लैरी पेज ने Google की स्थापना कैसे की । Larry Page Biography.

दोस्तों, आज मैं बात करने जा रहा हूँ इंटरनेट की दुनिया पर राज़ करने वाली गूगल कंपनी के को फाउंडर लैरी पेज की, जिन्होंने सर्गी ब्रेन के साथ मिलकर गूगल जैसा सर्च इंजन बनाया और इस खोज के जरिए उन्होंने हमारी जिंदगी कितनी आसान कर दी, यह तो हम सब जानते ही हैं। गूगल आज के समय में दुनिया की सबसे सफल कंपनियों में से एक है और यही वजह है कि लैरी पेज भी सबसे सफल व्यवसायियों की गिनती में गिने जाते हैं। तो चलिए दोस्तों बिना आपका ज्यादा समय लिए हम गूगल और लैरी पेज की सफलता को शुरू से जानते हैं।

Here’s the information in a two-column format:

AttributeDetails
Born26 March 1973 (age 51 years), Lansing, Michigan, United States
Net worth15,320 crores USD (2024) Forbes
EducationStanford University (1998)
SpouseLucinda Southworth (m. 2007)
ParentsGloria Page, Carl Victor Page
SiblingsCarl Victor Page, Jr.
Children2
लैरी पेज

लैरी पेज का शुरआती जीवन:

लैरी पेज
लैरी पेज

लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को अमेरिका के मिशिगन में हुआ था। उनके पिता का नाम कार्ल विक्टर और माँ का नाम च्लोरिअ था और वह दोनों ही वही के स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर थे। लैरी बताते हैं की उनके घर पर आमतौर पर कंप्यूटर साइंस से संबंधित मैगज़ीन और गैजेट्स बिखरे हुए रहते थे और इसी इन्वॉल्वमेंट में पले बड़े होने की वजह से लैरी को बचपन से ही कंप्यूटर में काफी रुचि हो गई।

उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही चीजों को खोल कर समझना शुरू कर दिया। वे जानना चाहते थे कि आखिर कोई भी चीज़ काम कैसे करती है? उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि मैंने बहुत ही कम उम्र से यह महसूस कर लिया था कि मैं चीजों का आविष्कार करना चाहता हूँ और जब मैं 12 साल के आसपास का था तभी मैंने सोच लिया था कि मैं एक बिजनेसमैन बनूँगा। जिसके बाद से ही मुझे बिज़नेस वर्ल्ड की बातों को जानने की दिलचस्पी होने लगी।

लैरी पेज की शुरुआती पढ़ाई और केमोस माउंटेस्लर स्कूल से हुआ। इसके बाद उन्होंने 1979 में ईस्ट लेंसिंग हाई स्कूल से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और फिर आगे चलकर वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद वहीं से पी हेच डी करने लगे। जहाँ उनकी मुलाकात हुई मौजूदा समय में गूगल के को फाउंडर सरगी ब्रिन से। पी हेच डी में दोनों ने अपना रिसर्च टॉपिक वर्ल्ड वैड वेव को चुना और फिर वे ऐसे एल्गोरिदम की खोज में लग गए जिससे सभी वेबसाइट्स को एक साथ लिंक किया जा सके और उनकी पॉपुलैरिटी के आधार पर उनके पेजेज़ को रैंकिंग दी जा सके।

अगले 4 साल तक दिन रात एक कर उन्होंने जबरदस्त रिसर्च की और आखिरकार सितंबर 1996 में एल्गोरिद्म को खोजने में सफल हो गए दोस्तों? गूगल का नाम गणित के शब्द गूगल से लिया गया है, जिसका मतलब होता है एक अंक के आगे 100 शून्य और हाँ, पहली बार जीस गूगल को लॉन्च किया गया था। वो स्टैंड फोर्ड यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर अभी भी उपलब्ध है।

रिश्तेदारों से कर्ज लेकर गूगल की स्थापना की:

लैरी पेज
लैरी पेज

आगे चलकर अपने परिवार, दोस्तों और इन्वेस्टर से $10,00,000 का कर्ज लेकर लैरी और ब्रेन ने 1998 में गूगल इंक कंपनी की स्थापना की। और अपने यूनिक कॉन्सेप्ट और एल्गोरिदम की वजह से गूगल बहुत ही जल्द दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन बन गया।

बस यहाँ से लैरी और उनके साथी ब्रेन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर अगले कुछ ही सालो के बाद 2004 में गूगल का आई पी ओह शेयर मार्केट में उतारा गया जहाँ पर लोगों ने जमकर इन्वेस्ट किया और इस तरह से धीरे धीरे गूगल इंटरनेट की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई और गूगल को बनाने वाले लैरी पेज और सर्गी ब्रेन सबसे यंगेस्ट ब्लेनियर बन गए। 14 नवंबर, 2006 को गूगल ने इस समय के सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी वीडियो लाइब्रेरी यूट्यूब का अधिग्रहण किया।

इसके अलावा 30 अप्रैल 2009 को गूगल द्वारा ही पहला अन्ड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया गया जो इस समय दुनियाभर के अरबों खरबों मोबाइल फ़ोन्स पर छाया हुआ है। गूगल सर्च इंजन और यूट्यूब के अलावा भी जीमेल, गूगल ट्रांसलेट, गूगल प्लस, गूगल क्रोम और गूगल मैप जैसे 50 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स गूगल के पास उपलब्ध है। गूगल का हेड ऑफिस कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में है और अगर मौजूदा समय में पूरे दुनिया के सबसे धनी लोगों की बात करें। तो लैरी पेज 12 नंबर पर आते हैं।

लैरी पेज की पर्सनल लाइफ:

उनके पर्सनल लाइफ को देखा जाए तो 8 दिसंबर, 2007 को उन्होंने एक्ट्रेस कैर्री साउथ वर्थ की बहन लुसिंडा साउथ के साथ शादी की। लुसिंडा साउथ वर्थ एक रिसर्च साइंटिस्ट है और लुसिंडा से लैरी को दो बच्चे भी हैं 200 अंत में बस मैं यही कहना चाहूंगा। पिल्लारी पेज और सर्गी ब्रिन के दिन रात की मेहनत का ही फल है की आज दुनिया भर में ज्यादातर लोग इंटरनेट की शुरुवात गूगल से ही करते है। इंटरनेट के क्षेत्र में उनके योगदानों को कभी नहीं बुलाया जा सकता। और हाँ, आपको तो शायद पता ही होगा की मौजूदा समय में गूगल के CEO भारत के सुंदर पिचाई है। आपको यह कहानी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।

अन्य खबरें:

T series के मालिक गुलशन कुमार जुस की दुकान से सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी तक का सफर और कैसे हुई हत्या ? Gulshan Kumar Biography.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ):

लैरी पेज

1. लैरी पेज कौन हैं?

  • लैरी पेज गूगल के सह-संस्थापक हैं। उन्होंने सर्गी ब्रिन के साथ मिलकर गूगल सर्च इंजन की स्थापना की।

2. लैरी पेज का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

  • लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को मिशिगन, अमेरिका में हुआ था।

3. लैरी पेज के माता-पिता कौन थे?

  • उनके पिता का नाम कार्ल विक्टर पेज और माँ का नाम ग्लोरिया पेज था। दोनों ही मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर थे।

4. लैरी पेज की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई?

  • उनकी प्रारंभिक शिक्षा केमोस माउंटेस्लर स्कूल में हुई और उन्होंने ईस्ट लेंसिंग हाई स्कूल से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की।

5. गूगल की स्थापना कब हुई थी?

  • गूगल की स्थापना 1998 में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने की थी।

6. गूगल का नाम कैसे रखा गया?

  • गूगल का नाम गणित के शब्द “गूगोल” (जिसका अर्थ एक अंक के आगे 100 शून्य) से प्रेरित होकर रखा गया।

7. लैरी पेज ने किससे विवाह किया है?

  • लैरी पेज ने 8 दिसंबर 2007 को लुसिंडा साउथवर्थ से शादी की। लुसिंडा एक रिसर्च साइंटिस्ट हैं।

8. गूगल के प्रमुख उत्पाद कौन-कौन से हैं?

  • गूगल के प्रमुख उत्पादों में गूगल सर्च इंजन, यूट्यूब, जीमेल, गूगल ट्रांसलेट, गूगल क्रोम, गूगल मैप्स आदि शामिल हैं।

9. गूगल का हेड ऑफिस कहाँ स्थित है?

  • गूगल का हेड ऑफिस कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में स्थित है।

10. वर्तमान में गूगल के CEO कौन हैं?

  • वर्तमान में गूगल के CEO सुंदर पिचाई हैं।

11. गूगल ने यूट्यूब का अधिग्रहण कब किया?

  • गूगल ने 14 नवंबर 2006 को यूट्यूब का अधिग्रहण किया था।

12. पहला एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम कब लॉन्च हुआ था?

  • पहला एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम 30 अप्रैल 2009 को गूगल द्वारा लॉन्च किया गया था।

Leave a Comment