मिस्टर बीन कौन है और क्यों लोग इसको Mr Bean के नाम से जानते है? Mr Bean Biography In Hindi.

आज हम जानने वाले हैं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिन्हें हम जानते हैं मिस्टर बीन के नाम से। तो चलिए देखते हैं रोवन एटकिंसन की जिंदगी की कहानी ।

मिस्टर बीन की शरूआती जिंदगी:

मिस्टर बीन
मिस्टर बीन

कहानी की शुरुआत होती है 6 जनवरी 1955 से, जब कॉन्सर्ट कॉन्टेडरम इंग्लैंड में रोवन एटकिंसन का जन्म हुआ। उनके पिता एरिक एटकिंसन एक किसान थे और माँ हाउस वाइफ रोवन तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। बचपन में वो बहुत ही शर्मीले थे बावजूद इसके उन्हें लोगों को हंसाने में बड़ा मज़ा आता था। वो अजीब अजीब तरह के मुँह बना के दोस्तों को हंसाया करते, उन्हें लोगों को एंटरटेन करना पसंद था। जब वो स्कूल में थे तब उन्होंने एक फ़िल्म देखी।

इस फ़िल्म में विज़ुअल कॉमेडी दिखाई थी जो उन्हें बहुत ही पसंद आई पर उन्होंने इस वक्त तक अक्टिंग या कॉमेडी करने के बारे में सोचा नहीं था। वो एक अच्छे स्टूडेंट थे और पढ़ाई कर एक इंजीनियर बनना चाहते थे। उन्होंने न्यू कैस्टर यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली। आगे 1975 में उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ही एम एस सी करने के लिए दी क्वीन कॉलेज ऑक्सफोर्ड में अडमिशन ली। इस दौरान उन्हें एक स्केच लिखने और परफॉर्म करने के लिए कहा गया।

अब तक उन्होंने कुछ ड्रामास में पार्टिसिपेट किया था पर लिखना उनके लिए नया था। इस स्केच को बनाते समय ही उन्हें ये रियलाइज हुआ कि वो विज़न कॉमेडी बहुत अच्छी तरह से कर सकते हैं और इसमें करियर बना सकते हैं।

मिस्टर बीन को टी वि शो का ऑफर मिला:

मिस्टर बीन
मिस्टर बीन

कॉलेज में ही उनकी मुलाकात हुई रिचर्ड कर्टीस से जो एक राइटर थे और हॉवर्ड गुडल से जो म्यूसिक कम्पोजर थे। तीनों मिल के स्केत्चेस और प्लेज बनाने लगे। उनके काम को सराहा जाने लगा। उनका एक प्ले देखने के बाद जॉन लॉड जो एक बी बी सी प्रोड्यूसर थे, उन्होंने रोवन को एक टी वि शो में काम करने का ऑफर दिया। अब 22 साल के रोवन के पास दो रास्ते थे।

एक तरफ उनके दोस्त थे। जिनके साथ काम कर वो अच्छे खासे पैसे कमा रहे थे और दूसरी और टी वि शो था जो करना उनके लिए नया था, रिस्की था पर वो ये भी जानते थे की अगर वो कामयाब हुए तो जिंदगी में बहुत आगे जा सकते हैं।

उन्होंने टी वि शो को चुना। ये शो था NOT THE 9 O’CLOCK NEWS शो कामयाब रहा। उनकी राइटिंग और अक्टिंग की तारीफ हुई। और उन्हें एक नया शो दी ब्लैक एडर ऑफर हुआ और इस शो के को राइटर थे उनकी जिगरी दोस्त रिचर्ड कर्टीस, जिनके साथ उन्होंने कॉलेज के दौरान काम किया था। ब्लैक एडर सीरीज ब्रिटेन के सबसे कामयाब सीरीज में से एक बन गई। रोवन हर जगह नजर आने लगे। वो लोकप्रिय बन गए।

कई फिल्मों में किया काम:

एक बार बेन हिल्टन नाम के डाइरेक्टर उनके पास एक स्क्रिप्ट के साथ आए। जो एक विज़ुअल कॉमेडी थी विथाउट एनी डायलॉग ये थी चीटिंग अगर आप मिस्टर बीन के फन हैं तो आपने ये स्केट जरूर देखा होगा। स्केच में मिस्टर बीन एग्ज़ैम देते हैं और एग्ज़ैम में चीटिंग करते हैं। इस स्केच के बाद ही मिस्टर बीइंग का कैरेक्टर बना, जिसे आज दुनिया भर में पसंद किया जाता हैं।

उन्होंने जेम्स बॉन्ड मूवी नेवर से नेवर अगेन से फिल्मी करियर की शुरुआत की डेड ऑन टाइम में लीड रोल निभाया दी। टॉल गाई दी विच्चेस् जैसे फिल्मों में काम किया। 1997 में उन्होंने बीन नाम की फ़िल्म बनाई। जो बहुत ही कामयाब रही। उन्होंने इसकी सीक्वल भी बनाई। उन्हें बचपन से ही जेम्स बॉन्ड बहुत पसंद थे। वो एक जासूस का रोल अदा करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने जॉनी इंग्लिश और जॉनी इंग्लिश रिबर्न बनाई। उन्होंने लॉ एंड किंग फ़िल्म में ज़ज़ू नाम के पक्षी को आवाज दी और एक गाना भी गाया।

मिस्टर बीन का निजी जीवन :

मिस्टर बीन

अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो 1986 में ब्लैक एडर के सेट पर उनकी मुलाकात हुई सुनेत्रा शास्त्री से जिनके पिता इंडियन और माँ ब्रिटिश थी, सुनेत्रा मेकअप आर्टिस्ट थी। कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 1990 में उन्होंने शादी कर ली। उनका बेंजामिन नाम का बेटा और लिली नाम की बेटी है। किन्हीं कारणों से 2014 में रोवन और सुनेत्रा ने तलाक ले लिया। रोवन को महंगी कार्स का बहुत शौक है।

उनके पास ऑडी ए एयठ,स्कोडा सुपर्ब होंडा सिविक हैब्रिड और बहुत सी लक्ज़री कार्स है। उनके पास रेयर मैक्लैरेन ऐफ़ वॅन कार थी जिसे चलाते वक्त 2011 में उनका अक्सीडेंट हुआ, जिसमें उन्हें तो कुछ नहीं हुआ पर कार बहुत डॅमेज हो गई थी। इन्षुरेन्स कंपनी को उन्हें £9,00,000 से ज्यादा चुकाने पड़े। ये ब्रिटेन का सबसे बड़ा इन्षुरेन्स प्ले आउट था। काश के क्रेज के चलते ही उन्होंने रेसिंग पर आधारित टॉप गियर नाम का शो भी किया है।

उनके कला और सामाजिक कार्यों को देख कर उन्हें कमांडर ऑफ़ दी ऑर्डर ऑफ़ दी ब्रिटिश एम्पायर का खिताब दिया गया। दोस्तों रोवन एटकिंसन को आज पूरी दुनिया जानती है, उनकी इज्जत करती है। इतना सारा पैसा और शोहरत होने के बावजूद वो किसी कंट्रोवर्सी में नहीं पड़े। ना कभी ड्रग्स या अल्कोहल के चक्कर में पड़े अपना ध्यान सिर्फ अच्छा काम करने में लगाया। हमें दो पल हसाने में लगाया वो चाहे जीतने किरदार निभाले पर हमारे लिए वो हमारे प्यारे मिस्टर बीन ही रहेंगे।

अन्य खबरें :

अल्लू अर्जुन जीवन परिचय । Allu Arjun Biography.

Leave a Comment