मेस्सी: बीमारी से पीड़ित होने के बावजुद भी उन्होंने हार नहीं मानी । Lionel Messi Biography.

मेस्सी:आज के समय में अगर फुटबॉल की बात की जाए और उसमें मेसी, रोनाल्डो और नेमार इन तीन खिलाड़ियों का जिक्र ना हो, ऐसा तो पॉसिबल ही नहीं है। और जहाँ तक मुझे पता है कि अगर फुटबॉल में कोई भी इंसान थोड़ा सा भी इन्ट्रेस्ट रखता होगा तो वह इन खिलाड़ियों को तो जानता ही होगा। हालांकि, आज मैं इस ब्लॉग में इन महान खिलाड़ियों में से लियोनेल मेसी के बारे में बात करने जा रहा हूँ।

दोस्तों अब फुटबॉल के खेल में मेसी की महानता और उनके फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अर्जेंटीना में उनकी वजह से एक नियम बनाना पड़ा था कि वहाँ पर माता पिता अपने बच्चों का नाम मेसी नहीं रख सकते थे, क्योंकि वहाँ के विशेषज्ञ इस बात से डरने लगे थे कि आने वाले कुछ सालों में मेसी नाम के बच्चों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाएगी कि देश में बच्चों के पहचान का बहुत बड़ा संकट पैदा हो जाएगा।

दोस्तों वैसे तो मेसी के फुटबॉल की सफलता को हर कोई जानता है, लेकिन उन्होंने जिन संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया है, यह शायद बहुत कम लोगों को पता होगा। तो चलिए बिना आपका समय खराब किए हुए हम शुरू से मेसी के संघर्ष से सफलता के बारे में डीटेल में जानते हैं।

विवरणजानकारी
नामलियोनेल आंद्रेस मेसी
जन्म24 जून 1987
जन्म स्थानरोसारियो, अर्जेंटीना
पेशाफुटबॉलर (अर्जेंटीना राष्ट्रीय टीम)
अंतरराष्ट्रीय पदार्पण17 अगस्त 2005 को हंगरी के खिलाफ
पिताजॉर्ज मेसी
मातासेलिया मारिया
भाईमैटियास मेसी और रोड्रिगो मेसी
बहनमारिया सोल
शिक्षाज्ञात नहीं
स्कूल का नामलॉस हेरेस एलेमेंट्री स्कूल
पत्नीएंटोनेला रोक्कोजो
बच्चेबेटा – थिआगो और मेटिओ मेसी
बेटी – कीरो मेसी
मेस्सी

मेस्सी का शुरूआती जीवन:

मेस्सी
मेस्सी

लियोनेल मेस्सी का जन्म 24 जून 1987 को रूसारियो अर्जेंटीना में हुआ था। उनके पिता का नाम जॉर्ज मेस्सी था, जो एक फॅक्टरी में मजदूर के तौर पर काम करते थे और उनकी माँ का नाम सेलिया मारिया था। मेसी के अलावा उनके दो बड़े भाई और एक बहन भी हैं जिनमें भाइयों का नाम रॉड्रिगो और मैशियस है और उनकी बहन का नाम मारिया शोल है।

5 साल की उम्र से ही मेस्सी ने अपने पिता जॉर्ज द्वारा ट्रेनिंग दिए जा रहे घर के पास के एक क्लब ग्रैंडोली के लिए फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया। और फिर 1995 में वह अपने शहर रोसारियो की ही एक टीम Newll’s Old Boys की तरफ से खेलने लगे। मेसी 9 साल की अपनी छोटी सी उम्र में अपनी लगन और प्रैक्टिस के दम पर इतना अच्छा फुटबॉल खेलने लगे थे की अगर फुटबॉल उनके पास आ जाती तो 15 15 मिनट तक उसे फुटबॉल को कोई छीन नहीं पाता था और देखने वाले लोग ख़ुशी के मारे सिक्के उछालने लगते थे।

मेस्सी हार्मोन डिफिसेंसी बीमारी से ग्रस्त हुए:

मेस्सी
मेस्सी

सब कुछ उनके लाइफ में बहुत अच्छा चल रहा था। वह अपनी मेहनत के दम पर एक अच्छे खिलाड़ी बनते हुए दिखाई दे रहे थे। उनके घर वालों को भी फुटबॉल में उनका करियर साफ साफ दिखाई देने लगा था। लेकिन अचानक 11 साल की उम्र में उन्हें हार्मोन डेफिसियेंसी नाम की एक भयानक बिमारी हो गई। दोस्तों बता दू की इस बिमारी में शरीर के अंदर हार्मोन की बहुत कमी हो जाती है और अगर इसका इलाज जल्द ना कराया जाए तो शरीर का विकास रुक जाता है।

इस बिमारी का इलाज बहुत ही महंगा था और साथ ही साथ इसके इलाज के लिए मेसी को रोज़ रात में अपने जांगों पर इन्जेक्शन लगाना पड़ता था, जो की बहुत दर्दनाक होता था। उन्हें इन्जेक्शन को 7 दिन एक पैर में तो अगले 7 दिन दूसरे पैर में लगाना पड़ता था। दोस्तों, आप खुद ही सोच सकते हैं कि ऐसा करना किसी 11 साल के बच्चे के लिए कितना कठिन होता होगा। कुछ सालों तक अपना सब कुछ लगाकर मेसी के पिता ने उनका इलाज करवाया, लेकिन उसके बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई।

मेस्सी के इलाज में करीब $1500 हर महीने का खर्च था और उनके पिता एक साधारण सी मजदूरी करते हुए अब उनका इलाज का खर्च नहीं संभाल पा रहे थे। लेकिन मेसी ने अपने इतने कठिन समय में भी फुटबॉल को कभी नहीं छोड़ा और अपनी पूरी जी जान लगा कर प्रैक्टिस करते रहे। और कहते हैं ना कि अगर किसी चीज़ को आप सच्चे दिल से चाहो तो पूरी कायानात उसे आपसे मिलाने में जुट जाती है।

और ऐसा ही कुछ आगे मेसी के साथ भी हुआ। मेसी के खेल से प्रभावित होकर उनके किसी प्रशंसक ने बार्सिलोना युथ ऐकैडॅमि के खेल निर्देशक कॉस्ड को मेसी की अद्भुत खेल के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने मेसी का मैच देखा और इस छोटे से बच्चे के खेल के दीवाने हो गए।

फिर उन्होंने मेसी और उनके घरवालों से एक अग्रीमेंट किया कि मेसी के बिमारी का पूरा खर्च उनकी टीम उठाएगी, लेकिन उन्हें स्पेन आकर बार्सिलोना की तरफ से खेलना होगा। इस अग्रीमेंट को मेसी और उनके परिवार वालों ने खुशी खुशी मान लिया और फिर 14 साल की उम्र में मेसी अपने परिवार के साथ स्पेन चले गए और उन्होंने बार्सिलोना युथ ऐकैडॅमि लॉ मासिया के युवा टीमों में खेलना शुरू किया और वहाँ भी उन्होंने अपने जादुई खेल से सबको प्रभावित कर दिया।

मेस्सी का फुटबॉल करियर:

मेस्सी
मेस्सी

मेसी ने 16 नवंबर 2003 को पोर्टो के खिलाफ़ एक फ्रेंड्ली मैच में अपने क्लब के फर्स्ट टीम की तरफ से खेलते हुए अपने खेल जीवन की शुरुआत की। वह उस समय केवल 16 साल और 145 दिन के थे। उन्होंने 17 अगस्त 2005 को 18 साल की उम्र में Hungary के खिलाफ़ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। और फिर उसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता के झंडे गाड़ते रहे।

2012 में 1 साल में सबसे ज्यादा गोल करने की वजह से मेसी का नाम गिनीज़ वर्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया। इस साल उन्होंने 91 गोल दागे थे और उन्होंने जर्मनी के महान फुटबॉलर बीट मुलर का रिकॉर्ड तोड़ा था। इससे पहले मुलर ने 1972 में 1 साल में कुल 85 गोल किए थे। मेसी ने 2004 से 2016 तक बार्सिलोना के लिए 348 मैच खेले और उसमें उन्होंने 312 गोल दागे थे। स्पेनिश लॉलीगा में 300 गोल करने वाले मेसी एक मात्र खिलाड़ी हैं।

2014 की विश्व कप में मेसी के रहते हुए हीअर्जेंटीना की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया और फिर मेसी को गोल्डन बॉल के खिताब से नवाजा गया। दोस्तों बता दूं कि गोल्डन बॉल पुरस्कार फुटबॉल विश्व कप के सर्विस्ट्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है। इसके अलावा भी उनके बहुत सारे रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बहुत बड़ी बात होगी।

क्यों मेस्सी फुटबॉल से लिया सन्यास:

आखिरकार Copa America Cup 2016 में उनकी टीम के फाइनल की हार से मेसी के मन पर बहुत गहरा झटका लग गया और वह अपनी हार से इतनी दुखी हो गए कि उन्होंने सन्यास लेने का फैसला कर लिया। दोस्तों मेसी ने अपने 29 साल की उम्र में ही अपने संघर्ष के दम पर वो सब कर लिया जो एक खिलाड़ी को सबसे महान बनाने के लिए काफी है।

दोस्तों मेसी के पिता एक साधारण से मजदूर थे, जो अपने परिवार का खर्च भी बहुत मुश्किलों से चलाते थे। 11 साल की छोटी सी उम्र में मेसी ने हार्मोन डेफिशियेंसी जैसी खतरनाक बिमारी का भी सामना किया, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी मुश्किलों को अपनी लक्ष्य के बीच नहीं आने दी और प्रयास को जारी रखते हुए। अपने आपको इस दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल किया ।

दोस्तों अगर आप भी अपनी लाइफ में किन्हीं मुश्किलों से गुजर रहे हैं तो एक बात याद रखिए की मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती है क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

अन्य खबरें :

क्या जस्टिन बीबर को YouTube ने बनाया स्टार सिंगर ? इतनी कम उम्र में कैसे बने इतने बड़े सिंगर? Justin Bieber Biography.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):

मेस्सी

प्रश्न 1: लियोनेल मेस्सी का पूरा नाम क्या है?
उत्तर: लियोनेल मेस्सी का पूरा नाम लियोनेल आंद्रेस मेस्सी है।

प्रश्न 2: लियोनेल मेसी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर: लियोनेल मेसी का जन्म 24 जून 1987 को रोसारियो, अर्जेंटीना में हुआ था।

प्रश्न 3: मेसी ने फुटबॉल खेलना कब शुरू किया?
उत्तर: मेसी ने 5 साल की उम्र में अपने पिता द्वारा ट्रेनिंग दिए जा रहे क्लब ग्रैंडोली के लिए फुटबॉल खेलना शुरू किया।

प्रश्न 4: मेसी की हार्मोन डेफिसियेंसी बीमारी क्या थी और इसका इलाज कैसे हुआ?
उत्तर: हार्मोन डेफिसियेंसी बीमारी में शरीर के अंदर हार्मोन की कमी हो जाती है और इसका इलाज बहुत महंगा होता है। मेसी को रोज़ रात में अपने जांगों पर इन्जेक्शन लगाना पड़ता था, जो बहुत दर्दनाक होता था। बार्सिलोना युथ अकादमी ने उनके इलाज का पूरा खर्च उठाया।

प्रश्न 5: मेसी ने बार्सिलोना के लिए कब खेलना शुरू किया?
उत्तर: मेसी ने 16 नवंबर 2003 को पोर्टो के खिलाफ़ एक फ्रेंड्ली मैच में बार्सिलोना के फर्स्ट टीम की तरफ से खेलना शुरू किया।

प्रश्न 6: मेसी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला?
उत्तर: मेसी ने 17 अगस्त 2005 को 18 साल की उम्र में हंगरी के खिलाफ़ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।

प्रश्न 7: मेसी के कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स कौन से हैं?
उत्तर: मेसी ने 2012 में एक साल में सबसे ज्यादा 91 गोल किए, जिससे उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया। उन्होंने 2004 से 2016 तक बार्सिलोना के लिए 348 मैच खेले और 312 गोल किए। स्पेनिश लॉलीगा में 300 गोल करने वाले मेसी एकमात्र खिलाड़ी हैं।

प्रश्न 8: मेसी ने 2014 विश्व कप में कौन सा पुरस्कार जीता?
उत्तर: मेसी को 2014 विश्व कप में गोल्डन बॉल पुरस्कार से नवाजा गया, जो फुटबॉल विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है।

प्रश्न 9: मेसी ने 2016 में सन्यास लेने का फैसला क्यों किया?
उत्तर: कोपा अमेरिका कप 2016 के फाइनल में अर्जेंटीना की हार के बाद मेसी बहुत दुखी हो गए और उन्होंने सन्यास लेने का फैसला कर लिया।

प्रश्न 10: मेसी के पिता क्या काम करते थे?
उत्तर: मेसी के पिता, जॉर्ज मेसी, एक फैक्ट्री में मजदूर के तौर पर काम करते थे।

Leave a Comment