Asin: कैसे बॉलीवुड के दो सुपरस्टार के कारण इनका टॉपर चल रहा करियर बर्बाद हुआ? एक ने इंडस्ट्री में बैन करवाया और दूसरे ने फिल्म इंडस्ट्री छुड़वाई ! Asin Biography.

Asin: 2000 के दशक में हिंदी फिल्मों में एंट्री करने वाली एक बेहद खूबसूरत और चुलबुली सी एक्ट्रेस।  इन्होंने साउथ से लेकर हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों दी जिससे इन्हें इंडस्ट्री में लेडी लक के नाम से बुलाया जाने लगा।   लेकिन क्या आप जानते हैं कि महज 15 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार बनने के बाद हिंदी फिल्मों में आमिर खान के साथ डेब्यू किया, जबकि इससे पहले यह अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ फिल्मों करने को रिजेक्ट कर चुकी थी। 

क्या आप मानेंगे की साउथ के हिट एक्ट्रेस होने के बावजूद भी इन्हें सलमान खान के कारण तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री में हमेशा के लिए बैन कर दिया गया? और क्या आप यकीन करेंगे की आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बिग बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम करने वाली इस एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार के चलते अचानक पीक पर चल रहे अपने करियर से सन्यास ले लिया और फिर किसी भी फ़िल्म में कभी काम नहीं किया?  तो कौन है ये एक्ट्रेस और क्या थी इन बातों की सच्चाई, बताएंगे इस खूबसूरत अदाकारा के बारे में और भी बहुत कुछ आप बने रहिये हमारे साथ।

नमस्कार, दोस्तों, रूपेहले पर्दे का चमकता सितारा बनने का ख्वाब लिए ना मालूम कितने लड़के लड़कियां हर साल मायानगरी मुंबई पहुंचते हैं। उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जिनको सफलता मिलती है। बाकी लाखों गुमनामी में कहीं खोकर रह जाते हैं, पर सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री के साथ ही बुलंदी पर पहुँच जाने और करोड़ों दिलों पर राज़ करने का मौका किस्मत वालों को ही मिलता है। और ऐसा ही मौका मिला था इस एक्ट्रेस को। इस अदाकारा ने साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी अक्टिंग का लोहा मनवाया।

Asin की शुरुआती जिंदगी:

Asin

आज हम बात कर रहे हैं गजनी की बेबाक और बिंदास किरदार कल्पना यानी एक्ट्रेस असिन की।  तो हम इनकी जिंदगी से जुड़ी बातों की चर्चा करें। उससे पहले चलिए जानते हैं कौन है असिन और इनका फिल्मों में कैसे आना हुआ था Asin का जन्म 26 ऑक्टोबर 1985 को केरल के कोच्चि में एक कैथलिक परिवार में हुआ था। इनके पापा का नाम जोसेफ थोट्टू मकल था। जो एक सी बी आई ऑफिसर थे और इनकी माँ का नाम सेलन था जो एक सर्जन थी।

Asin की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो इन्होंने एल के जी से दसवीं तक की पढ़ाई नेवल पब्लिक स्कूल से की और इसके बाद बारहवीं की पढ़ाई के लिए सेंट टेरेसा स्कूल में अडमिशन लिया और फिर सेंट टेरेसा कॉलेज से ही इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया। असिन एक ब्रिलियंट स्टूडेंट होने के साथ साथ एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी रही।

Asin की लैंग्वेजेज पर भी बहुत अच्छी पकड़ थी और इन्होंने धीरे धीरे मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिन्दी, इंग्लिश, फ़्रेंच सभी भाषाओं में महारथ हासिल कर ली। कॉलेज के दिनों से ही Asin ने मोडलिंग की शुरुआत भी कर दी और इनके करियर की पहली ऐड फ़िल्म बी पी एल मोबाइल की इन्हें मिली। हालांकि बाद में ये कई ब्रांड्स की एम्बेसेडर भी बने जैसे एवान, मिरिंडा, कोलगेट, तनिश्क, बिग बाजार, पैरासूट, लक्स आदि।     

असिन की फिल्मों की शुरुआत:

Asin
Asin

इसके बाद इन्होंने साल 2001 में महज 15 साल की उम्र में मलयालम फ़िल्म नरेंद्रन माकन जय कान्तनवका से अक्टिंग के फील्ड में डेब्यूट किया। इसके बाद इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और वापस आकर रवि तेजा के 7 साल 2003 में अम्मा नम्मा और तमिल अम्माई नाम की फ़िल्म की।  इस फ़िल्म को दर्शकों ने बहुत अच्छा रिस्पांस दिया और असिन को भी पसंद किया गया। इसके बाद असिन ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक कई हिट फिल्मों देती रही। उनमें से कुछ फिल्मों रही लक्ष्मी नरसिम्हा, चक्रम, शिवकाशी, अन्ना वरम, गजनी, दशावतारम आदि।

इन्होंने साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी सुपर स्टार्स के साथ काम किया, जिनमें से प्रमुख रहे रवि तेजा, नागार्जुन, कमल हसन, वेंकटेश और प्रभासादी। असिन जिन फिल्मों में काम कर रही थी वो लगभग सभी हिट हो रही थी और साथ ही इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी एक से बढ़कर एक रहता था।

इसी को देखते हुए लोगो ने ये तक कहना शुरू कर दिया की असिन जिन फिल्मों में होती हैं वो सुपरहिट रहती हैं और असिन का लेडी लक इन फिल्मों के हिट होने में काम करता हैं। साउथ इंडियन सिनेमा में असिन का सिक्का जमने के बाद इन्हें बॉलीवुड से भी कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे, लेकिन ये उस समय साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की सुपर स्टार थी तो ऐसे ही कोई फ़िल्म साइन करना नहीं चाहती थी इसलिए तब इन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट भी कर दिया। ये फिल्मों थी दिल्ली सिक्स, बचना एह हसीनो और दे दना दन आदि।

असिन को फिल्म गजनी में रोल कैसे मिला:

Asin
Asin

इसी दौरान आमिर खान ने साउथ फ़िल्म गजनी के राइट्स खरीदे और खुद इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में रहते हुए अपने ऑपोजिट एक एक्ट्रेस की तलाश करने लगे। इसी दौरान उन्होंने साउथ के फ़िल्म गजनी देखी और इस फ़िल्म में जब असिन की परफॉरमेंस को देखा तो बहुत प्रभावित हुए। फिर आमिर ने डिसाईड किया कि इस फ़िल्म के हिंदी वर्जन में भी वह कल्पना के किरदार के लिए इसी लड़की यानी Asin को ही लेंगे।

आमिर ने असिन को कॉल किया और बस इतना पूछा कि तुम्हें हिंदी आती है। असिन ने कहा हाँ और बस इतना सुनते ही आमिर ने कहा तुम मेरी हिंदी फ़िल्म गजनी में कल्पना का किरदार कर रही हो। Asin मना क्या करती, उन्हें तो आमिर के फ़ोन से ही काफी हैरानी हुई। इस तरह साल 2008 में आई फ़िल्म गजनी से इन्होंने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया। 

अपनी पहली फ़िल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम कर असिन बॉलीवुड में छा गई।  इस फ़िल्म में इनकी खूबसूरती के साथ साथ अक्टिंग को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके लिए इन्हें फ़िल्म फेयर की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड का नॉमिनेशन भी मिला और स्टार डेब्यू ऑफ़ दी एयर का अवार्ड मिला। 

असिन को बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलने लगा:

Asin
Asin

इसके बाद असिन साल 2009 में आई फ़िल्म लंडन ड्रीम्स में सलमान खान और अजय देवगन के साथ नजर आईं। फ़िल्म में इन्होंने एक साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभाया, जिससे दर्शकों और क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया। मुझे लगा। इसके बाद असिन साल 2011 में फ़िल्म रेडी में एक बार फिर बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के साथ नजर आईं।  फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों ने सलमान और असिन की केमिस्ट्री को भी बहुत पसंद किया।

साथ ही फ़िल्म भारत में बॉलीवुड इतिहास की एक बिलियन कमाई करने वाली फिफ्थ फ़िल्म बन गई।   इसके बाद असिन अगले साल 2012 में बेक टु बेक तीन फिल्मों में नजर आईं।  जिनमें से दो फिल्मों हाउसहोल्ड 2 और खिलाड़ी 786 में यह बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के साथ नजर आईं। और एक फ़िल्म बोल बच्चन में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ काम किया।  इन फिल्मों में काम करने के बाद असिन 3 साल बाद दर्शकों को साल 2015 में आई फ़िल्म ओल इज़ वेल में नज़र आई। 

असिन से जुड़ी कंट्रोवर्सी:

Asin
Asin

बात करें इनसे जुड़ी कुछ कंट्रोवर्सेस की तो इनके अफेयर्स की वजह से मीडिया में इनका नाम खूब उछला। जीस दौरान लंदन ड्रीम्स कर रही थी, उसी दौरान इनकी दोस्ती सलमान खान से हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान ने असिन को मुंबई में घर लेने में भी बहुत मदद की और उस दौरान दोनों की दोस्ती गहरी होती गई। जीस दौरान असिन की सलमान से दोस्ती चल रही थी। उसी दौरान यह एक ऐक्टर को डेट कर रही थी।

नील नितिन मुकेश के साथ इन्होंने पॉकेट मार नाम की फ़िल्म साइन की थी और इसी फ़िल्म के सिलसिले में दोनों अक्सर मिला करते थे और बताते हैं कि तभी इन दोनों का रिश्ता भी गहरा होता चला गया और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस रिलेशनशिप में आने से पहले असिन ने नील से ये साफ कर दिया था कि वो इसके बारे में मीडिया से कभी कुछ नहीं कहेंगे। यही वजह रही कि दोनों ने एक दूसरे को डेट तो किया लेकिन मीडिया में कभी भी अपने रिलेशन के बारे में कुछ भी एक्सेप्ट नहीं किया।

इसी दौरान असिन बॉलीवुड में तेजी से ग्रो कर रही थी और बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स साइन कर रही थी। सलमान खान के साथ एक फ़िल्म फ्लॉप होने के बाद भी ये उनके साथ रेडी फ़िल्म कर रही थी और ऐसे में असिन को अक्सर बड़ी बड़ी पार्टियों में सलमान खान के साथ देखा जाता था। और यही वो समय था जब इन दोनों की नजदीकियों से नील नितिन मुकेश को बहुत तकलीफ होने लगी। नील अप्सेट थे की असिन को सलमान की इतनी पार्टियों में नहीं जाना चाहिए और ये अपने आप को साइड लाइन फील करने लगे।

धीरे धीरे इन दोनों के बीच प्रोब्लम्स शुरू हो गई, लेकिन असिन ने नील की कोई भी बात नहीं सुनी और एक समय ऐसा भी आया जब इन्होंने तंग आकर नील के फ़ोन उठाने भी बंद कर दिए। इसके बाद नील ने मीडिया में आकर एक बयान दिया और कहा, मैं एक रिलेशनशिप में था। इसमें मेरी जो पार्टनर थी, उसने मुझसे झूठ बोला।

मुझे चीट किया उसने और उसकी फैम्ली ने हमारा इस्तेमाल किया। नील ने मीडिया में Asin का नाम तो नहीं लिया लेकिन ऐसा कुछ कहा जिससे क्लियर हो गया कि ये असिन की ही बात कर रहे हैं। नील ने कहा कि उस लड़की का नाम लेना भी एक सीन है यानी कि पाप है। Asin इस दौरान अपने करियर के उस स्टेज पर थी कि इन्हें इस ब्रेक अप का कोई खास फर्क नहीं पड़ा।

असिन के साथ हुई एक और बड़ी कंट्रोवर्सी:

Asin
Asin

बात करें इनसे जुड़ी एक और कंट्रोवर्सी की तो जिन दिनों ये रेडी फ़िल्म में काम कर रही थी। ये तब का मामला है। इस फ़िल्म की शूटिंग मॉरीशस में होनी थी, लेकिन सलमान को श्रीलंका इतना पसंद आया कि उन्होंने फ़िल्म के शूटिंग को मॉरिशस से कैंसिल करके श्रीलंका में शूट करना स्टार्ट कर दिया। जीस वक्त Asin और सलमान श्रीलंका में फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे। तब इन दोनों ने वहाँ के लोगों के लिए कुछ सोशल काम भी किए।

और तो और जब आईफा अवार्ड वहाँ रखा गया। तो Asin इस अवार्ड सेरेमनी को अटेंड करने श्री लंका भी गई और इसी वजह से असिन को साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की तमिल इंडस्ट्री ने बैन कर दिया। क्योंकि तमिलियन और श्रीलंका के बीच में हमेशा से टेंशन रही है और ऐसे में असिन जो तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार थी, इनका श्रीलंका जाना और वहाँ के लोगों से फ्रेंड्ली होना तमिलियन को पसंद नहीं आया और आइफा अवार्ड्स के समय तो कई तमिलियन पोलिटिकल पार्टीस ने ये तक कह दिया कि जो लोग इसे अटेंड करने वहाँ जाएंगे उन्हें बायकोट किया जाएगा।

और उनके साथ तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री कभी काम नहीं करेगी। इस सबके बावजूद असिन वहाँ गई। वहाँ हॉस्पिटल में बच्चों का ट्रीटमेंट करवाया और कई सोशल वर्क्स से भी जुड़ी रहीं। तो कावलन नाम की वो आखिरी फ़िल्म थी जो असिन ने तमिल में की थी और इसके बाद इन्हें कभी भी वहाँ काम नहीं मिला।

असिन ने अचानक फिल्मों से संन्यास ले लिया:

Asin

चलिए हम जानते हैं कि इन्होंने अचानक फिल्मों से ही सन्यास क्यों ले लिया? तो हुआ यूं कि हाउसफुल टू के प्रमोशन इवेंट के लिए जब असिन पूरी टीम के साथ जा रही थी तभी इनकी मुलाकात राहुल शर्मा नाम के एक शख्स से हुई। जो एक बिजनेसमैन थे और माइक्रोमैक्स कंपनी के को फाउंडर भी। उनकी कुल संपत्ति ₹1300 करोड़ बताई जाती है। असिन जब अक्षय कुमार और पूरे टीम मेंबर्स के साथ प्राइवेट जेट से जा रही थी तब अक्षय ने राहुल शर्मा से इनकी मुलाकात करवाई।

दरअसल राहुल अक्षय के करीबी दोस्त थे और वो प्राइवेट जेट भी उनका ही था। तब असिन को राहुल के बारे में पता नहीं था और अक्षय पूरे रास्ते दोनों को टीज़ करते रहे की ये दोनों साथ में अच्छे दिखते हैं और इन्हें एक दूसरे को डेट करना चाहिए। लेकिन असिन ने इस पर कोई खास रिस्पांस नहीं दिया। लेकिन जब असिन को बाद में राहुल के बारे में पता चला तो वो हैरान रह गई। राहुल की सादगी पर असिन मरमीटी दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया।

बातचीत होने लगी और फिर ये दोस्ती शादी की मंजिल तक जा पहुंची। साल 2016 में असिन ने राहुल से शादी कर ली और इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। इसलिए इनकी आखरी फ़िल्म ओल इस वेल थी जो साल 2015 में रिलीज़ हुई थी। असिन ने साल 2017 में एक बेटी को जन्म दिया और उसे एक खास नाम दिया अरिंड राइन।

दरअसल ये नाम असिन और राहुल का नाम जोड़ कर रखा गया था। असिन ने अपनी बेटी को कोई सरनेम नहीं दिया क्योंकि ये अपनी बेटी को पूरी तरह से आजाद देखना चाहती थी। फिर चाहे वो कोई धर्म जाती या जेंडर ही क्यों ना हो। असिन ने हाल ही में बेटी का बर्थडे पेरिस में सेलिब्रेट किया। बीच में खबरें आई थी कि असिन और राहुल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा, लेकिन इन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। असिन फिलहाल अपनी फैम्ली लाइफ में बीज़ी हैं और मुंबई में अपनी बेटी और पति के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।

दोस्तों आपको क्या लगता है? क्या असिन को फिल्मों में एक बार फिर से वापसी करनी चाहिए और अपनी कला को और विस्तार देना चाहिए? अगर आप इनके काम को पसंद करते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएगा। तो दोस्तों, आज के ब्लोग में फिलहाल के लिए बस इतना ही असिन की कौन सी फ़िल्म या कौन सा गाना आपको सबसे ज्यादा पसंद है? कमेंट सेक्शन में लिख कर ये भी जरूर बताएगा। अगले ब्लॉग में ऐसी ही किसी और कहानी के साथ आपसे होगी मुलाकात। नमस्कार।

अन्य खबरें: 

सचिन पिलगांवकर: क्यों इस अभिनेता के लिए नेशनल अवार्ड कैटेगरी में नए अवार्ड की शुरुआत करनी पड़ी? कैसे धोती गमछा वाले इस एक्टर ने सूट बूट वाले हीरो को कड़ी टक्कर दी? Sachin Pilgaonkar Biography.

Leave a Comment