger है कौन ?:

Heath Ledger
Heath Ledger

जी हम बात कर रहे हैं दी डार्क नाइट फ़िल्म में जोकर का किरदार निभाने वाले हीथ लेज़र के बारे में, जिन्हें मेरे ख्याल से आप सभी तो जानते ही होंगे, क्योंकि हीथ ने जोकर का किरदार ही कुछ इस ढंग से निभाया है कि वह अपनी मृत्यु के बाद से भी इस किरदार के लिए अमर हो गए।

दरअसल जब हीथ लेज़र की मृत्यु हुई थी तब वह 28 साल के थे लेकिन उनके देहांत के दो महीने बाद जब दी डार्क नाइट फ़िल्म रिलीज़ हुई तब पूरी दुनिया नहीं उन्हें मिस किया था और हर किसी ने हीथ के द्वारा निभाए गए जोकर के किरदार को ग्रेट विलेन ऑफ़ आयल टाइम कहा और आज का यह ब्लॉग भी हीथ लेज़र के ही किरदार जोकर से जुड़े हुए कुछ इंटरेस्टिंग फ़ैक्ट्स के बारे में है जिसे की आप नहीं जानते होंगे।

Heath Ledger ने क्यों किया था अपने आपको कमरे में बंद:

Heath Ledger
Heath Ledger

जैसे की फ़िल्म के शूटिंग के 43 दिन पहले हीथ लेज़र ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था। ताकि वह दुनिया से खुद को पूरी तरह से अलग कर सके और फिर जोकर से जुड़ी हुई हर बारीकियों को समझने के बाद से इस किरदार को निभाना उनके लिए आसान हो गया। हालांकि खुद को लोगों से दूर रखने की वजह से उनके लव लाइफ पर भी प्रभाव पड़ने लगा था और माइकल विलियम से उनकी नोक झोंक तक शुरू हो गई थी।

इसके अलावा उस समय हीथ लेज़र के पास एक डायरे भी हुआ करती थी, जो की सैड स्टोरीज़ और जोकर से संबंधित कहानियों से भरी हुई थी और इस डायरी कोवा सेट पर भी अपने साथ रखा करते थे। इसके अलावा शायद यह बात जान करके भी हैरानी हो कि जोकर के रोल के लिए हेथ लेज़र ने अपना मेकअप खुद ही किया था।

दरअसल वह चाहते थे कि उनका मेकअप कुछ ऐसा होना चाहिए जैसा कि सर्कस के जोकर करते हैं और इसी वजह से उन्होंने खुद ही सस्ता मेकअप का सामान खरीदा और अपने हाथों से ही खुद को सजाया और फिर जब डाइरेक्टर क्रिस्टोफर नूलन ने उन्हें देखा तब पहली नजर में ही वह समझ गए थे कि हीथ का किरदार हिट जाने वाला है और फिर उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट को भी ऐसा ही मेकअप पूरे फ़िल्म में करने के लिए कहा यहाँ तक कि आप जोकर के खतरनाक लुक का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि माइकल कैन् जिन्होंने फ़िल्म में बटलर का किरदार निभाया था।

वो उनके लुक को देख कर अपनी लाइन तक भूल जाया करते थे और दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हीथ लेज़र को अपने फेस पर पड़े घाव के निशान की वजह से मूवी के अंदर जीभ को फ्लिप करने की आदत थी। लेकिन दोस्तों दिलचस्प बात यह है रियल लाइफ मे भी अकशर अपने जीव को फ्लिप किया करते थे और उनकी आदत की वजह से उनके द्वारा निभाया गया किरदार में वजन आया और दोस्तों जोकर के किरदार में भी उन्होंने अपने चेहरे पर घाव के निशान को खुद ही ऐड करवाया था क्योंकि वह अपने किरदार के अंदर कुछ यूनिक चाहते थे।

दरअसल, उन्हें जख्मों को ऐड करने का आईडिया स्माइल से आया था, जिसके शुरुआत स्कॉटलैंड में हुई थी और यह जख्म वहाँ के गंग मेंबर्स के द्वारा अपने दुश्मनों को दिए जाते थे। जिसमें की धारदार चाकू या फिर नुकीले ग्लास से उनके चेहरे को मुँह से लेकर कान तक काटा जाता था।

Heath Ledger के एक्टिंग के वजह से मिला ऑस्कर अवॉर्ड:

Heath Ledger
Heath Ledger

और दोस्तों कहा जाता है कि हॉलीवुड में अगर आपको ऑस्कर जीतना है तो फिर सुपर हीरो फिल्मों ना बनाए लेकिन हीथ लेज़र की मौत के बाद से दी डार्क नाइट फ़िल्म कुल आठ ऐकैडॅमि अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई। लेकिन केवल बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के लिए हेथ लेज़र ने यह अवार्ड अपने नाम किया था। और इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की हेथ लेज़र की अक्टिंग कितनी कमाल की थी। इसके अलावा ही थी एक मात्र ऐसे ऐक्टर थे जिन्हें विलेन के रोल करने के बाद भी ऑस्कर अवार्ड मिला था।

और दोस्तों, बहुत सारे लोगों का मानना है की जोकर की भूमिका को लेकर वह इतने जुनूनी हो गए थे की यही किरदार ही उनकी मौत का कारण बना। लेकिन अगर डॉक्टर्स की माने तो उनका कहना है कि कई सारे दवाओं का सेवन एक साथ करने की वजह से 2008 को उनकी मृत्यु हो गई थी।

हालांकि दोस्तों भले ही सिर्फ 28 साल की उम्र में ही हीथ लेज़र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन अपने सिर्फ एक किरदार की वजह से ही वह हमेशा ही याद किए जाएंगे और जीस जुनून के साथ उन्होंने इस फ़िल्म में काम किया है। वह हजारों ऐक्टर्स के लिए एक इंस्पिरेशन है और यही वजह है कि उनके चाहने वालों की संख्या मरने के 11 साल बाद भी बढ़ती जा रही है। उम्मीद करते हैं कि आपको रियल जोकर हीथ लेज़र की यह फैक्ट जरूर ही पसंद आए होंगे। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।

अन्य खबरें:

गुलशन नंदा दर्जनों हिट फिल्में लीख कर भी क्यों गुमनाम रह गया यहां कथाकार। Famous Writer Gulshan Nanda biography.

पूरा ब्लॉग पढ़िए :

  1. हीथ लेज़र ने ‘दी डार्क नाइट’ फिल्म में जोकर का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्होंने विलेन के रूप में बहुत प्रशंसा पाई।
  2. उन्होंने अपने किरदार को जीवंत करने के लिए एक महीने तक खुद को एक कमरे में बंद किया।
  3. लेज़र के पास जोकर से जुड़ी कहानियों से भरी एक डायरी भी थी, जो कि फिल्म के किरदार को समझने में मदद करती थी।
  4. वे अपने फेस पर जोकर के लुक को बनाने के लिए खुद ही मेकअप किया।
  5. हीथ की अदाकारी ने उन्हें ऑस्कर अवार्ड जीतने का मौका दिया।
  6. उन्होंने अपने किरदार में जख्मों को गहराई से दर्शाने के लिए निखारा।
  7. उन्हें जोकर के रूप में दिखने के लिए 30 किलो वजन कम करना पड़ा।
  8. जोकर के रोल के लिए उन्होंने खुद का मेकअप किया था, जिससे उन्हें अपने किरदार में एक अनूठा लुक मिला।
  9. उनकी मौत के बाद, उनकी अदाकारी को बहुत याद किया गया और उन्हें एक अद्वितीय कलाकार के रूप में याद किया जाता है।
  10. हीथ लेज़र की कला ने बचपन से ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की शीर्षता की ओर ले जाया।

Heath Ledger के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Heath Ledger
  1. हेथ लेज़र का जन्म कब हुआ था?
    • हेथ लेज़र का जन्म १९७९ में हुआ था।
  2. जोकर के रोल में हेथ लेज़र का किरदार कैसे प्रमुख हो गया?
    • हेथ लेज़र ने अपने अभिनय से जोकर के किरदार को इतनी जबरदस्ती से निभाया कि उन्हें विलेन ऑफ़ आयल टाइम के रूप में माना गया।
  3. क्या हेथ लेज़र ने अपना मेकअप खुद किया था?
    • हां, हेथ लेज़र ने जोकर के किरदार के लिए अपना मेकअप खुद ही किया था।
  4. कितने अवार्ड्स के लिए हेथ लेज़र ने नॉमिनेट हुए थे?
    • हेथ लेज़र ने ‘दी डार्क नाइट’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के लिए एक ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे।
  5. हेथ लेज़र की मौत का क्या कारण था?
    • हेथ लेज़र की मौत २००८ में दिखाई गई थी, जिसका कारण दवाओं का अधिक सेवन था।

Leave a Comment