Bobby Deol बॉबी देओल 28 साल में केवल 6 हिट फिल्में ही दी है। from struggle to stardom: Bobby Deol’s remarkable career.

Bobby Deol
Bobby Deol Career

लॉर्ड बॉबी देओल (Bobby Deol)। एक ऐसा कलाकार जिनको ऐनिमल में देख कर लोगों का दिमाग खराब हो रहा है, लोग कह रहे है की यार ये तो रणवीर से भी ज्यादा बवाल लग रहा है। मतलब रणबीर के कैरेक्टर में एक्स्प्रेशन्स नजर आ रहे हैं, ऐक्शन नजर आ रहा है, जुबान से काफी कुछ है, गाने नजर आ रहे हैं।

बॉबी देओल सिर्फ शर्ट उतारकर ऐसे चाकू हीला रहे हैं हैं और लोग शिट्टियां और तालियां बजा रहे हैं लेकिन दो सवाल हमारे एक सवाल है और एक जानकारी, सवाल ये कि क्या आप ऐनिमल देखने जा रहे? क्यों जा रहा? उत्साहित है? कोई नहीं। आप देखिएगा, नहीं देखेंगे तो भी कोई बात नहीं, हम रिव्यू करेंगे और हम आपको उसकी जानकारी देंगे।

Bobby Deol ups and downs


क्या आप इस बात को जानते हैं? कि लॉर्ड बॉबी जो 28 साल से बॉलीवुड में काम कर रहे? उनकी सिर्फ छह फ़िल्में हिट गयी! और सिंगल  मैं तो उनकी कोई भी फ़िल्म ऐसी नहीं है जो 100 करोड़ क्रॉस करी हुई हो। कहने का मतलब यह है कि, लगातार वो फ्लॉप रहे। उनके साथ बड़ी ट्रैजिडी हुई है। 22 साल की उम्र में वो आये।

पहली फ़िल्म रिलीज हुई तब तक वो 26 साल के हो गए थे। और अब वो अपने कैरिअर का पीक देख रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि बॉबी देओल की यह फ़िल्म एनिमल जो है यह उनकी लाइफ की पहली ब्लॉकबस्टर फ़िल्म हो जाएगी। मतलब सनी देओल को जैसे गदर अब मिली। ऐसे इनको ऐनिमल अब मिली।

मतलब बॉबी देओल ने लाइफ में 40 फ़िल्में की हैं और 40 में 28 फ़िल्में तो ऐसी हैं जो डिज़ास्टर रही है। छे फ़िल्में ऐसी रहीं जो हिट रही हैं, लेकिन कोई भी एक फ़िल्म ऐसी नहीं रही है जो ब्लॉकबस्टर रही।

मतलब बीच में हालात इतनी खराब हो गई थी कि सलमान खान के पास गए और कहा कि मामू कोई काम दे दो। सलमान खान ने कहा ठीक है भाई, एक जमाने में मैं फ्लॉप था। मैंने तेरे भाई से कहा था की मुझे काम दे दे और मैं सनी देओल के ऊपर चढ़ गया था। अब तू मेरे ऊपर चढ़ गया, बस एक काम करियो, शर्ट उतार दो। ऐसा सलमान खान ने बॉबी देओल से कहा था।

Bobby Deol career:

Bobby Deol

वैसे बॉबी का करियर जो है, वो बहुत पुराना है। बॉबी देओल (Bobby Deol) ने 1977 में पहली फ़िल्म की थी और अपने फादर के साथ रोल निभाया था। वहाँ पर धर्मवीर फ़िल्म थी जहाँ पर फादर के साथ उस फ़िल्म में इन्होंने रोल निभाया। 8 साल की उम्र तक इनकी थी, 1995 में इनकी शुरुआत हुई थी, इनकी वो फेमस जैकेट, घने बाल, इनकी स्टाइल बॉबी देओल की और ट्विंकल खन्ना के साथ एक फ़िल्म आयी थी बरसात|

उस फ़िल्म को लेकर ये बहुत ट्रैजिडी थी क्योंकि बनने में 5 साल लगे थे, बैंड बज गयी थी इनकी। शेखर कपूर बना रहे थे। बाद में बैंडिट क्वीन बनाने चले गए। फिर राजकुमार संतोषी आये इस स्क्रिप्ट में बदलाव करने लगे। फिर वहाँ पर डिले हुई तो, किस्मत इनकी वहाँ भी खराब थी। मतलब 22 साल की उम्र में नया लड़का आता है और डिले वाली फ़िल्म, हालांकि बरसात जब रिलीज हुई थी तो वो डीडीएलजे से ज्यादा बड़ी हिट थी।

मतलब आपको जानकर हैरानी होगी कि बरसात का उपयोग डे कलेक्शन ₹68,00,000 था और वीकेंड कलेक्शन 1.96 करोड़ जबकि डीडीएलजे का जो कलेक्शन था वो 1.56 करोड़ पूरे हफ्ते का और वीकेंड का और फर्स्ट डे का 55,00,000 सो इस मामले में लॉर्ड बॉबी जो है वो शाहरुख खान की फ़िल्म से आगे थे।

शुरुआत में तीन हिट फ़िल्में आईं। गुप्त, सोल्जर और बादल। गुप्त 1997 में, सोल्जर 1998 में ओर बादल 2000 में। लेकिन उसके बाद करियर जो है वो ढलान पर चला गया और अजीबोगरीब वो फ़िल्में भी करने लगे जिसमें किस्मत थी बरदाश, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, झूम बराबर झूम, नन्हें जैसलमेर फिर पोस्टर बॉयज फिर कई सारी छोटे मोटे रोल मिले। सारी फ़िल्में फ्लॉप गई।

फिर उनकी एक फैमिली फ़िल्म आई थी यमला पगला दीवाना जो थोड़ी बहुत हिट गयी थी और बाकी सारी फ़िल्में फ्लॉप थी। मतलब बॉबी ने बरसात फिल्म से कमाए थे ₹19,56,00,000 । उस जमाने में गुप्त फिल्म से ₹18,00,00,000 कमाए थे, इसे हिट फ़िल्म माना जा रहा था। उस दौर के हिसाब से सोल्जर ने ₹21,00,00,000 काम आए थे। ये तीनों सुपरहिट फ़िल्म थी। बादल ने ऐवरेज ₹15,00,00,000 कमाए थे।

लेकिन उसके बाद इनकी फ़िल्में फ्लॉप होने लग गई और जितनी फ़िल्में फिर आई सब डिज़ास्टर गई। बाद में दो फ़िल्म हिट गयी। एक थी यमला पगला दीवाना उसने ₹54,00,00,000 कामाए थे। हाउसफुल 4 (Housefull 4) आई थी, जिसमें अक्षय कुमार बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ थे और इस फिल्म ने कमाए थे 205 करोड़।

हालांकि उसमें इनका (Bobby Deol)  रोल बहुत नहीं था और इसी वजह से बॉबी देओल बाद में नशे में चले गए। परेशान थे, सनी देओल(Bobby Deol) और बाकी फैमिली में लोगों का नाम जो था वो जबरदस्त था। लेकिन इनका करियर खराब हुआ तो ये डिप्रेशन में, नशे में, परेशानी में चले गए और बॉबी देओल ने माना की मैं बर्बाद हो गया हूँ और मैं किसी काम के लायक नहीं हूँ।

Bobby Deol work as a DJ

Bobby Deol
Bobby Deol Career

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने 2014 से लेकर 2016 के बीच में डीजे का भी काम किया। उन्होंने 2 साल तक काम किया और ठीक ठाक डीजी वो बन गए थे। लेकिन फिर एक घटना हुई इनके साथ, दिल्ली में एक इवेंट में बॉबी देओल डीजे थे। सारे टिकट बिक गए थे और काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई, क्योंकि अपनी फ़िल्म के गाने बार बार बजा रहे थे और थोड़ी देर बाद लोग बोर होने लगे। हंगामा हुआ, काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई, लोग पैसे मांगने लगे। फिर उन्होंने कहा, जी मैं जा रहा हूँ और फिर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने डीजे का काम छोड़ दिया।

Bobby Deol comeback

Bobby Deol
Bobby Deol

बाद में इनके बच्चे बड़े होने लगे तो बॉबी देओल को लगा कि यार मैं अपने बच्चों का फिर नीराश कर रहा हूँ। अपनी मॉम अपनी वाइफ को भी नीराश कर रहा हूं। इसके बाद बॉबी देओल(Bobby Deol)को लगा कि मुझे फिल्मों में फिर से काम करना चाहिए।

सलमान खान इनकी मदद की। क्रिकेट सेलिब्रिटी लीग से इनको काफी मदद मिली थी। ये जो फ़िल्म ऐनिमल मिली। ये भी उसी क्रिकेट सेलिब्रिटी लीग से मिली थी। उसे क्रिकेट सेलिब्रिटी लीग में संदीप रेडी वांगा से उनकी मुलाकात हुई थी और उस सेलिब्रिटी लिग से बॉबी देओल को एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी मिल गई थी और उसी को लेकर बॉबी कहते हैं कि मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे उस दौर में भी काम मिल गया जब मैं बर्बाद था।

लेकिन फिर रेस थ्री मिली। रेस थ्री में ज्यादा कुछ तो नहीं लेकिन की फिटनेस हो गई। फिटनेस का असर ये रहा की बॉबी देओल के लिए कमबैक के रास्ते खुले। फिर वो ओटीटी में इन को काफी फायदा हुआ जिसमें इन्होंने आश्रम वेब सीरीज में बाबा निराला का रोल जो था। उस वेब सीरीज में बॉबी देओल ने जबरदस्त एक्टिंग की, फिर कई सारी और भी इनकी वेबसेरीज़ आई जैसे लव हॉस्टल और तमाम चीजें और उसके बाद बॉबी देओल कमबैक करने लगे और यह साल तो बॉबी देओल(Bobby Deol) के लिए बहुत ही अच्छा रहा क्योंकि उनको एनिमल (Animal) जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी मिल गई।

हम आशा करते हैं कि आगे भी बॉबी देओल अपने करियर में बढ़ते रहे।

Also Read this:- Dunki VS Saalar Box office collection clash | दोनों फिल्म में से किस फिल्म ने कितनी कमाई की? Unleashing the Epic power of collection.

Leave a Comment