Realme 12 Pro+ 5G: इतनी प्राइस रेंज में ऐसा कैमरा मिलना मुश्किल है। Camera King Realme 12 Pro+ 5G Best Phone For Camera Lover.

दोस्तों और Realme अपना न्यू स्मार्ट फ़ोन Realme 12 Pro+ 5G को इंडियन मार्केट में 29 जनवरी को लॉन्च करने वाला है ये कन्फर्म हो चुका है और इंडियन ब्रांड वाले फ़ोन के कैमरा का कुछ और डिटेल्स बाहर निकल के आया है जो कि इस ब्लॉग में आपको बताएंगे की ये फ़ोन कैमरा में कितना बढ़िया होने वाला है।

जब आप इस फ़ोन के कैमरा से कोई फोटो क्लिक करेंगे या फिर जूम करके कोई फोटो क्लिक करेंगे या पोट्रेट शॉट्स लेंगे तो क्वालिटी कैसा आएगा? और बताएंगे कि ये फिर कितने प्राइस पे आपको मिलने वाला है? तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते हैं और बात करते हैं पूरे डिटेल्स में Realme 12 Pro+ 5G के बारे में।

SpecificationsDetails
Display6.72 inches, AMOLED, 120 Hz refresh rate, FHD+
resolution, curved, 392 ppi
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen 2
MemoryRAM: 12 GB, Storage: Up to 512 GB
CameraRear: 108 MP + 50 MP + 12 MP
Features: 120x Super Zoom, 64 MP periscope lens,
optical stabilization, LED flash, slow motion video
(240 fps)
Battery5100 mAh, Li-Polymer, fast charging
Operating SystemAndroid 14
Storage Variants8 GB RAM/128 GB storage and 8 GB RAM/256 GB storage
ColorsExplorer Red, Navigator Beige, Submarine Blue

Realme 12 Pro+ 5G Back Side Camera:

Realme 12 Pro+ 5G
Realme 12 Pro+ 5G

सबसे। पहले एक इम्पोर्टेन्ट बात आपको बता देते हैं। ये फ़ोन बैकसाइड से रोलेक्स वॉच डिजाइन के साथ आएगा। इसका बैक लेदर का होगा और एक बड़े से सर्कुलर राउंड में तीन कैमरा का सेट अप रहेगा और एक एलईडी फ्लैश रहेगा और कैमरा के पास सर्कुलर राउंड में जो रिंग दिया गया है ये मेटल का है या फिर प्लास्टिक का है ये भी पता नहीं चल पाया है।

वैसे मुझे लग रहा है कि ये प्लास्टिक का ही होगा क्योंकि अगर ये मेटल का होता तो कंपनी जरूर इसको हाइलाइट करती की इसमें मेटल का रिंग दिया गया है, लेकिन ऐसा कहीं पे भी मेन्शन नहीं किया गया है। तो इससे क्लिअर है की ये जो रिंग हैं ये प्लास्टिक का ही होने वाला है।

अब देखिये मेरा बात सही भी हो सकता है या फिर गलत भी हो सकता है लेकिन मुझे। जो लगा वो आपको हम बता दिए।

Realme 12 Pro+ 5G Front Side Camera:

Realme 12 Pro+ 5G
Realme 12 Pro+ 5G

वहीं फ़ोन फ्रंट साइड से कर्व् डिस्प्ले के साथ ही आएगा जो की सेंटर पर छोड़ वाला होगा। साइड का बेल्स और चीन भी नाममात्र का होगा। फ़ोन फ्रंट साइड से भी बढ़िया होगा। हैंड फीलिंग में भी फ़ोन अच्छा होगा। लुक में बहुत बढ़िया होने वाला है।

Realme 12 Pro+ 5G Rear Side Camera:

Realme 12 Pro+ 5G
Realme 12 Pro+ 5G

वहीं इस फ़ोन के कैमरा का बात कर रहे हैं जो कि इस फ़ोन का सबसे ज्यादा हाइलाइटिंग पार्ट रहने वाला है तो ये रिअर साइड से ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

जहाँ की मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, जो कि OIS के साथ आएगा और इसमें सोनी का IEMX 890 का सेंसर मिलेगा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट एंगल कैमरा मिलेगा और बताया जा रहा है कि इसमें भी सोनी का ही सेंसर होगा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस रहेगा, जो कि 3X Optical Zoom, 6X Los Less Zoom और 120X के Digital Zoom के साथ आएगा। सेल्फी में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा रहेगा।

देखिये फ़ोन कैमरा में बहुत बढ़िया होने वाला है। इस फ़ोन के कैमरा से पोट्रेट शॉट्स भी ना बहुत अच्छा आने वाला है, एकदम मस्त आने वाला है, और इस बार रियलमी कैमरा पे बहुत ज्यादा ध्यान दिया।

Realme 12 Pro+ 5G Performance:

Realme 12 Pro+ 5G
Realme 12 Pro+ 5G

बस ये फ़ोन ना थोड़ा सा परफॉर्मेन्स में पीछे रह जाएगा क्योंकि अगर ये फ़ोन एटलिस्ट मीडियाटेक के डाइमंड सिटी 8200 प्रोसेसर के साथ भी आता तो और ज्यादा अच्छा होता। तब ये फ़ोन परफॉरमेंस वाइज भी बहुत ज्यादा बढ़िया होता। फिर ये फ़ोन अपने सेगमेंट में सबको बहुत जबरदस्त टक्कर देता। लेकिन ये फ़ोन परफॉर्मेन्स में थोड़ा पीछे ही रहने वाला।

वैसे Realme 12 Pro+ 5G कैमरा लवर के लिए तो ये फ़ोन बेस्ट बनने ही वाला है।

Realme 12 Pro+ 5G Price:

Realme 12 Pro+ 5G
Realme 12 Pro+ 5G

वहीं इस फ़ोन के प्राइस क्या बात करे तो देखिये प्राइस को लेकर के जो अपडेट बाहर निकल के आ रहा है वह बताया जा रहा है। इसका प्राइस इंडियन मार्केट में अंडर ₹30,000 ही रहने वाला है। डिस्काउंट के बाद यह फ़ोन आपको अंडर ₹30,000 के प्राइस पे मिल जायेगा। अब अंडर ₹30,000 में कितना होगा ये बता पाना अभी मुश्किल है। वैसे जैसे कोई न्यू अपडेट आएगा तो तुरंत आपको जानकारी देंगे।

वैसे दोस्तों इस ब्लॉग में इतना ही जो भी न्यू डिटेल्स आया था Realme 12 Pro+ 5G से रिलेटेड वो सारा डिटेल्स आपको बता दिया। और जानकारी के लिए देखते रहे हैं हमारा ब्लॉग yo1yowin.com पर।

Read More:

Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus Detailed Good Review: दोनों फोन में से कौन सा फोन सबसे बेहतर है?

Realme 12 Pro+ 5G Summary:

Realme 12 Pro Series

1. Realme 12 Pro+ 5G इंडियन मार्केट में 29 जनवरी को लॉन्च हो रहा है।

2. फोन के बैकसाइड पर रोलेक्स वॉच डिजाइन और तीन कैमरा सेटअप होगा।

3. रियर साइड के कैमरा में 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा व्हाइट एंगल, और 64MP पेरिस्कोप लेंस होंगे।

4. सेल्फी कैमरा में 32MP सेंसर शामिल है।

5. फोन की डिजाइन में फ्रंट साइड पर कर्व् डिस्प्ले होगा और हैंड फीलिंग में भी अच्छा होगा।

6. कैमरा में OIS, 3X Optical Zoom, 6X Los Less Zoom, और 120X Digital Zoom होगा।

7. Realme 12 Pro+ 5G का कैमरा पोट्रेट शॉट्स के लिए भी उत्कृष्ट है।

8. फोन में एटलिस्ट मीडियाटेक के डाइमंड सिटी 8200 प्रोसेसर होता तो ज्यादा अच्छा होता है।

9. इसकी कीमत इंडियन मार्केट में ₹30,000 के अंदर रहने वाली है।

Realme 12 Pro+ 5G – पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):

1. **Realme 12 Pro+ 5G कब लॉन्च हो रहा है?**
   – *इंडियन मार्केट में, फोन 29 जनवरी को लॉन्च होगा।*

2. **फोन की कैमरा मेगापिक्सल क्या हैं?**
   – *रियर साइड के मेन कैमरा में 50MP, फ्रंट साइड में 32MP सेल्फी कैमरा है।*

3. **Realme 12 Pro+ 5G की कीमत क्या है?**
   – *फोन की कीमत ₹30,000 के अंडर होने की उम्मीद है।*

4. **कैमरा में कौन-कौन से फीचर्स हैं?**
   – *कैमरा में OIS, 3X Optical Zoom, 6X Los Less Zoom, और 120X Digital Zoom जैसे फीचर्स शामिल हैं।*

5. **फोन की डिजाइन कैसी है?**
   – *फ्रंट साइड पर कर्व् डिस्प्ले और रोलेक्स वॉच डिजाइन वाला फोन है।*

6. **Realme 12 Pro+ 5G के कैमरा कितने प्रकार के हैं?**
   – *फोन में रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP, 8MP, और 64MP कैमरा हैं।*

7. **क्या फोन में रियर साइड पर LED फ्लैश है?**
   – *हां, फोन के रियर साइड पर एक एलईडी फ्लैश है।*

8. **Realme 12 Pro+ 5G के साथ कौन-कौन से सेंसर्स हैं?**
   – *मेन कैमरा में सोनी का IEMX 890 सेंसर है और फ्रंट साइड में भी सोनी सेंसर है।* 

1 thought on “Realme 12 Pro+ 5G: इतनी प्राइस रेंज में ऐसा कैमरा मिलना मुश्किल है। Camera King Realme 12 Pro+ 5G Best Phone For Camera Lover.”

Leave a Comment