Atal Pension Yojana: सरकार द्वारा स्कीम में अभी से पैसे लगाकर अपने बुढ़ापे में रेगुलर मंथली पेंशन से मौज मनाइए। चलिए जानते हैं स्कीम के बारे में इस ब्लॉग में।
आज की (Atal Pension Yojana) ये सरकारी स्कीम अनऑर्गनाइज सेक्टर के लोग जो 18 से 40 के बीच के हैं, उनको ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस स्कीम (Atal Pension Yojana) के जरिए आपको 60 साल का होने पर हर महीने 1000, 2000, 3000, 4000, 5000 तक की पेंशन मिल सकती है। कितनी पेंशन मिलेगी वो आपके अभी के कॉन्ट्रिब्यूशन पर भी डिपेंड करता है। और तो और इस स्कीम में में कोई भी इंडियन सिटीजन अप्लाइड कर सकता है। ये स्कीम है ‘अटल पेंशन योजना ‘(Atal Pension Yojana)। सरकार ये स्कीम आज कल की यूथ की ओल्ड एज सिक्योरिटी करने के लिए लाई है।
आजकल नुक्लेअर फैमिली का ट्रेंड जीस तरह से चल रहा है और जीस तरह से अब नौकरियों से पेंशन फेसिलिटी हट गई है। इसलिए हम तो यही आपको सजेस्ट करेंगे कि आपको भी अपनी ओल्ड एज की तैयारी अभी से कर लेनी चाहिए।
1. Atal Pension Yojana Pension Amount:
चलिए अब जानते हैं इस योजना (Atal Pension Yojana) के बेनिफिटस के बारे में। पहला है गैरन्टी ऑड मिनिमम पेंशन अमाउंट यानी की इस स्कीम में आपको गैरन्टी पेंशन मिलेगी अब चाहे वो ₹1000 की हो। ₹2000, ₹3000, ₹4000 या जितनी भी।
दूसरा ये है की गैरन्टीड मिनिमम पेंशन अमाउंट ध स्पाउस यानी की पेंशन लेने वाली इंसान की अगर डेथ भी हो जाए तो उतनी ही पेंशन सरकार द्वारा उनके स्पाउस को दे दी जाएगी।
तीसरा है रिटर्न ऑफ द पेंशन वेल्थ टू ध नॉमिनी ऑफ ध सब्सक्राइबर। यानी जब दोनों की मतलब पेंशनर और उसके स्पाउस की भी डेथ हो जाती है तो पैसा उसके नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा और जीस तरह से आपको एनपीएस में टैक्स बेनेफिट्स मिलते हैं उसी तरह से इसमें भी मिलते हैं।
2. Atal Pension Yojana Pre Withdrawal:
इसमें वॉलंटरी एग्ज़िट भी आप कर सकते हैं। अगर आप 60 साल से पहले अपने पैसे निकालना चाहते हैं और इस स्कीम में से अपना नाम कटवाना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं।
आप ने जीतने पैसे अभी तक कॉन्ट्रिब्यूट किए हैं, वह सब आपको दे दिए जाएंगे। वैसे भगवान ना करे ऐसा हो, पर तब भी हम सारे नतीजे को ध्यान में रखकर आपको यह जानकारी भी दे देते हैं कि अगर सब्सक्राइबर की यानी जिसने पेंशन में अप्लाइ किया है उसकी 60 साल से पहले ही डेथ हो जाती है। उसके स्पाउस के पास दो ऑप्शन होंगे या तो उसका स्पाउस वो अकाउंट कंटिन्यू करवा सकता है या तो वो ये अकाउंट बंद करवा सकता है और उसको सारा पैसा जितना अभी तक जमा हुआ है वह दे दिया जाएगा।
एक और सवाल आ जाता है कि अगर स्पाउस का भी पहले से ही एपीवाई अकाउंट हो तो तो भी स्पाउस का उनके पार्टनर के नाम से अकाउंट कंटिन्यू कर दिया जाएगा। मतलब अब स्पाउस के दो अकाउंट होंगे।
3. Atal Pension Yojana Eligibility:
चलिए आप जानते हैं इसमें एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया क्या है? इसमें 18 से 40 साल के बीच के लोग अप्लाई कर सकते हैं जो अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं और जो टैक्स पेयर्स नहीं है वो ही इसमें अप्लाइ कर सकते हैं। इसमें सब्सक्राइबर्स के सेविंग अकाउंट से ऑटो डेबिट बेसिस पर मंथ्ली, क्वार्टरली या हाफ इयरली बेसिस पर पैसे काट लिए जाएंगे और उनके एपीवाई अकाउंट में डाल दिए जाएंगे। केवाईसी डॉक्यूमेंट्स भी आपके सेविंग बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस अकाउंट से ले लिया जाएगा।
आपको कितने पैसे कितने साल जमा करने पर कितने रुपए की पेंशन मिलेगी वो जानने के लिए आप दिए गए लिंक:– Link पर जब क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक टेबल खुल जाएगा जहाँ से आप ये सब जानकारी ले सकते हैं।
4. Atal Pension Yojana Delay Penalty:
अगर आप 18 साल की उम्र में जॉइन कर रहे हैं तो आपको मंथ्ली ₹42 से ₹210 तो पे करने ही होंगे। 1000 से 5000 तक की पेंशन पाने के लिए अगर आप मंथ्ली कॉन्ट्रिब्यूशन में थोड़ा डिले करेंगे तो आपके पैसे भी काटे जाएंगे, पर वह बहुत ही कम अमाउंट होगा।
जैसे अगर आप ₹100 का मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन करते हैं और उसमें डिले करते हैं तो आप पर ₹1 का फाइन लगेगा। ₹100 से ₹500 का कॉन्ट्रिब्यूशन करते हैं पर उसमें डिले हो जाता है तो आप पर ₹2 का मंथ्ली फाइन लगेगा। ₹500 से ₹1000 के बीच का कॉन्ट्रिब्यूशन करते हैं और अगर उसमें भी डिले होता है तो आप पर ₹5 का पेनल्टी लगेगा और ₹1000 से ऊपर का कॉन्ट्रिब्यूशन करते हैं और उसमें डिले हो जाता है तो आप पर ₹10 की पेनल्टी लगेंगी।
तो ये थी पेंशन योजना अगर आपका अभी भी कोई सवाल रह गया हो तो आप इनकी हेल्प लाइन नंबर 1800110069 पर कॉल कर सकते हैं या हमसे भी कॉमेंट्स एक्शन में सवाल पूछ सकते है। तो है ना यह मजेदार योजना ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read More:
5. Atal Pension Yojana Summary:
1. **अटल पेंशन योजना (APY) में ₹5000 तक की गारंटीड पेंशन है।**
2. **योजना 18 से 40 वर्ष के बीच लोगों के लिए बनाई गई है और उन्हें 60 साल की आयु पर मासिक पेंशन मिल सकती है।**
3. **आवेदक की मृत्यु होने पर, स्पाउस को भी गैरंटीड पेंशन मिलेगी।**
4. **रिटर्न ऑफ द पेंशन वेल्थ टू ध नॉमिनी ऑफ ध सब्सक्राइबर द्वारा मृत्यु के मामले में पैसा नॉमिनी को लौटाया जाएगा।**
5. **वॉलंटरी एग्जिट के तहत, सब्सक्राइबर 60 साल से पहले पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन उन्हें पूरे जमा किए गए पैसे मिलेंगे।**
6. **योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यकता है कि आवेदक 18 से 40 वर्ष के बीच का हो और वह अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करे।**
7. **सब्सक्राइबर की सेविंग बैंक या पोस्ट ऑफिस अकाउंट से मासिक कंट्रिब्यूशन होगा।**
8. **आवेदक की मासिक पेंशन राशि उनके कंट्रिब्यूशन पर निर्भर करती है, जिससे ₹1000 से ₹5000 तक की पेंशन मिल सकती है।**
9. **योजना में डिले पर फाइन लग सकती है, जो कंट्रिब्यूशन की राशि पर निर्भर करेगी।**
10. **आवेदन और अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 1800110069 पर कॉल करें या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं।**
6. Atal Pension Yojana FAQ:
**1. प्रश्न: अटल पेंशन योजना में कौन-कौन से लोग शामिल हो सकते हैं?**
उत्तर: योजना 18 से 40 वर्ष के बीच के लोगों के लिए है जो अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं और टैक्स पेयर्स नहीं हैं।
**2. प्रश्न: आवेदक की पेंशन राशि कैसे निर्धारित होती है?**
उत्तर: पेंशन राशि आवेदक के मासिक कंट्रिब्यूशन पर निर्भर करती है, जिससे ₹1000 से ₹5000 तक की पेंशन मिल सकती है।
**3. प्रश्न: योजना में डिले करने पर क्या पेनल्टी होती है?**
उत्तर: यदि कोई सब्सक्राइबर मासिक कंट्रिब्यूशन में डिले करता है, तो उसे निर्भर करता है, जिससे ₹1 से ₹10 की पेनल्टी लग सकती है।
**4. प्रश्न: योजना से पैसे निकालने के लिए कौन-कौन से ऑप्शन हैं?**
उत्तर: सब्सक्राइबर 60 साल से पहले अपने पैसे निकाल सकते हैं, लेकिन उन्हें पूरे जमा किए गए पैसे मिलेंगे और वॉलंटरी एग्जिट के लिए भी ऑप्शन है।
**5. प्रश्न: योजना के लिए आवेदन कैसे करें?**
उत्तर: आवेदक अपने सेविंग बैंक या पोस्ट ऑफिस अकाउंट से मासिक कंट्रिब्यूशन के साथ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
**6. प्रश्न: आवेदन से संबंधित किसी तकनीकी सहायता का स्रोत क्या है?**
उत्तर: हेल्प लाइन नंबर 1800110069 पर कॉल करके या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आप आवश्यकता के अनुसार सहायता प्राप्त कर सकते हैं।