AI Tools: सब काम हो गया है आसान, वेबसाइट बनानी हो, थंबनेल बनाना हो, कोई अच्छा मेल लिखना हो, सब कुछ आसान है और सब कुछ आप अकेले ही कुछ ही देर में कर सकते हैं।
AI Tools आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे पांच टूल्स के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप मार्केट में हाइ डिमान्डिंग जॉब्स के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। जॉब छोड़िए आप खुद का कोई काम शुरू कर पाएंगे और खूब पैसे कमा पाएंगे।
हम आपको पहले ही बता देते है की सिर्फ इन टूल्स का इस्तेमाल करके आपके पास पैसे नहीं आएँगे। ये टूल्स आपका काम आसान कर देंगे। थोड़ा काम आपको खुद भी करना पड़ेगा। जैसे ऐसे क्लाइंट्स ढूंढे जिसको इस काम की जरूरत हो। तो चलिए अब शुरू करते हैं इस ब्लॉग के पहले एआइ टूल AI tool टूल्स से।
10web.io & Durable.com टूल्स
पहले अगर आपको कोई वेबसाइट बनानी होती थी तो आपको बहुत दिन लग जाते थे। और तो और कुछ खास स्किल्स का भी आना आपको जरूरी होता था, जैसे बहुत सी कोडिंग लैंग्वेजेस आना, फिर साइट को डिजाइन करना, फिर सभी डिज़ाइन्स को कोड लैंग्वेज में मैन्युअली लिखना। और तो और वेबसाइट बनाने में बहुत पैसा और समय भी लग जाता था, पर अब और नहीं।
10web.io & Durable.com जैसी साइट्स के जरिये आप बना सकते हैं कैसी भी वेबसाइट, वो भी चुटकियों में आपको कुछ ही मिनटों में सुन्दर सी अच्छे से काम करने वाली और आपके आइडिया को पूरी तरह रिप्रजेंट करने वाली वेबसाइट मिल जाएगी। इन टूल्स उसको बेसिक इन्स्ट्रक्शन्स देना, अपने बिज़नेस से रिलेटेड कुछ बेसिक सवालों के जवाब दीजिये, अच्छी सी इमेज सिलैक्ट कीजिये और थोड़ी देर में आपको मिल जाएगी आपकी मनपसंदीदा वेबसाइट। आप ऐसे वेबसाइट्स बना के वेबसाइट बनाने वाले फ्रीलान्सर को, आसानी से टक्कर दे सकते हैं, अपना काम जल्दी से एक लाइन तक पहुंचा सकते हैं और लाखों ये कमा सकते हैं|
CHAT GPT AI Writer टूल्स
अगला एआई टूल्स इस ब्लॉग का है CHAT GPT AI Writer CHAT GPT टूल्स के बारे में है तो आप सबने सुना ही होगा। इन फैक्ट इस्तेमाल भी किया होगा CHAT GPT AI Writer टूल्स में क्या अलग है ये बताते हैं। आपको सपोज़ कीजिए जब आपको कोई मेन लिखना होता है तब आप पहले खोलेंगे और उसे इन्स्ट्रक्शन देंगे, वो लिखेगा फिर आप उसे कॉपी पेस्ट करेंगे, वगैरह वगैरह। हालांकि ये भी बहुत आसान है पर थोड़ा समय तो इसमें भी लगता ही है। आपका इतना भी समय ना लगे इसके लिए आया है CHAT GPT AI Writer टूल्स।
चलिए इसका थोड़ा डेमो देखते है। जैसे मानिये कोई मेल आया है और आपको उसका अच्छा सा रिप्लाइ देना है, तो आप बस शोर्ट में CHAT GPT AI Writer टूल्स को बता दीजिये की आप क्या लिखना चाहते हैं? वो खुद ब खुद सही ग्रामर और सही टोन के साथ आपका रिप्लाइ टाइप कर देगा।
TIDIO टूल्स
अब बारी आती है TIDIO टूल्स की आपने अक्सर देखा होगा किसी भी कंपनी की साइट पर आपको साइड में एक चैटबॉट मिल जाता है। जो आपसे सवाल पूछता है हाउ में आई हेल्प यू? जहाँ आप अपनी सारी क्वेरीज पूछ सकते हैं, जेनरली उसे लोगों को ऑपरेट कर रहे होते हैं या कोई एआई चैट बॉट होता है? अब इन दोनों ही चीज़ में बहुत खर्चा आता है। आप TIDIO की हेल्प से अपने कस्टमर्स को कमाल की कस्टमर सपोर्ट सर्विस प्रोवाइड करा सकते है। TIDIO टूल्स आपके कस्टमर्स के ऑलमोस्ट 70% क्वेश्चन्स का जवाब खुद ही दे देता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि भाई TIDIO टूल्स को कैसे पता है की हमारा प्रॉडक्ट क्या है? उसे कैसे पता कस्टमर्स के सवालों के जवाब तो ये AI TOOL कस्टमर्स के सभी पिछले प्रश्न का रिकॉर्ड बना लेता है और उन सभी सवालों के जवाब ये अनुसार पहले ही निकाल लेता है और जो सवाल नए होते हैं उन्हें ये ह्यूमन सपोर्ट की तरफ रीडायरेक्ट कर देता है। इससे आपके कस्टमर सर्विस वाले ज्यादा कस्टमर्स को सपोर्ट कर पाएंगे। आपको एम्प्लॉईस कम रखने पड़ेंगे। और हाँ, आपके कस्टमर्स खुश रहेंगे और सेल्स बढ जाएंगे।
DocuAsk टूल्स
अगले AI TOOLS टूल्स का इस्तेमाल एग्जाम से पहले कोई मोटी किताब को पढ़ने में या किसी मीटिंग से पहले किसी लंबे डॉक्यूमेंट को पढ़ने में किसी रिसर्च पेपर को पढ़ने में भी किया जा सकता है और ये AI TOOL टूल्स है DocuAsk, टूल्स इसमें आप कोई भी कितना भी लंबा डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिए और फिर उसकी समरी आप इसी टूल से ले सकते हैं। और तो और सिर्फ समरी ही नहीं, आप इससे फॉलो आप सवाल भी पूछ सकते हैं। ये Tool टूल्स उन डॉक्यूमेंट्स का deep yet brief analysis आपको देता है।
Beathovan.AI टूल्स
आखरी TOOL टूल्स इस ब्लॉग का Beathovan.AI, इस टूल्स से आपको मिलता है रॉयल्टी फ्री म्यूसिक। आप इस Tool टूल्स की मदद से अपनी मर्जी का म्यूसिक जेनरेट कर सकते हैं और ये सब कुछ हो सकता है कुछ ही देर में, दिनों या महीनों में नहीं बल्कि कुछ ही देर में, आप अपनी विडीओ सिलैक्ट कीजिये, उसे एडिट कीजिये, ट्रैक ऑप्शन्स चुनिये, जॉनर चूज कीजिये, उसकी वॉल्यूम वगैरह थोड़ी एडिट कर दीजिये, फिर मूड सेलेक्ट कीजिए और लास्ट में कंपोस्ट कर दीजिये और बन गया आपका अपना म्यूसिक। अब आप इसे अपने यूट्यूब चैनल का म्यूसिक बना सकते हैं या कहीं भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो ये थे आज की ब्लॉग के पांच बेहतरीन AI TOOLS टूल्स, जिनका इस्तेमाल करके आपका काम होगा आसान और साथ ही मार्केट में आपकी डिमांड भी बहुत बढ़ जाएगी। आपको लग रहा होगा की ये टूल्स इस्तेमाल करने में बहुत मुश्किल होंगे। पर जब तक आप करेंगे नहीं तब तक आप जानेंगे नहीं, तो आजकल दुनिया में बहुत कुछ है जाईये इस टेक्नोलॉजी की दुनिया को एक्स्प्लोर कीजिए। आज के लिए हमारी तरफ से इतना ही यह बेहतरीन ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Summaries About Tools टूल्स
1. 10web.io और Durable.com के साथ वेबसाइट बनाना हुआ आसान और तेजी से।
2. CHAT GPT AI Writer द्वारा स्वच्छ और ग्रामर-सही लेखन।
3. TIDIO के माध्यम से कस्टमर सपोर्ट को बेहतर बनाएं।
4. DocuAsk से लंबे डॉक्युमेंट की समरी और सवालों का जवाब प्राप्त करें।
5. Beathovan.AI से रॉयल्टी-फ्री म्यूजिक तैयार करें बिना किसी समय की बर्बादी के साथ।
6. वेबसाइट डिज़ाइन और कोडिंग की जरूरत नहीं, 10web.io से सरलता से वेबसाइट बनाएं।
7. CHAT GPT AI Writer से अच्छे लेखन कौशल का इस्तेमाल करें बिना समय खोए।
8. TIDIO के चैटबॉट से कस्टमर्स को त्वरित और सहायक जवाब प्राप्त करें।
9. DocuAsk से लंबे डॉक्युमेंट्स का त्वरित सारांश और अधिग्रहण करें।
10. Beathovan.AI से अपनी वीडियोज़ के लिए रॉयल्टी-फ्री म्यूजिक स्वयं बनाएं।
अन्य खबरें पढ़िए:-
Top 5 Best Earning Apps । जो आपकी कमाई करने का एक अच्छा जरिया बन सकती है।