कुछ लोग कहते हैं कि एसबीआइ (SBI) में पैसा सबसे सेफ है तो कोई कहता है कि एचडीएफसी (HDFC) में सेफ है। लेकिन अगर मैं कहूं कि जो बैंक इन दोनों को मैनेज कर रहा है, उसी में डायरेक्ट पैसा Investment कर दो तो कैसा रहेगा।
सेविंग बॉन्ड या कहें तो आरबीआई (RBI) बॉन्ड फिक्स्ड इनकम के लिए सबसे बेहतर investment ऑप्शंस माने जाते हैं। सरकार की ओर से चलाई जाने वाली यह बॉन्ड स्कीम आपका पैसा सुरक्षित भी रखती है और आपको फिक्स्ड इनकम भी देती है और अब तो आपको इस पर 8.05% जितना ब्याज भी मिल रहा है, जिसे पिछले महीने ही बढ़ाया गया है। ऐसे में आप इस में पैसा लगाकर ज्यादा रिटर्न का फायदा भी पा सकते हैं।
RBI Eligibility for apply
पहले जानते हैं इसमें (RBI) अप्लाइ करने की एलिजिबिलिटी क्या है तो इन बॉन्ड्स में कोई भी भारतीय investment कर सकता है। इसमें investment करने के लिए इंडीविजुअल, जॉइंट या माइनर अकाउंट ओपन करवाया जा सकता है। हालांकि माइनर अकाउंट को पैरेन्ट्स ही ऑपरेट कर सकते हैं।
Interest rate
अब जानते हैं इसमें (RBI) मिलने वाला इंट्रेस्ट रेट कितना होता है तो आरबीआइ सेविंग बॉन्ड्स में इंट्रेस्ट रेट सेविंग्स अकाउंट और एफडी दोनों से बहुत अच्छा होता है। अभी इस समय इसमें जो इन्ट्रेस्ट रेट चल रहा है वो है 8.05% और यह रेट दिसंबर 2023 तक रहेगा। ये इंट्रेस्ट रेट्स ऐनुअली पे किया जाता है।
यानी की इसमें जो भी इन्ट्रेस्ट आप अर्न करेंगे वो हर छह महीने में आपको क्रेडिट कर दिया जाएगा। अब यहाँ अगर हम इसको पोस्ट ऑफिस स्कीम से भी कंपेर करे तो उनसे भी इसका इंट्रेस्ट रेट अच्छा है। पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम से .35% ज्यादा इन्ट्रेस्ट इसमें हमें मिलता है। और इसी तरह के वीपी या किसी भी और सेविंग्स अकाउंट से बेहतर रिटर्न हमे (RBI) यहाँ मिलता है।
Minimum investment
अब जानते हैं कि इसमें आप मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितनी कर सकते हैं तो इस ( RBI BOND ) बॉन्ड में आप मिनिमम ₹1000 से investment शुरू कर सकते हैं और सारे इन्वेस्टमेंट 1000 के मल्टिपल में ही होने चाहिए। तो आप जो भी इन्वेस्ट करेंगे वह 2000, 5000, 10,000 50,000 ऐसे ही होने चाहिए। इसमें आप 15,000 25,000 जैसे इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते।
चलिए अब थोड़ा कैलकुलेट करके देखते हैं। उसके लिए हम नहीं एक एक्सेल शीट बनाई हुई है। आपको उससे समझाते हैं जैसे यहाँ पहले investment पूछा जा रहा है, मान लीजिए हम 10,000 investment करना चाह रहे हैं। इंट्रेस्ट रेट है 8.05% ड्यूरेशन है 7 साल और इंटरवल चुनते हैं दो क्योंकि जैसा मैंने बताया की ये इन्ट्रेस्ट सेमी ऐनुअली पे किया जाता है। अब यहाँ आपको कैलकुलेशन दिख रही होगी। टोटल अमाउंट बन गया है हमारा ₹17,375 और इसमें इंट्रेस्ट बन रहा है ₹7375 का।
थोड़ा अमाउंट और बढ़ाकर देखते हैं। 1,00,000 करने पर हमारा टोटल अमाउंट बन गया आइ एन आर ₹1,73,751 का और जिसमें इन्ट्रेस्ट बना ₹73,751 का। इसी तरह आप अपनी investment के हिसाब से कैलकुलेशन करके देख सकते हैं। कैलकुलेटर लिंक:-यहां क्लिक करें | शेड को एडिट करने के लिए पहले आपको इसको डाउनलोड करना होगा।
अब जानते हैं इसके प्री मैच्योर विड्रॉल के बारे में। तो इस बॉन्ड का लॉक इन पीरियड है 7 साल का। और उससे पहले आप विद्ड्रॉ नहीं कर सकते हैं। लेकिन अगर किसी सीनियर सिटिजन ने ये बॉन्ड शुरू करवाया है तो उन्हें इसमें प्री मच्योर अलाउड है। जिसकी कुछ कंडिशन्स, अगर किसी की उम्र 60 से 70 के बीच में हैं तो उन्हें 6 साल बाद, 60 से 80 के बीच में हैं तो उन्हें 5 साल बाद और 80 प्लस हैं तो उन्हें 4 साल बाद इस बॉन्ड (RBI BOND) से पैसे विड्रॉ करने की परमिशन है।
Tax Benefit
अब जानते हैं इसके टैक्स बेनेफिट्स के बारे में तो इस (RBI BOND) में कोई भी टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है। इसमें जो इंटरेस्ट दर आप कमाते हो वो टैक्सेबल होता है। अगर आप किसी भी टैक्स स्लैब में नहीं आते हैं तो आप टैक्स के दायरे में नहीं आएँगे, लेकिन अगर आप किसी टैक्स स्लैब में आते हो तो ये इनकम उसमें ऐड हो जायेगा और उतना ही टैक्स आपको देना पड़ेगा।
How to buy
अब जानते हैं की ये (RBI BOND) बॉन्ड आप परचेस कैसे कर सकते हैं तो यही आप किसी भी नैशनलाइज्ड बैंक या पब्लिक सेक्टर बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऐप्लिकेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी आप दे सकते हैं। इसमें डॉक्यूमेंट्स भी बिल्कुल बेसिक ही रिक्वायर्ड है जैसे फोटो, आधार, पैन वगैरह। तो इन ही सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप आरबीआइ सेविंग बॉन्ड में अप्लाइ कर सकते हैं।
इसके साथ ही साथ सेविंग बॉन्ड आप को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में इश्यू किए जाते हैं, जिससे हम BLA यानी बॉन्ड लेज़र अकाउंट कहते हैं। इसके साथ ही साथ और भी कुछ बातें हैं जो ध्यान देने वाली है। पहली यह कि बॉन्ड ( RBI BOND ) सेकन्डरी मार्केट में ट्रेड करने के लिए एलिजिबल नहीं होते। इसके साथ सिर्फ बॉन्ड होल्डर ही इसमें नॉमिनी फाइल कर सकते हैं और एक बहुत जरुरी बात की ये बॉन्ड ट्रांसफर नहीं किए जा सकते। सिर्फ बॉन्ड होल्डर की डेथ के केस में ही ये बॉन्ड ट्रांसफर किए जा सकते हैं और वो भी सिर्फ नॉमिनी को।
Why should we investment in this scheme?
अब जानते है इसमें निवेश क्यों करना चाहिए? पहला तो यही है की क्योंकि ये ( RBI BOND ) बॉन्ड आरबीआई जारी करती है तो ये एक दम सेफ है और दूसरा ये कि इंडिया में बॉन्ड मार्केट बहुत अंडर रेटेड है। जबकि इसका स्कोप बहुत ज्यादा है और तीसरा बेहद जरूरी रीज़न ये है कि इसमें मिलने वाले इंट्रेस्ट रेट FD और सेविंग्स अकाउंट से बहुत ज्यादा है या बहुत बेहतर है। तो ये काफी बेहतर सरकारी स्कीम है निवेश करने के लिए और फिक्स्ड इनकम के लिए आपको ये स्कीम कैसी लगी? हमें कॉमेन्ट सेक्शन में जरूर बताएगा। देखते रहिय।
Also read this: Dunki VS Salaar Box Office Collection