Realme 12 Pro+ Official Launch Date, Price & Specifications Good Review. कैसा है यह फोन और क्या-क्या है इसमें फीचर? आइए जानते हैं।

Realme 12 Pro+: रियलमे की नम्बर ऑफ सिरीज़ काफी ज्यादा पॉपुलर सीरीज मानी जाती है। इसके पीछे का रीज़न कम से कम प्राइस में अच्छे फीचर्स ऑफर करना।

31 जनवरी या तो उसके आसपास Realme 12 सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। Realme 12 Pro & Realme 12 Pro Plus इन दोनों फ़ोन के अंदर चार चीजों पर सबसे ज्यादा फोकस किया जायेगा। नंबर 1 लुक और डिजाइन, कैमरा क्वालिटी, बेस्ट मल्टीमीडिया एक्सपिरियंस ओर फाइनली बडी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सारी चीज़े मैं आपके साथ शेयर करता हूँ।   

Realme 12 Pro+ Feature & Specification Table:

FeatureSpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn-display
Display
Type6.73-inch AMOLED
Resolution1080 x 2412 pixels
Pixel Density393 ppi
Features2160Hz UHF Dimming, Sunlight Screen, 120Hz Refresh
DCI-P3 100%, 480Hz Touch Sampling Rate
ProtectionCorning Gorilla Glass
Camera
Rear Camera200MP + 64MP + 2MP, OIS
Video Recording4K @ 30fps
Front Camera32MP, Sony IMX890
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7s Gen2
ProcessorOcta-core
RAM8GB + 8GB virtual
Inbuilt Memory256GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000mAh
ChargingSUPERVOOC, Reverse Charging
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo
Water ResistanceNot Water Proof
Realme 12 Pro+

Realme 12 Pro Plus Look:

Realme 12 Pro+
Realme 12 Pro+

इन दोनों फ़ोन का जो लुक है वो काफी हद तक Realme GT 5 Pro से इन्स्पाइअर्ड है। रिअर साइड पर लेदर टाइप की डिजाइन क्रिएट की गई है, जो दिखने में कूल हैं।

सर्कुलर शेप में ट्रिपल कैमरास की प्लेसमेंट की गई है और रोलेक्स ब्रैंड के साथ इन्होंने कुछ पार्टनरशिप भी की है।

मुझे पर्सनली ये जो कलर है सबमरीन ब्लू वो दिखने में काफी अच्छा लगा। आपको इस फ़ोन का लुक कैसा लगा? नीचे कॉमन सेक्शन में बता सकते हैं।

Realme 12 Pro Plus Display:

Realme 12 Pro Plus
Realme 12 Pro Plus

डिस्प्ले पर नजर करें तो कम से कम प्राइस में Curve डिस्प्ले ऑफर करना? ये जो ट्रेंड था वो रियलमी ने  स्टार्ट किया था।

Realme 12 Pro & Realme 12 Pro Plus में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी और 120 हर्ट्स के रिफ्रेश रेट। मेरे हिसाब से Realme 12 Pro में फ्लैट अमोलेड डिस्प्ले होगी। जबकि Curve अमोलेड डिस्प्ले ऑफर की जाएगी।

Realme 12 Pro तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा 8128, 8256 और 12256 जब की Realme 12 Pro Plus भी तीन वेरिएंट के साथ ही लॉन्च होगा। 8128 8256 और 12256

Realme 12 Pro Plus Performance:

Realme 12 Pro Plus
Realme 12 Pro Plus

परफॉर्मेंस की ओर नजर करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन एस जैन 2 प्रोसेसर ऑफर किया जाएगा। जबकि Realme 12 Pro में लीग्स की मानें तो क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जैन 1 चिपसेट ऑफर किया जाएगा। दोनों ही फ़ोन आउट ऑफ द बॉक्स ऐंड्रॉयड 14 पर होंगे।

बैटरी कैपेसिटी की नजर करें तो 5000 एमएएच की बैटरी होगी और 80 वोट की फास्ट चार्जिंग।

Realme 12 Pro+ Camera:

Realme 12 Pro Plus
Realme 12 Pro Plus

फोन का जो सबसे हाइलाइट फीचर होने वाला है वो है केमेरा, रिअर साइड पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल प्लेन्स है और सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस। अब पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस क्या है? वो मैं आपको अभी बताता हूँ और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।

2024 में मोस्ट ऑफ मिड रेंज और फ्लैगशिप सभी स्मार्टफोन में टेलीफोटो लैंस और पेरिस्कोप लेंस ये दो सेंसर देखने को मिलेंगे। अब ये जो दो सेन्सर है उनका काम क्या है? किस कंडीशन में ये सेन्सर यूज़ होते हैं? रियल लाइफ एग्जाम्पल के साथ समझने की कोशिश करते है।

जीतने भी फोटोग्राफर होते हैं। वो क्रिकेट मैच में काफी कमाल की फोटो क्लिक करते हैं। आपको पता ही होगा जबकि वो प्लेयर के पास भी नहीं होते है। ग्राउंड से बाहर दूरी पर किसी कोने में बैठ के काफी कमाल की बेहतरीन फोटो कैप्चर करते हैं। फोटो की डिटेलिंग भी अच्छी होती है। बैकग्राउंड में जो बूके इफेक्ट होता है वो भी अच्छा होता है तो ये सारी चीजें कैसे पॉसिबल हो पाती है!

टेलीफोटो लैंस और पेरिस्कोप की वजह से ये सारी चीज़े पॉसिबल हो पाती है। टेलीफोटो लैंस का जो काम है दूर की चीजों को ज़ूम करना, उसे पास लाना और फिर फोटो कैप्चर करना, जिसकी वजह से जो ऑब्जेक्ट है वो बहुत ही अच्छा देखने को मिलता है। किसी के साथ बैकग्राउंड बुके इफेक्ट भी काफी बेहतरीन होता है। उम्मीद है आप समझ गए होंगे टेलीफोटो लैंस का यूज़ क्या है? दूर की चीजों को ज़ूम करके फोटो कैप्चर करना।

अब पेरिस्कोप लेंस भी काफी हद तक टेलीफोटो लैंस से मिलता जुलता है, लेकिन ऐडवान्स है क्योंकि पेरिस्कोप में आपको ज्यादा ज़ूमिन करने का ऑप्शन मिलता है। यानी की दूर की चीजों को और भी क्लिअर तरीके से करीब लाके अब फोटो कैप्चर कर सकते हैं।

Realme 12 Pro+ Price:

Realme 12 Pro Plus
Realme 12 Pro Plus

प्राइस की बात करें तो Realme 12 Pro की प्राइस 21 से 25,000 के बीच में होगी, जब की Realme 12 Pro Plus की प्राइस 28 से 30,000 के बीच में होगी।

बाकी आप बताइए क्या आप सिरीज़ के लिए एक्साइटेड हैं या नहीं? और कॉम्पिटिशन को देखते हुए रियलमी को 12 सिरीज़ को किस प्राइस पॉइंट पर लॉन्च करना चाहिए? नीचे कॉमन सेक्शन में जरूर से बताइए, क्योंकि आपकी वैल्युएबल फीडबैक बहुत ही ज्यादा मैटर करती है। मैं आपका इंतज़ार करूँगा नेक्स्ट ब्लॉग में तब तक के लिए अपना ख्याल रखें।

Realme 12 Pro+ Summary:

Realme 12 Pro

– Realme 12 Pro Plus का ऑफिशियल लॉन्च डेट 31 जनवरी के आसपास है।

– इसकी कीमत की बात करें तो Realme 12 Pro की प्राइस 21 से 25,000 के बीच में होगी, जबकि Realme 12 Pro Plus की प्राइस 28 से 30,000 के बीच में होगी।

– Realme 12 Pro Plus में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी और 120 हर्ट्स के रिफ्रेश रेट के साथ।

– फोन का डिजाइन Realme GT 5 Pro से इंस्पाइर्ड है और रियर साइड पर लेदर टाइप की डिजाइन है।

– Realme 12 Pro Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन एस जैन 2 प्रोसेसर होगा।

– Realme 12 Pro में फ्लैट अमोलेड डिस्प्ले होगी, जबकि Realme 12 Pro Plus में Curve अमोलेड डिस्प्ले होगी।

– Realme 12 Pro Plus का रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस के साथ है।

– फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।

– Realme 12 Pro+ में 5000 एमएएच की बैटरी होगी और 80 वोल्ट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी।

– Realme 12 Pro सिरीज की एक्साइटेड रिस्पॉन्स और प्राइस पॉइंट पर लॉन्च करने के लिए व्यापक फीडबैक की आवश्यकता है।

Realme 12 Pro+ FAQ:

1. **Realme 12 Pro+ कब लॉन्च होगा?**
   – Realme 12 Pro+ का लॉन्च 31 जनवरी के आसपास है।

2. **Realme 12 Pro+ की कीमत क्या होगी?**
   – Realme 12 Pro की कीमत 21 से 25,000 के बीच होगी, जबकि Realme 12 Pro+ की कीमत 28 से 30,000 के बीच होगी।

3. **Realme 12 Pro+ के डिज़ाइन में कौन-कौन से फीचर्स हैं?**
   – Realme 12 Pro+ का डिज़ाइन Realme GT 5 Pro से इंस्पाइर्ड है और रियर साइड पर लेदर टाइप की डिज़ाइन है।

4. **Realme 12 Pro+ का कैमरा सेटअप कैसा है?**
   – Realme 12 Pro+ के रियर कैमरा में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस हैं।

5. **Realme 12 Pro+ में कौन-कौन से वेरिएंट्स होंगे?**
   – Realme 12 Pro+ तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च होगा – 8128, 8256, और 12256।

6. **Realme 12 Pro+ की डिस्प्ले कैसी होगी?**
   – Realme 12 Pro+ में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी और 120 हर्ट्स के रिफ्रेश रेट के साथ।

7. **Realme 12 Pro+ में कौन-कौन से प्रोसेसर होंगे?**
   – Realme 12 Pro+ में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन एस जैन 2 प्रोसेसर होगा।

8. **Realme 12 Pro+ की बैटरी कैसी होगी?**
   – Realme 12 Pro+ में 5000 एमएएच की बैटरी होगी और 80 वोल्ट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी।

9. **Realme 12 Pro के साथ मुकाबला में Realme 12 Pro+ की विशेषताएं क्या हैं?**
   – Realme 12 Pro+ में इम्प्रूव्ड कैमरा सेटअप और हाई-एंड प्रोसेसर हैं, जो Realme 12 Pro से अलग हैं।

10. **Realme 12 Pro+ के लिए सबसे अच्छा कलर कौन-सा है?**
    – व्यक्तिगत रूप से पसंद किए गए कलर की सूचना नहीं दी गई है, लेकिन Submarine Blue का जिक्र किया गया है, जो लोगों को काफी अच्छा लगा है। 

Read More:

Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus Detailed Good Review: दोनों फोन में से कौन सा फोन सबसे बेहतर है?

Leave a Comment