Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus Detailed Good Review: दोनों फोन में से कौन सा फोन सबसे बेहतर है?

Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro: दोस्तों जैसे की आप सभी लोग जानते होंगे Redmi की Note सिरीज़ और Realme की नम्बर ऑफ सिरीज़ काफी ज्यादा पॉपुलर है। अभी हाल ही में रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) लॉन्च हुआ है, लेकिन इस फ़ोन की प्राइस ने काफी ज्यादा लोगों को निराश कर दिया।

अब नंबर है रियलमी 12 प्रो प्लस (Realme 12 Pro Plus) का जो की 29 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। क्या होगा इन दोनों फ़ोन में मेन डिफरेन्स? इसी के साथ रियलमी 12 प्रो प्लस (Realme 12 Pro Plus) किस प्राइस पॉइंट पर लॉन्च होगा? सारी चीज़े मैं आपके साथ शेयर करूँगा।

Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus Camera:

Realme 12 Pro Plus
Realme 12 Pro Plus

शुरुआत करते हैं। सबसे पहले मेन डिफरेन्स के साथ जो की इन दोनों फ़ोन में देखने को मिलेगा वो है कैमरा को लेकर। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) मे रिअर साइड पर ट्रिपल कैमरा उसकी प्लेसमेंट की गई है। जो प्राइमरी कैमरा सेंसर है वो है 200 मेगा पिक्सल का 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का लेजेंडरी सेन्सर।

जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस (Realme 12 Pro Plus) में कैमरा को लेकर काफी अच्छा अपग्रेड किया गया है। यहाँ पर आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस, जी हाँ, ये काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्स ऐन्सर है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस। इसी के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमेरा।

अब जो ये 64 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस है, उसका यूज़ क्या है वो मैं आपको शोर्ट चीजों में सिंपल चीजों में मैं आपसे एक्सप्लेन कर देता हूँ। किस कंडीशन में ये सेन्सर यूज़ होते हैं। रियल लाइफ उदाहरण के साथ समझने की कोशिश करते है।

जीतने भी फोटोग्राफर होते हैं, वो क्रिकेट मैच में काफी कमाल की फोटो क्लिक करते हैं, आपको पता ही होगा, जब की वो प्लेयर के पास भी नहीं होते है। ग्राउंड से बाहर दूरी पर किसी कोने में बैठ के काफी कमाल की बेहतरीन फोटो कैप्चर करते हैं। फोटो की डिटेलिंग भी अच्छी होती है। बैकग्राउंड में जो बुके इफेक्ट होता है वो भी अच्छा होता है, तो ये सारी चीजें कैसे पॉसिबल हो पाती है टेलिफोटो लेंस और पेरिस्कोप लेंस की वजह से ये सारी चीज़े पॉसिबल हो पाती। है।

टेलिफोटो लेंस का जो काम है दूर की चीजों को ज़ूम करना, उसे पास लाना और फिर फोटो कैप्चर करना, जिसकी वजह से जो ऑब्जेक्ट है वो बहुत ही अच्छा देखने को मिलता है। किसी के साथ बैकग्राउंड बुके इफेक्ट भी काफी बेहतरीन होता है। उम्मीद है आप समझ गए होंगे टेलीफोटो लेंस का यूज़ किया है दूर की चीजों को ज़ूम करके फोटो कैप्चर करना।

अब पेरिस्कोप लेंस भी काफी हद तक टेलिफोटो लेंस से मिलता जुलता है, लेकिन ऐडवान्स है। क्योंकि पेरिस्कोप लेंस मैं आपको ज्यादा ज़ूमिन करने का ऑप्शन मिलता है। यानी की दूर की चीजों को और भी क्लिअर तरीके से करीब लाके अब फोटो कैप्चर कर सकते हैं।

Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus Look:

Realme 12 Pro Plus
Realme 12 Pro Plus

दोनों ही फ़ोन की लुक की बात करें तो काफी ज्यादा यहाँ पर आपको डिफरेन्स देखने को मिलेगा। Redmi Note 13 Pro Plus में स्क्वेर शेप में ट्रिपल कैमरा की प्लेसमेंट की गई है, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस (Realme 12 Pro Plus) में सर्कुलर शेप में ट्रिपल कैमरा की प्लेसमेंट की गई है। दोनों ही फ़ोन में लेदर फिनिश वाले डिजाइन देखने को मिलेंगी, जो दिखने में काफी कूल है। लेकिन लुक और डिजाइन एक सब्जेक्टिव चीज़ है। मुझे पर्सनली लुक वाइज Realme 12 Pro Plus अच्छा लगा। बाकी आपकी क्या चॉइस है नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर से बताइये।

IP68 की रेटिंग और गुरिल्ला ग्लास विक्टर की प्रोटेक्शन आपको रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) में देखने को मिलेगी, लेकिन ये दोनों चीजें आपको रियलमी 12 प्रो प्लस (Realme 12 Pro Plus) में देखने को नहीं मिलेंगी।

Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus Display:

Realme 12 Pro Plus
Realme 12 Pro Plus

डिस्प्ले की और नज़र करें तो दोनों ही फ़ोन में 6.7 इंच की कर्व 120 हर्ड वाली एमोलेड डिस्प्ले ऑफर की गई है। नॉट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) मैं आपको 1.5 के रिज़ॉल्यूशन देखने को मिलेगा, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस (Realme 12 Pro Plus)  में फूल एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन दिया गया है.

दोनों ही फ़ोन में आपको क्विक डिस्प्ले में सेन्सर भी देखने को मिल जायेगा जो की काफी अच्छी चीज़ है।

Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus Brightness:

Redmi Note 13 Pro Plus
Redmi Note 13 Pro Plus

ब्राइटनेस की बात करें तो रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) की जो पिक ब्राइटनेस है, वो है 1800 नीड्स, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस (Realme 12 Pro Plus) की जो पिक ब्राइटनेस है, वो 915 नीड्स के आसपास होगी। बाकी देखते हैं रियलमी 12 प्रो प्लस (Realme 12 Pro Plus) में हमें पिक ब्राइटनेस कितनी देखने को मिलती है?

Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus Performance:

Redmi Note 13 Pro Plus
Redmi Note 13 Pro Plus

परफॉरमेंस की और नज़र करें तो यहाँ पर एक मेजर डिफरेन्स है। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) में मीडियाटेक डायमंडसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर ऑफर किया गया है। जिसका स्कोर 7,80,000 के करीब है। जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस (Realme 12 Pro Plus) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर ऑफरजिसका स्कोर 5,99,000 के आस पास है। तो यहाँ पर परफॉरमेंस वाइज रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) आगे है।

Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus Battery:

Realme 12 Pro Plus
Redmi Note 13 Pro Plus

बैटरी कैपेसिटी की और नज़र करें तो दोनों ही फ़ोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिल जाएगी। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) मैं आपको 120 वोट की फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेंगी, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस (Realme 12 Pro Plus) में 65 या तो 80 वोट की फास्ट चार्जिंग ऑफर की गई है।

फाइनल बात करें तो अगर आपकी मेन प्रायोरिटी है कैमरा तो रियलमी 12 प्रो प्लस (Realme 12 Pro Plus) का जरूर से वेट करना चाहिए। जो की ₹30,000 की प्राइस रेंज में इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद है।

बाकी आप बताइए, नीचे कॉमन सेक्शन में। कॉम्पिटिशन को देखते हुए रियलमी Realme को इस फ़ोन को किस प्राइस पॉइंट पर लॉन्च करना चाहिए? नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर से बताईये क्योंकि आपकी वैल्युएबल फीडबैक बहुत ही ज्यादा मायने रखती है। मैं आपका इंतज़ार करूँगा नेक्स्ट ब्लॉक में तब तक के लिए अपना ख्याल रखें।

Realme 12 Pro Plus Feature & Specification Table:

FeatureSpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn-display
Display
Type6.73-inch AMOLED
Resolution1080 x 2412 pixels
Pixel Density393 ppi
Features2160Hz UHF Dimming, Sunlight Screen, 120Hz Refresh
DCI-P3 100%, 480Hz Touch Sampling Rate
ProtectionCorning Gorilla Glass
Camera
Rear Camera200MP + 64MP + 2MP, OIS
Video Recording4K @ 30fps
Front Camera32MP, Sony IMX890
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7s Gen2
ProcessorOcta-core
RAM8GB + 8GB virtual
Inbuilt Memory256GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000mAh
ChargingSUPERVOOC, Reverse Charging
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo
Water ResistanceNot Water Proof
Realme 12 Pro Plus

Redmi Note 13 Pro Plus Feature & Specification Table:

GeneralDetails
BrandXiaomi
ModelRedmi Note 13 Pro+ 5G
Price in India₹32,999
Release Date4th January 2024
Launched in IndiaYes
Form FactorTouchscreen
Dimensions (mm)161.40 x 74.20 x 8.90
Weight (g)204.50
IP RatingIP68
BatteryDetails
Battery Capacity (mAh)5000
Removable BatteryNo
Fast Charging120W HyperCharge
Wireless ChargingNo
ColorsBlack, Silver, White
DisplayDetails
Refresh Rate120 Hz
Resolution StandardHD+
Screen Size (inches)6.67
TouchscreenYes
HardwareDetails
ProcessorMediaTek Dimensity 7200 Ultra
RAM8GB, 12GB
Internal Storage256GB, 512GB
CameraDetails
Rear Camera200-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras3
Front Camera16-megapixel
No. of Front Cameras1
Pop-Up CameraNo
SoftwareDetails
Operating SystemAndroid 13
ConnectivityDetails
Wi-FiYes
GPSYes
BluetoothYes
USB Type-CYes
Number of SIMs2
SensorsDetails
Fingerprint SensorYes
Compass/MagnetometerYes
Proximity SensorYes
AccelerometerYes
Ambient Light SensorYes
GyroscopeYes
Redmi Note 13 Pro Plus

Read More:

Redmi Note 13 Pro Plus VS Samsung S21 FE 5G Detailed Good Comparison 2024. दोनों फोन में से कौन सा बेहतर फोन है?

Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus Summary:

Realme 12 Pro Plus

– रेडमी नोट 13 प्रो प्लस और रियलमी 12 प्रो प्लस के बीच कैमरा में मुख्य अंतर है, जिसमें रियलमी 12 प्रो प्लस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

– रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की डिज़ाइन में स्क्वेर शेप में ट्रिपल कैमरा है, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस में सर्कुलर शेप में ट्रिपल कैमरा है।

– रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में IP68 रेटिंग और गोरिल्ला ग्लास विक्टर की प्रोटेक्शन है, जो रियलमी 12 प्रो प्लस में नहीं है।

– दोनों फोन में 6.7 इंच की कर्व 120 हर्ड वाली एमोलेड डिस्प्ले है, लेकिन रियलमी 12 प्रो प्लस में फूल एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन है।

– रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की प्रोसेसिंग पावर में मीडियाटेक डायमंडसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर है, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है।

– रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में 120 वोट की फास्ट चार्जिंग है, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस में 65 या 80 वोट की फास्ट चार्जिंग है।

– रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की बैटरी ब्राइटनेस 1800 नीड्स है, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस की ब्राइटनेस 915 नीड्स के आसपास है।
– दोनों फोन में एमोलेड डिस्प्ले में क्विक डिस्प्ले सेन्सर है।

– रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की परफॉरमेंस में मीडियाटेक प्रोसेसर के कारण अधिक स्कोर है, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है।

– कैमरा की प्रमुखता और बैटरी फास्ट चार्जिंग में रियलमी 12 प्रो प्लस उभरता है, जबकि रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की प्रोटेक्शन और डिज़ाइन में अग्रणी है।

Realme 12 Pro Plus VS Redmi Note 13 Pro Plus FAQ:

Redmi Note 13 Pro

1. **रियलमी 12 प्रो प्लस कब लॉन्च होगा?**
   – रियलमी 12 प्रो प्लस की लॉन्च डेट 29 जनवरी को इंडिया में है।

2. **रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की कैमरा क्वालिटी कैसी है?**
   – रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 2 मेगापिक्सल का लेजेंडरी सेन्सर है।

3. **रियलमी 12 प्रो प्लस का कैमरा कैसा है?**
   – रियलमी 12 प्रो प्लस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस, और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।

4. **दोनों फोन में डिज़ाइन कैसा है?**
   – रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में स्क्वेर शेप में ट्रिपल कैमरा और लेदर फिनिश वाला डिजाइन है, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस में सर्कुलर शेप में ट्रिपल कैमरा और लेदर फिनिश वाला डिजाइन है।

5. **रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में कौन-कौन सी सुरक्षा फीचर्स हैं?**
   – रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में IP68 रेटिंग और गोरिल्ला ग्लास विक्टर की प्रोटेक्शन है।

6. **दोनों फोन में कौनसा प्रोसेसर है?**
   – रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में मीडियाटेक डायमंडसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर है, जबकि रियलमी 12 प्रो प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है।

7. **रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की बैटरी फास्ट चार्जिंग की दर क्या है?**
   – रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में 120 वोट की फास्ट चार्जिंग है।

8. **रियलमी 12 प्रो प्लस की बैटरी की दर क्या है और कैसी फास्ट चार्जिंग है?**
   – रियलमी 12 प्रो प्लस में 5000 एमएएच की बैटरी है और 65 या 80 वोट की फास्ट चार्जिंग है।

9. **रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की डिस्प्ले ब्राइटनेस क्या है?**
   – रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की ब्राइटनेस 1800 नीड्स है।

10. **रियलमी 12 प्रो प्लस में कौनसी डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन है?**
    – रियलमी 12 प्रो प्लस में फूल एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन है। 

Leave a Comment