आज बात करते हैं नौकरी के साथ या पढ़ाई के साथ कोई और छोटा मोटा Job करने की। इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं फ्रीलांस आइडियास के बारे में जिनमें आप अपने दिन के कुछ घंटे देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं।
काफी लोग नौकरी के साथ साथ या फिर प्रोफेशनली भी फ्रीलांस को एस ए करियर ऑप्शन चुन रहे हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कौन से अच्छे फ्रीलांस ऑप्शन्ज़ हैं, जो आप चूस कर सकते हैं।
1 Job :- Public Relations Manager:
अच्छा खासा कमाने के लिए आज की हमारी पहली फ्रीलांस जॉब हैं। पब्लिक रिलेशन मैनेजर की इनका काम होता हैं किसी भी कंपनी की पॉज़िटिव इमेज बनाके लोगों के सामने पेश करना।
इसमें आपको फ्रेश रिलीज़ निकालनी होंगी। मीडिया के लोगों से बातचीत बढ़ानी होगी। अगर आपके पास मीडिया, ऑनलाइन मार्केटिंग जैसी फील्ड में एक्सपीरियंस है तो सोने पे सुहागा आपको पी आर प्रोजेक्ट्स हैंडल करने का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है। तो आपको हाई पेइंग फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स भी आराम से मिल सकते हैं। अपवर्क के मुताबिक इस काम के आपको हर घंटे $50 से $100 यानी की 4000 से ₹8000 मिल सकते हैं।
2 Job:- Business Consultant:
अगला फ्रीलॅन्स का ऑप्शन है बिज़नेस कॅसलटेंट बनने का बिज़नेस कॅसलटेंट एक बिज़नेस के कॉम्प्लेक्स चैलेंजेस को सॉल्व करने में मदद करता है। एक बिज़नेस कॅसलटेंट उस कंपनी की रोज़ के कामों को फ्लेक्सबल और इजी गोइंग बनाने में मदद करता है। कई कंपनीस ऐसे कंसल्टेंट्स को हॉयर करती है जो प्रैक्टिकल तरीके से चीजों को सॉल्व करें और कॅसलटेंट अगर मार्केटिंग फनैन्स और ह्यूमन रिसोर्स में स्पेशलाइज़्ड है तो और भी बढ़िया। आप इंडिपेंडेंट कॅसलटेंट बनके एक ही समय पर डिफरेंट कंपनी से डील कर सकते हो, जिससे आपकी इन्कम भी उतनी ही बढ़ती रहेंगी। इस फील्ड में फ्रीलॅन्स करके आप घंटे का 28 से 98 डॉलर्स यानी की 2000 से ₹8000 तक कमा सकते हो।
3 Job:- Photographer:
अगर ये सब नहीं तो आप फोटोग्राफर बन सकते हो। फ्रीलांस के तौर पर ये एक ऐसी फीड है जिसमे आप को है लेवल ऑफ़ क्रियेटिविटी और कुछ टेक्निकल एक्स्पर्टीज़ चाहिए होते है। गुड इमेजस जेनेरेट करने के लिए आप फ्रीलॅन्स फोटोग्राफर बनके, लोगो की इवेंट्स की प्रोडक्ट्स की फोटोस क्लिक करके और ऑफ़ कोर्स बाद में उन्हें किसी कंपनी को बेच के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसमें भी आप एक समय में अलग अलग कंपनीस इवेंट्स के लिए एक साथ काम कर सकते हैं।
अगर आप फोटोग्राफर बनते हैं तो आपको अप वर्क पर भी काफी हाइपिंग प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं। कितना पैसा मिलेगा इस काम में? तो अप के ही मुताबिक आप ये काम करके हर घंटे 40 से $100 यानी की 3000 से ₹8000 कमा सकते हैं।
4 Job:- Artificial Intelligence Professional:
अगला प्रोफेशनल है बड़ा ही कूल, एकदम नया नवेला काम जो है आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस प्रोफेशनल बनने का। ये लोगों की लाइफ और बिज़नेस को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या सिंपल शब्दों में कहें टेक्नोलॉजी की मदद से आसान बनाते हैं। अगर आप ये कोर्स सीखना चाहते हैं तो वो भी आराम से सीख सकते हैं। काफी साइट्स जैसे अपग्रेड, सिम्पली, लर्न.कॉम वगैरह ये कोर्सस ऑफर करती हैं।
ए आई इंजीनियर्स घंटे का 30 से $7 यानी वही 2000 से 5000 कमा लेते हैं। और एक और बात आपको बता दें कि इस फील्ड में जॉब शोर्तज की कोई संभावना नहीं है। इन फॅक्ट अप वर्क के मुताबिक इस फील्ड में 2031 तक जॉब ऑपर्च्युनिटी 31% से बढ़ने वाली है तो फ्रीलांस काम शुरू करने के लिए ये एक बहुत अच्छा काम हो सकता है।
5 Job:- Social Media Manager :
आखिरी फ्रीलॅन्स जॉब ऑप्शन है सोशल मीडिया मैनेजर बनने का। किसी भी प्रॉडक्ट की मार्केटिंग करने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो किया ही जाता है। सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म बन गया है। अपने बिज़नेस, ऐडिया और प्रॉडक्ट को टारगेट ऑडिएंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रॉडक्ट को बेचने के लिए लीडस् जेनेरेट करने के लिए आपको इस फील्ड में घंटे का 14 से $35 यानी की 1000 से ₹2000 मिल सकते हैं। तो आज हमने ब्लॉग में डिस्कॅस किए कुछ ऐसे फ्रीलांस आइडियास जिसमें आप काफी अच्छा कमा सकते हैं।
चलिए एक बार फिर से दोहरा लेते हैं पब्लिक रिलेशन मैनेजर, बिज़नेस कॅसलटेंट फोटोग्राफर, आर्टिफीसियल इन्टेलिजेन्स प्रोफेशनल और सोशल मीडिया मैनेजर आपको इनमें से कौन से आइडियास पसंद आए हमको कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा। अगर आपके पास और कोई ऐडिया है तो वो भी हमें जरूर बताएगा।
अन्य खबरें:
2024 के Top 5 Best Course करके 8,00,000 लाख तक कमा सकते हैं ।