दोस्तों इस वक्त इंडियन सिनेमा के इतिहास में बहुत बड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर जहाँ एक तरफ पैन इंडिया सुपर स्टार प्रभास दिन पे दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी (Dunki) भी दुनिया भर में कर रही है शानदार कमाई। तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे सलार (Salaar) के चार दिनों के वर्ल्डवाइड ऑल लैंग्वेज कलेक्शन के बारे में।
वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की डंकी (Dunki) के पांच दिनों के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ( Box office collection ) के बारे में, और जानेगे डंकी और सलार में किस फ़िल्म ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई की? तो चलिए शुरुआत करते हैं, हमे कमेंट करके बताईएगा कि डंकी और सलार में आपको कौन सी फ़िल्म सबसे बेस्ट लगी?
Dunki Box office collection
सबसे पहले अगर बात करें बॉलीवुड की फ़िल्म डंकी के बारे में जिससे डायरेक्ट किया है इंडियन सिनेमा के वन ऑफ थे बेस्ट डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने और इस फ़िल्म के लीडिंग स्टार कास्ट में हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके साथ में है विक्की कौशल और तापसी पन्नू। फ़िल्म का बजट हैं सिर्फ ₹120,00,00,000 और फ़िल्म एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है। जितना फ़िल्म का बजट है जो फ़िल्म की कहानी है उस हिसाब से देखे जाए तो शाहरुख खान की डंकी ने दुनियाभर में काफी अच्छी कमाई की है।
आपको इंट्रेस्टिंग बात बताऊँ कि 2023 में हमें जो टक्कर देखने को मिले उनमें ऐसा रहा की एक मास मूवी रिलीज हुई और एक क्लास मूवी और दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट और ब्लॉकबस्टर रही। जैसे कि अगस्त में Gaddar 2 VS OMG2, फिर दिसंबर के शुरूआत में ऐनिमल और शाम बहादुर और दिसंबर के एंड में डंकी वर्सिस सलार है।
अब दोस्तों इसमें खास बात ये है की सलार, ऐनिमल और गदर टू ये तीनों मास मूवीज़ थी और ये तीनों ही फ़िल्में ब्लॉकबस्टर रहीं। वहीं दूसरी तरफ ओएमजी टू, सेम बहादुर और डंकी क्लास मूवी है जिनकी ऑडियंस काफी कम रहती है। तो यहाँ पर एक क्लास मूवी होने के बावजूद मैं डंकी फ़िल्म ने जो कलेक्शन (Box office collection) किया है न वो काफी बढ़िया है और ऐसा लग रहा है कि फ़िल्म अब बॉक्स ऑफिस पर हिट तो क्या सुपर डुपर हिट भी हो जाएगी, क्योंकि फ़िल्म का बजट जैसे की मैंने आपको बताया सिर्फ ₹120,00,00,000 है। जो फ़िल्म के बजट के हिसाब से डंकी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सोलिड कमाई कर रही है।
अगर डंकी से आप जवान और पठान जैसे कलेक्शन (Box office collection) की उम्मीद करते हो तो आपको यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि जवान और पठान एक मासिव एक्शन पैक्ड फ़िल्में थीं, जिनके चलते ही उन फिल्मों के कलेक्शन ₹1000 ₹1000 करोड़ रुपए से ज्यादा के रहे। जबकि डंकी एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है तो इस फ़िल्म के कलेक्शन भी इस फ़िल्म के हिसाब से ही आते रहेंगे।
अगर बात की जाए यहाँ पर डंकी के पांच दिनों के टोटल कलेक्शन ( Box Office Collection ) के बारे में तो शाहरुख खान के डंकी ने अपने पहले दिन इंडिया से नेट कलेक्शन ₹29,20,00,000 का किया था। दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन में गिरावट आई और दूसरे दिन फ़िल्म का नेट कलेक्शन सिर्फ ₹22,50,00,000 रहा। हालांकि तीसरे दिन शनिवार था, जिसके चलते तीसरे दिन फ़िल्म ने ऑल इंडिया नेट कलेक्शन ₹28,50,00,000 का किया।
लेकिन दोस्तों चौथे दिन यहाँ पर डंकी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से कमाल की कमाई की। क्योंकि चौथे दिन था रविवार और रविवार होने की वजह से फ़िल्म के कलेक्शन में एक बड़ी ग्रोथ आई और फ़िल्म ने चौथे दिन इंडिया में ( Box office collection ) कलेक्शन ₹33,10,00,000 का किया।
अब बात करें तो आज यानी के पांचवें दिन के कलेक्शन के बारे में तो दोस्तों आज है क्रिसमस जिसके चलते यहाँ पर डंकी फ़िल्म अपने चौथे दिन के बाद पांचवें दिन भी अच्छी खासी ओक्यूपेंसी लेने में कामयाब रही और जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक डंकी फ़िल्म ने अपने पांचवें दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है ₹24,23,00,000, अब अगर जोड़े के पांच दिनों में डंकी का टोटल कलेक्शन कितना होता है तो पांच दिनों के अंदर डंकी का ऑल इंडिया नेट (Box office collection) कलेक्शन ₹137,60,00,000 का हो चुका है।
वहीं ऑल इंडिया ग्रोस कलेक्शन ₹164,00,00,000 का, फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी कि विदेशों से 92,00,00,000 करोड़ की कमाई की है, और इसी के साथ डंकी का पांच दिनों का वर्ल्डवाइड (Box office collection) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 256,00,00,000 का हो चुका है।
जी हाँ, दोस्तों फ़िल्म दुनियाभर में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। जैसे की मैंने आपको बताया, फ़िल्म का बजट है ₹120 करोड़, उस हिसाब से देखा जाए तो डंकी फ़िल्म दुनियाभर में बजट से दुगुनी कमाई करके लगभग हिट का टेग हासिल कर चुकी है। आने वाले समय में शायद यह फ़िल्म सुपरहिट का टेग भी आसानी से हासिल कर लें।
Salaar Box office collection
बात करें पेन इंडिया फिल्म सलार के बारे में, प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी एक्शन फिल्म, इस फ़िल्म में हमे देखने को मिले थे पेन इंडिया सुपर स्टार प्रभास और उनके साथ नजर आए पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हसन, बताना चाहूंगा दोस्तों फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज हुई सलार फ़िल्म को सिनेमाघरों में आज हो चूके हैं 4 दिन।
फ़िल्म जब से रिलीज हुई है तब से लगाकर अब तक ये फ़िल्म हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करती जा रही है और इस फ़िल्म से सही तरीके से प्रभास का जो कमबैक है वो हो चुका है। हालांकि सलार के 1 दिन पहले शाहरुख खान के डंकी रिलीज हुई थी लेकिन यहाँ पर सलार फ़िल्म के जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है, वो डंकी से दोगुने से भी ज्यादा है। लेकिन बात ये भी आती है किस सलार मास मूवी है और डंकी क्लास मूवी है।
अगर बात करें यहाँ पर सलार के अब तक के टोटल कलेक्शन (Box office collection) के बारे में तो लगभग ₹400 करोड़ के बजट में बनी सलार फ़िल्म जिसे फ़िल्म के सबसे पहले अगर बात करें हिंदी कलेक्शन की तो दोस्तों यहाँ पर सलार फ़िल्म को हिंदी मार्केट में डंकी के कॉम्पिटिशन की वजह से काफी कम सिनेमा स्क्रीन मिली थी, लेकिन इस फ़िल्म ने कम स्क्रीन पर भी हिंदी वर्जन से काफी बढ़िया कमाई की।
जी हाँ फ़िल्म ने पहले दिन हिंदी कलेक्शन ₹18,00,00,000 का किया था, वहीं दूसरे दिन कमाए थे ₹23,00,00,000, तीसरे दिन दोस्तों रविवार था, जिसके चलते फ़िल्म के कलेक्शन में हिंदी वर्जन से अच्छा खासा ग्रोथ देखने को मिला और फ़िल्म का तीसरे दिन हिंदी कलेक्शन (Box Office collection) रहा ₹26,00,00,000 ।
सलार फ़िल्म को चौथे दिन क्रिसमस का पूरा फायदा मिल रहा है और फ़िल्म को चौथे दिन हिंदी मैं जो ऑक्युपेंसी मिली है वो पहले दिन से भी कहीं ज्यादा बेहतर है। तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक सलार फ़िल्म अपने चौथे दिन हिंदी (Box office collection) कलेक्शन कर रही है लगभग 22,00,00,000 का और इसी के साथ दोस्तों सलार का शुरुआती चार दिनों में हिंदी ग्रॉस कलेक्शन हो रहा है ₹90,00,00,000 ।
अब अगर बात करे पांचों भाषाओं के टोटल कलेक्शन के बारे में, बता दें कि सलार फ़िल्म ने पहले दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन ही ₹107,00,00,000 का किया था, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन तो ₹178,00,00,000 से भी ज्यादा का रहा था।
वही दूसरे दिन फ़िल्म के कलेक्शन में एक हल्का सा ड्रॉप आया और फ़िल्म में सेकंड ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 71,00,00,000 का किया। लेकिन दोस्तों तीसरे दिन संडे होने की वजह से फ़िल्म के जो ऑल इंडिया नेट कलेक्शन है उसमें भी एक जबरदस्त उछाल रहा और फ़िल्म ने तीसरे दिन इंडिया नेट कलेक्शन पांचों भाषाओं से 78,00,00,000 का किया।
अब दोस्तों आज के कलेक्शन की बात करें तो जैसे की मैं आपको दो तीन बार पहले ही बता चुका हूँ की आज है क्रिसमस जिसके चलते यहाँ पर सलार के कलेक्शन सोमवार होने के बावजूद भी आज काफी बढ़िया आ रहा है। जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक सलार अपने चौथे दिन इंडिया से नेट कलेक्शन पांचों भाषाओं में ₹65,00,00,000 का कर रही है। चार दिनों के अंदर सलार का ऑल इंडिया नेट ( Box office collection ) कलेक्शन ₹321,00,00,000 का हो रहा है। फ़िल्म नेट कलेक्शन के मामले में ₹300,00,00,000 का आंकड़ा इंडिया के अंदर सिर्फ चार दिनों में क्रोस कर चुकी है।
वहीं इंडिया ग्रोस कलेक्शन फ़िल्म का ₹382,00,00,000 का हो चुका है। ओवरसीज मार्केट यानी की विदेशों से सलार ने अब तक टोटल कमाई की है ₹121,00,00,000 । इसी के साथ दोस्तों सलार फ़िल्म का चार दिनों का जो वर्ल्डवाइड टोटल ( Box office collection ) कलेक्शन है वो हो रहा है ₹503,00,00,000 । बिल्कुल सही सुना आपने फ़िल्म चार दिनों में दुनिया भर में ₹500,00,00,000 से भी ज्यादा की कमाई कर रही है। तो फ़िल्म ने चार दिनों में तो ₹500,00,00,000 कमा लिए।
अब देखते हैं कि इस फ़िल्म का जो लाइफ टाइम (Box office collection) कलेक्शन है वो आखिर कहाँ तक जाता है? आपकी जानकारी के लिए दोस्तों बता दूँ की 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्म है जवान, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन था लगभग ₹1150 ।
तो अब देखते हैं यहाँ पर के जो जवान का लाइफटाइम कलेक्शन है उससे क्रोस करके सलार है 2023 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन पाती है या नहीं? सलार ऑलरेडी 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फ़िल्म तो बन गयी है। अब सबसे ज्यादा लाइफटाइम कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बनती है या नहीं? यह आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। बाकी दोस्तों आपकी क्या राय है? क्या सलार फ़िल्म शाहरुख खान की जवान का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्रोस करके इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म का टैग अपने नाम कर पाएगी या नहीं? कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
Also read this: Balaji Wafers : 4000 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाले एक किसान की कहानी – ChanduBhai Virani.
**सवाल: शाहरुख खान की फिल्म “डंकी” और प्रभास की फिल्म “सलार” के बारे में कुछ अहम जानकारी क्या है?**
उत्तर: शाहरुख खान की फिल्म “डंकी” और प्रभास की फिल्म “सलार” दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के साथ चल रही हैं। “डंकी” का बजट ₹425 करोड़ है और इसने ओपनिंग डे पर ₹96 करोड़ कमाए। “सलार” की भी अच्छी कमाई हो रही है, जिसने पहले दिन ₹178.7 करोड़ कमाए।
**सवाल: इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ( Box office collection ) में कैसे फर्क है?**
उत्तर: “डंकी” ने तीन दिनों में भारत में ₹74.93 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹157 करोड़ कमाए हैं, जबकि “सलार” ने तीन दिनों में भारत में ₹152 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹200.7 करोड़ कमाए हैं।
**सवाल: क्या इन फिल्मों के अच्छे कलेक्शन के बावजूद कॉमेडी ड्रामा और ऐक्शन जॉनर में क्या फर्क है?**
उत्तर: हाँ, “डंकी” को कॉमेडी ड्रामा में अच्छा प्रदर्शन करने में सफलता मिल रही है, जबकि “सलार” एक एक्शन फिल्म है और इसका भी अच्छा प्रदर्शन हो रहा है।
**सवाल: क्या ये फिल्में भविष्य में 1000 करोड़ कमा सकती हैं?**
उत्तर: हाँ, दोनों फिल्में अपने प्रदर्शन के रूप में जारी रखती हैं, और इससे यह संभावना है कि वे भविष्य में 1000 करोड़ कमा सकती हैं।