ईशा कोपिकर ने क्यों 90s की इस एक्ट्रेस ने बड़े बड़े प्रोड्यूसर और एक्टर पर कास्टिंग काउच के आरोप लगाए थे ? Isha Koppikar Biography.

ईशा कोपिकर: बेहद खूबसूरत, बिंदास और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी वाली एक एक्ट्रेस जो एक मॉडल भी रही और दर्जनों ऐड फिल्मों में भी जलवे बिखेरे। ये अर्ली 2000 में बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में शुमार रही और फ़िल्म इंडस्ट्री में खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर हो गई। इन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया और इन सभी फ़िल्म इंडस्ट्रीज में भी अपनी पहचान बनाई।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्होंने बॉलीवुड के एक बड़े प्रोड्यूसर और एक ऐक्टर पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया और नेपोटिज़्म की वजह से खुद के कई फिल्मों से निकाले जाने का भी आरोप लगाया। क्या आपको पता है की करियर के साथ साथ ये अपने लव अफेयर्स को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती थी? और क्या आप यकीन करेंगे कि बॉलीवुड के बदनाम ऐक्टर इंदर कुमार के साथ इनके अफेयर्स की वजह से इन्हें खूब आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा और उनकी पत्नी ने ये आरोप लगाया इन्हीं की वजह से उनके पति ने उन्हें प्रेगनेंसी की हालत में डिवोर्स दे दिया था।

तो क्यों? टैलेंट और ब्यूटी के बावजूद इन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान नहीं मिल सकी और ये सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनकर रह गई। क्यों काबिलियत, एजुकेशन या राजनीति की समझ ना होने के बावजूद बी जे पी ने इन्हें महिला मोर्चा की ट्रांसपोर्ट विंग का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया? और क्यों? इन्होंने कहा था कि मैं एक बकवास एक्ट्रेस हूँ बताएंगे इनकी जिंदगी के तमाम राजदार किस्से आप बने रहिए हमारे साथ।

Table of Contents

Sure, here’s the information presented in two columns:

Personal InformationDetails
Born19 September 1976 (age 47 years), Mahim, Mumbai
SpouseTimmy Narang (m. 2009)
ChildrenRianna Narang
Height1.7 m
Marriage locationISKCON temple Mumbai, Mumbai
AwardsFilmfare Award for Best Female Debut – South
ईशा कोपिकर

ईशा कोपिकर का शुरूआती जीवन:

ईशा कोपिकर
ईशा कोपिकर

दोस्तों, आज हम जीस शख्स की कहानी आपको बता रहे हैं वो है बॉलीवुड में एक हल्लास गर्ल के नाम से मशहूर रही एक्ट्रेस ईशा कोपिकर। एक मोडल एक एक्ट्रेस एक पॉलिटिशियन और एक बिज़नेस वीमेन ईशा कोपिकर ने कई फील्ड में हाथ आजमाया। लेकिन इनकी वास्तविक पहचान एक ऐसी अभिनेत्री की ही रही जिन्होंने फिल्मों में ज्यादातर को एक्ट्रेस या आइटम गर्ल के तौर पर ही काम किया। तो इन सभी पहलुओं पर विस्तार से करेंगे बात जिसमें सबसे पहले जानते हैं इनके फैम्ली बैकग्राउंड और अर्ली लाइफ के बारे में ईशा कोपिकर का जन्म 19 सितम्बर 1976 को मुंबई में हुआ था।

ये मंगलौर का एक साधारण कोंकड़ी परिवार था। इनके पिता का नाम राघव कोपिकर और मम्मी का नाम बैरल कोपिकर था। इनके एक छोटे भाई भी थे ईशा की पढ़ाई लिखाई मुंबई से ही हुई और इन्होंने राम नारायण रुइया कॉलेज से लाइफ साइंस में ग्रेजुएशन पूरा किया। वैसे तो ईशा डॉक्टर बनना चाहती थी। लेकिन चुकी मार्क्स कम है तो इन्होंने ये इरादा छोड़ दिया। पांच फिट सात इंच हैट वाली ईशा की पर्सनालिटी काफी अट्रैक्टिव थी और इसी वजह से स्कूल कॉलेज के दिनों से ही इनके फ्रेन्डस इन्हें मोडलिंग की सलाह दिया करते थे।

तभी इन्होंने फेमस फॅशन फोटोग्राफर गौतम राज़ दक्ष के साथ कुछ मोडलिंग शूट किए, जिससे ये काफी चर्चा में आ गई। इसके बाद ईशा को कई मोडलिंग असाइनमेंट और ऐड ऑफर मिलने लगे। ईशा ने इसका भरपूर फायदा उठाया और कैमे, रेक्सोना,लोरियल टिप्स एन्ड टोज, कोक, सिनरजी, पॉन्ड्स, दीपम साड़ीज आदि कई बड़े ब्रांड्स के लिए मोडलिंग की। साथ ही ईशा ने कई रैंप शो में भी हिस्सा लिया और फेमस अनीता डोंगरे के लिए भी मोडलिंग की। ईशा का कॉन्फिडेंस धीरे धीरे बूस्ट होता गया और साल 1995 में इन्होंने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया।

ईशा भले ही ये पेजेंट नहीं जीत पाई, लेकिन इसमें मिस टैलेंट का क्रौन इन्हें जरूर मिला और सब ने नोटिस भी किया। इसी के बाद ईशा को 1997 में तेलुगु फ़िल्म वाइफ ऑफ़ वी वारा प्रसाद में काम करने का ऑफर मिला। तो वही अगले साल 1998 में ईशा ने दो तमिल फिल्मों कादल कविदाई और एन शवासा कातरे में प्रशांत और अरविन्द स्वामी के साथ मुख्य भूमिकाएं निभाई। इन दोनों फिल्मों से इन्हें काफी पॉज़िटिव रिव्यु मिले तो साथ ही कादल कविदाई के लिए फ़िल्म फेर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड भी मिला।

ईशा कोपिकर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम और कई फिल्मो में काम किया:

ईशा कोपिकर
ईशा कोपिकर

ईशा ने 1998 में एक था दिल एक थी धड़कन फ़िल्म से बॉलीवुड में भी कदम रख दिया। शाहरुख ,सुल्तान, डाइरेक्टर इस फ़िल्म में ईशा कोपिकर के ऑपोजिट इंदर कुमार थे पर अफसोस ये फ़िल्म रिलीज़ ही नहीं हो पाई। हाँ, इसके कुछ गानों के कैसेट्स मार्केट में जरूर आए। इसके बाद ईशा ने साल 1999 में फ़िल्म नजी नाइल में ऐक्टर विजय के साथ काम किया। साल 2000 में ईशा को बॉलीवुड में भी ऑफर मिल गया और इन्हें फ़िल्म फ़िज़ा में एक छोटे से रोल में कास्ट किया गया।

हालांकि बॉलीवुड के साथ साथ ईशा ने साउथ इंडस्ट्री में भी काम करना जारी रखा और 2000 से लेकर 2001 तक आधा दर्जन से ज्यादा कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया। तो वही ईशा ने 2001 में प्रकाश झा की राहुल नाम की हिंदी फ़िल्म में एक आइटम नंबर किया जिससे खूब पसंद किया गया। 2001 में ही इन्होंने राजीव राय की फ़िल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से बॉलीवुड में एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी शुरुआत की। जिसमें अर्जुन रामपाल और सुनील शेट्टी भी थे और ईशा की जोड़ी सुनील शेट्टी के साथ थी।

इसके बाद 2001 में ही इनकी अगली फ़िल्म आई गोविंदा, जूही चावला के साथ के राघवेंद्र राव की आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया ये एक कॉमेडी फ़िल्म थी जिसे ऑडिएंस ने अच्छा रिस्पांस दिया। लेकिन इसमें ढेर सारे कलाकारों के बीच ईशा को अपना टैलेंट दिखाने के लिए लिमिटेड मौका ही मिला। साल 2002 में ईशा कोपिकर राम गोपाल वर्मा की अंडरवर्ल्ड स्टोरी बेस्ड फ़िल्म कंपनी में नजर आई जो इनके करियर की सबसे इम्पोर्टेन्ट फ़िल्म साबित हुई। इस फ़िल्म में ईशा ने एक आइटम नंबर किया जिससे ये रातों रात नेशनल सेंसेशन बन गई। यह गाना था खल्लास।

खल्लास सॉन्ग ने रिलीज़ के साथ ही तहलका मचा दिया। गणेश हेगड़े द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस चार्ट बस्टिंग आइटम नंबर ने इन्हें खल्लास गर्ल का खिताब दिलाया। जीस नाम से ईशा आज भी जानी जाती है। इसके बाद अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और सुनील शेट्टी अभिनीत संजय गुप्ता की फ़िल्म कांटे में ईशा को फिर से एक ऐसा ही आइटम नंबर करने को मिला इश्क समंदर। ये गाना भी सुपर हिट साबित हुआ और इसने ईशा की प्रोफाइल को और हैट देने का काम किया।

ईशा कोपिकर ने साल 2003 में पांच फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें फ़िल्म दिल का रिश्ता में इन्होंने अर्जुन रामपाल और ऐश्वर्या राय के साथ अभिनय किया, लेकिन ये रोल छोटा रहा। तो वही प्रवाल रमन की पोर्ट मेंटो फ़िल्म डरना मना हैं में ये आफताब शिवदसानी के साथ नजर आईं। चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने फ़िल्म पिंजर में इन्हें उर्मिला मातोंडकर और मनोज वाजपेयी के साथ कास्ट किया और रंजो के किरदार को ईशा ने बखूबी दिया। हालांकि यह भी एक छोटा रोल ही रहा। जे पी दत्ता की वॉर बेस्ट फ़िल्म एल ओह सी करगिल में एक छोटे से रोल में इन्हें फिर से सुनील शेट्टी के साथ कास्ट किया गया।

साथ ही हैरी बावेजा की कयामत सिटी अंडर थ्रेट में इन्होंने अजय देवगन और सुनील शेट्टी से लड़ने वाले तीन आतंकवादियों में से एक की भूमिका निभाई। ये एक ऐसा किरदार रहा जिसके लिए ईशा को बेस्ट विलेन कैटेगरी में फ़िल्म फेयर का नॉमिनेशन भी मिला। 2004 में ईशा की 6 फिल्मों रिलीज़ हुई। इनमें एक रही मणिशंकर की साइंस फिक्शन फ़िल्म रुद्राक्ष। तो दूसरी रही कुंदन शाह की कॉमेडी फ़िल्म एक से बढ़कर एक एक। इन दोनों ही फिल्मों में सुनील शेट्टी इनके साथ हीरो थे। तो इस साल की तीसरी फ़िल्म हॉरर स्टोरी बेस्ड कृष्णा कॉटेज रही, जिसमे इन्हें सोहेल खान के साथ कास्ट किया गया।

पंकज पराशर डाइरेक्टर फ़िल्म इंतकाम भी इसी साल रिलीज़ हुई, जिसमें मनोज वाजपेयी इनके को ऐक्टर थे। ईशा ने कुणाल कोहली की फ़िल्म हम तुम में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के साथ भी एक छोटी सी भूमिका निभाई।

ईशा को फिल्मो में सफलता न मिली:

ईशा कोपिकर
ईशा कोपिकर

साल 2004 में ही इनकी एक ऐसी फ़िल्म आई जिसमे खूब विवाद पैदा की है। ये थी करण राजदान के फ़िल्म गर्लफ्रेंड। जिसमें ये अमृता अरोड़ा और आशीष चौधरी के साथ प्रमुख भूमिका में थी। दरअसल ये फ़िल्म दो लड़कियों की प्रेम कहानी पर आधारित थी और तब इस तरह के सब्जेक्ट पर बात करना इतना कामन नहीं था। इसी वजह से इस फ़िल्म के खिलाफ़ खूब विरोध प्रदर्शन हुए और ये फ़िल्म कंट्रोवर्सी की भेंट चढ़ गई। इस विवादित फ़िल्म में ईशा कोपिकर और अमृता अरोड़ा के इंटिमेट दृश्यों को आज भी याद किया जाता है। साल 2005 में ईशा की चार फिल्मों थिएटर में रिलीज़ हुई।

अनुपम खेर, रितेश देशमुख और तुषार कपूर के साथ संगीत शिवान की कॉमेडी फ़िल्म क्या कूल हैं। इन्हें अलग अंदाज़ में देखा गया। तो इसके बाद ईशा ने दो और कॉमेडी फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस किया जिनमे एक रही डेविड धवन डायरेक्ट सलमान खान की फ़िल्म मैंने प्यार क्यों किया और दूसरी रही अब्बास मस्तान के फ़िल्म 36 चाइना टाउन। इन्होंने राम गोपाल वर्मा की गैंगस्टर फ़िल्म डी अंडरवर्ल्ड बादशाह में रणदीप हुडा और चंकी पांडे के साथ भी अभिनय किया। साल 2006 में फरहान अख्तर ने अमिताभ बच्चन की हिट फ़िल्म डॉन दी।

चेस बिगिन अगेन की रीमेक बनाई, जिसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। इसमें ईशा कोपिकर को डॉन की प्रेमिका अनीता के रूप में लिया गया। इस फ़िल्म में इन पर और प्रियंका पर फ़िल्माया गया एक गाना सुपरहिट साबित हुआ। हालाँकि डॉन की जबरदस्त सफलता के बावजूद ईशा के उतार चढ़ाव वाले करियर को इससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ। विक्की राणावत की फ़िल्म हसीना स्मार्ट सेक्सी डेंजरस साल 2006 के आखिर में रिलीज़ हुई जिसमें ईशा का ठीक ठाक अपीयरेंस था लेकिन ये फ़िल्म चल नहीं सकी।

इसके बाद जगदीश ए शर्मा की मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म गहराई सीधे डी वि डी पर आ गई, जिसमें ईशा ने काम किया था जो कि हंसल मेहता की राख और जानू बरुआ की हर पल ये दोनों ऐसी फिल्मों रही जो किन्हीं वजहों से रिलीज़ ही नहीं हो पाई जिससे ईशा के करियर को इससे नुकसान ही हुआ। इसके बाद ईशा ने राम गोपाल वर्मा की बहुत चर्चित फ़िल्म शबरी में लीड रोल निभाया। जो बेहद गंभीर मु्द्दे पर बनी थी लेकिन अफसोस इसे लंबे समय तक कोई डिस्ट्रीब्यूटर ही नहीं मिल पाया जिससे इसके रिलीज़ में काफी वक्त लग गया।

साल 2011 में जब ये फ़िल्म पर्दे पर आई तो इसमें ईशा की अक्टिंग को क्रिटिक्स ने खूब सराहा। लेकिन अफसोस अब तक ईशा का करियर काफी हद तक खत्म हो चुका था। तो लेट रिलीज़ फिल्मों से वापस 2007 में चले तो ईशा कोपीकर की इस साल एक है प्रोफाइल फ़िल्म आई सलाम इश्क निखिल आडवाणी की इस फ़िल्म में इन्हें सोहेल खान के साथ एक लिमिटेड स्क्रीन टाइम मिला क्योंकि ये एक मल्टी स्टारर फ़िल्म थी। इसके बाद 2007 में ही फर्दीन खान और ईशा देओल के साथ इनके फ़िल्म आई डार्लिंग जिसे राम गोपाल वर्मा ने बनाया था।

लेकिन ये फ़िल्म भी कब आई कम गई पता ही नहीं चला। साल 2008 में ईशा कोपिकर की एक फ़िल्म रिलीज़ हुई HELLO अतुल अग्निहोत्री ने बनाया था और ये चेतन भगत के सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यास वॅन नाइट ऐट दी कॉल सेंटर पर आधारित थी। इसके बाद ईशा कोपिकर राजश्री प्रोडक्शन के फ़िल्म एक विवाह ऐसा भी में लीड रोल में नजर आई। कौशिक घटक डायरेक्टर इस फ़िल्म में ईशा के ऑपोजिट सोनू सूद थे। फ़िल्म ने एवरेस्ट परफॉर्म किया और इसके कुछ बस गाने ही हिट हुए। 2010 में ईशा की दो फिल्मों रिलीज़ हुई जिसमें एक रही नीरज पाठक की राइट या रॉंग।

और दूसरी रही डाइरेक्टर मनोज तिवारी की फ़िल्म हैलो डार्लिंग। लेकिन इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया और ईशा को निराशा ही हाथ लगी। ईशा ने हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फ़िल्म में भी अभिनय करना जारी रखा था। और इस दौरान दर्जनों फिल्मों में काम किया था। 2013 में ईशा ने फ़िल्म मार्ट से अपना मराठी डेब्यू भी किया और समीर धर्माधिकारी के साथ मुख्य भूमिका निभाई। 2017 में इन्होंने तेलुगु फिल्मों में अपनी वापसी की और एक मराठी और दो कन्नड़ फिल्मों में भी नज़र आई।

ईशा ने 2019 में अपना डिजिटल डेब्यू किया और ऑल्ट बालाजी वेब सीरीज फिक्सर में नज़र आई। इसमें इन्होंने सब इंस्पेक्टर जयंती जावड़ेकर की भूमिका निभाई, जिससे पसंद किया गया। साल 2022 में ईशा ने क्राइम थ्रिलर सीरीज दहन और थ्रिलर वेब सीरीज सुरंगा में भी अभिनय किया। इसी साल ईशा कोपिकर एक लो बजट हिंदी मूवी लव यू लोकतंत्र का भी हिस्सा रहे। जनवरी 2024 में ईशा ऐलान नाम की एक तमिल फ़िल्म में भी नजर आईं जो एक साइंस फिक्शन फ़िल्म थी।

फिल्मो के अलावा भी उन्होंने कही जगहों पर में काम किया:

ईशा कोपिकर
ईशा कोपिकर

अपने करियर में ईशा कोपिकर फिल्मों के अलावा दो म्यूसिक वीडियो में भी नजर आईं थी, जिसमें इस साल 2001 में सोनी द्वारा शुरू किए गए एक प्राइवेट एल्बम कमर में जलवे बिखेरे जिससे के के ने बनाया था। साल 2004 में बंदिश प्रोजेक्ट भोर में बोस्को सीजर द्वारा कोरियोग्राफ किए गए एक गाने से सबको मधोश कर दिया।

साल 2006 में इन्होंने इंडियन आइडल ग्रैंड फिनाले में उसके दो फाइनलिस्ट के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया जो शो सुर्खियों में रहा था तो वही साल 2007 में डाइरेक्टर डेविड धवन और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के साथ सेलिब्रिटी डांस कॉम्पिटिशन नंच बलिये थ्री में ये तीन जजों में से एक के रूप में शामिल हुई। 2015 में ईशा कोपिकर के पास एक रेस्टोरेंट भी था। ईशा ने 14 जुलाई को वियतनाम में आयोजित मिस यूनिवर्स टू थाउज़न्ड एयठ कॉम्पिटिशन में कई बड़ी शख्सियत के साथ जॅज के रूप में शिरकत की, जो गौरव की बात थी। अगस्त 2009 में इन्होंने न्यू कलर्स रेसलिंग शो 100% डे दनादन प्रेसेंट किया।

ईशा ने प्रोड्यूसर और ऐक्टर पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया :

ईशा कोपिकर
ईशा कोपिकर

ईशा कोपिकर से जुड़ी कंट्रोवर्सी की बात करे तो पिंक विला को दिए एक इंटरव्यू में इन्होंने ये कहा था कि एक बार करियर की शुरुआत में इनके साथ एक प्रोड्यूसर ने गलत करने की कोशिश की थी। या यूं कहें कि गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश की थी। ईशा ने दावा किया की इन्हे किसी नामी प्रोड्यूसर ने फ़ोन किया और एक ऐक्टर की गुड बुक्स में रहने के लिए कहा। इसके बाद ईशा ने जब उस ऐक्टर को फ़ोन किया तो उसने इन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया। इससे ईशा उसके इरादे समझ गई और मिलने नहीं गई।

साथ ही इन्होंने उस प्रोड्यूसर को फ़ोन करके कहा कि आपको बस मेरे टैलेंट के दम पर काम देना चाहिए। ईशा के मुताबिक, उस ऐक्टर के साथ फिर इन्होंने कभी काम नहीं किया है। इसके बाद उस प्रोड्यूसर ने इन्हें फ़िल्म से बाहर निकाल दिया था। वहीं, ईशा ने यह भी बताया था कि कुछ टॉप ऐक्टर्स के सेक्रेटरीस ने भी इन्हें कई बार गलत तरीके से छुआ था और उसी के बाद ईशा ने सेल्फ डिफेंस सीखना शुरू किया और मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट बनी।

इसी बातचीत के दौरान ईशा ने को लेकर भी भड़ास निकाली और कहा कि कई बार वो रोल के लिए सेलेक्ट हुई, लेकिन कभी किसी ने अपनी बेटी तो किसी ने अपनी पसंद की एक्ट्रेस के लिए उन्हें फ़िल्म से बाहर निकलवा दिया। ईशा ने आगे कहा था कि बेशक बाहर से आए हुए लोगों को मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है। लेकिन ऐसा नहीं है की अंदर का हर आदमी यहाँ सफल हो जाता है।

माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसे कुछ नाम है जो बाहर से आये हुए लोग है और इन्होंने इंडस्ट्री में शीर्ष पर अपनी पहचान बनाई तो साथ ही ईशा कोपीकर ने पूरी ईमानदारी से एक्सेप्ट किया था की क्यों ये टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस में शामिल नहीं हो पाई? इन्होंने कहा था की मैं एक बेवकूफ और बकवास एक्ट्रेस हूँ। इसी कारण मुझे फिल्मों से बाहर निकाल दिया जाता था और खुद की गलतियों के कारण मेरे हाथ से कई अच्छी फिल्मों भी चली गयी थी। मैं अटिट्यूड में रहती थी और जब मेरा मन होता तो ही मैं सामने वाले से बात करती थी।

हालांकि एक्सपर्ट्स ये भी मानते हैं कि करियर की शुरुआत में ही खल्लास इश्क समंदर, अपने पिया के जोगन और कयामत जैसे आइटम सांग्स करने की वजह से ये टाइप कास्ट होकर रह गई और आगे इसी तरह के रोल ऑफर होते रहे जिसका इन्हें नुकसान हुआ।

ईशा कोपिकर का निजी जीवन:

ईशा कोपिकर
ईशा कोपिकर

ईशा कोपिकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो ये इसे लेकर भी काफी चर्चा में रहे। दरअसल, अपनी पहली हिंदी फ़िल्म के साथ ही इनका अफेयर बॉलीवुड ऐक्टर इन्दर कुमार के साथ शुरू हो गया था। जो उस फ़िल्म के हीरो थे और ये रिश्ता लगभग 11 साल तक चला। इस दौरान इंदर कुमार अलग अलग महिलाओं से शादियां भी करते रहे। पर इससे ईशा को कोई फर्क नहीं पड़ा। लेकिन इंदर की ज्यादा शराब पीने की लत की वजह से आखिरकार इन दोनों का ब्रेकअप हो गया।

एक न्यूस पोर्टल के साथ हुए इंटरव्यू में इंदर कुमार की पूर्व पत्नी सोनल कारिया ने उनके तलाक पर बोलते हुए कहा था कि ये उनके लिए बहुत कठिन था क्योंकि उस समय वो प्रेग्नेंट थी। बता दें केंद्र कुमार की ये शादी सिर्फ पांच महीने चली थी और दावा किया जाता है कि ईशा कोपिकर की ही वजह से इंदर कुमार ने अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को छोड़ दिया था और इसे लेकर इंदर और ईशा की खूब किरकिरी भी हुई थी। साल 2008 में ईशा की मुलाकात एक जिम में करोड़पति होटलियर टमी नारंग से हुई और कुछ समय बाद यह एक दूसरे को डेट करने लगी।

तब तक ईशा इंदर कुमार से अलग हो चुकी थी। मजेदार बात ये की पहली डेट पर ईशा कोपिकर अपनी 20 फ्रेन्डस को साथ लेकर टिम्मी से मिलने पहुंची थी। इसके 1 साल बाद 29 नवंबर 2009 को दोनों ने मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में महाराष्ट्रियन रीती रिवाज से शादी कर ली थी। इसके बाद ईशा ने काफी हद तक अक्टिंग से दूरी बना ली और इक्का दुक्का फिल्मों में ही नजर आती रहीं। साथ ही इन्होंने अपना कुछ बिज़नेस भी शुरू किया। शादी के 5 साल बाद साल 2014 में ईशा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम रिहाना रखा गया।

जब इनकी बेटी 9 साल की हुई तो नवंबर 2023 में ये खबर सामने आई की इनके पति से तलाक हो गया है। पता चला की ईशा ने अपनी बेटी के साथ घर छोड़ दिया और अलग रहने चली गई। हालांकि इसके पीछे वजह क्या रही, इस पर किसी ने कुछ नहीं बताया।

ईशा को कई अवॉर्ड भी मिले और फिल्मो से दूरी बनाने के बाद क्या किया :

ईशा कोपिकर को मिले अवार्ड्स की बात करें तो साउथ में मिले अवार्ड्स के अलावा इन्हें साल 2003 में स्टार डस्ट अवार्ड में कंपनी फ़िल्म के लिए फ्रेश फेस बेस्ट फीमेल डेब्यूट का खिताब दिया गया था। ईशा कोपिकर से जुड़े हुए कुछ इंटरेस्टिंग फ़ैक्ट्स की बात करें तो ये मार्शल आर्ट के साथ साथ बास्केटबॉल की भी अच्छी प्लेयर मानी जाती रही। ये न्यूरोलॉजी में भी विश्वास रखती हैं और इसी वजह से एक बार एक न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह पर इन्होंने दो बार अपने नाम की इस स्पेलिंग को भी बदल डाला था। इसमें पहले Ishaa Koppikar और दूसरी बार Eesha Koppikhar कर लिया।

लेकिन साल 2015 में ये एक बार फिर से अपने नाम की पुरानी स्पेलिंग लिखने लगी फिल्मों से दूरी बनने के बाद ईशा कोपिकर ने 2019 में पॉलिटिक्स में आने का मन बनाया और बी जे पी से संपर्क किया। हमारे देश की विडंबना ही रही है। कि यहाँ काबिलियत, एजुकेशन या राजनीति की समझ की वजह से नहीं बल्कि फन फॉलोयिंग की वजह से तमाम पार्टियां पॉलिटिक्स में लोगों को एंट्री दे देती हैं। तो इसी तर्ज पर ईशा को भी बी जे पी ने हाथों हाथ लिया और 27 जनवरी 2019 में बी जे पी लीडर नितिन गडकरी की मौजूदगी में इन्हें पार्टी में शामिल कर लिया गया।

इतना ही नहीं इनको बी जे पी महिला मोर्चा की ट्रांसपोर्ट विंग का कार्यकारी अध्यक्ष भी बना दिया गया। आगे ईशा ने बी जे पी के 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई कैंपेन में जलवे बिखेरती नजर आई।

आजकल ईशा क्या करती है:

ईशा कोपिकर

फिलहाल की बात करें तो ईशा कोपिकर एक हॉस्पिटालिटी कंपनी चलाती है और इक्का दुक्का बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी नजर आती है। हैं। हालांकि अपने इंस्टाग्राम पर ये काफी अक्टिव रहती हैं और वहाँ अभी भी कुछ ब्रांड्स के ऐड प्रमोशन करती दिख जाती हैं। भले ही फ़िल्म इंडस्ट्री में टॉप पोज़ीशन हासिल नहीं कर पाई या ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाई लेकिन अभी भी ये करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा कोपीकर की नेटवर्क ₹44,00,00,000 बताई जाती हैं। जो अब ये मोस्टली अपने बिज़नेस या ऐड से कमाती है। ईशा कोपिकर अब 47 साल की हो चुकी है और अभी भी बेहद फिट और हसीन नजर आती है। हम उम्मीद करते है की इनके फँस को आगे भी इनका अभिनय देखने को मिलता रहेगा और ये अपनी ज़िन्दगी यूं ही एन्जॉय करती रहेंगी।

अन्य खबरें :

रश्मिका मंदाना कैसे बनी नेशनल क्रश। रश्मिका मंदाना जीवनी Rashmika Mandanna Biography in Hindi.

Leave a Comment