Electric Scooter: Top 5 Highest Range EV 2024. भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार बढ़ रहा है तो जानिए सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

Electric Scooter: इंडिया के सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में इस ब्लॉग में बात करने वाले हैं ओर सबसे अच्छी बात ये हैं की ये नए लिस्ट के हिसाब से हम बात करेंगे और इनकी जो प्राइसिंग शुरू होती हैं, कम से कम ₹89 हजार रूपीस से इनका मॉडल शुरू होता हैं।

तो अगर आपका बजट कम है, फीचर्स ज्यादा चाहिए, रेंज भी ज्यादा चाहिए, अच्छी प्राइस में चाहिए तो ये पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छा रेंज वाली आपके लिए बेस्ट हो सकते है। तो ज्यादा टाइम वेस्ट नहीं करते। शुरू करते है ब्लोग।

सबसे पहले बात करते है की हम इस ब्लॉग में कौन कौन से पॉइंट को कवर करेंगे। शार्ट फीचर्स के बारे में बात करेंगे, रेंज स्पीड के बारे में बात करेंगे, मोटर ओर बैटरी कैपेसिटी के बारे में बात करेंगे और लास्ट में हम प्राइसिंग के बारे में बात करेंगे की क्या अच्छी प्राइस है या नहीं है? और ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर नए लिस्ट के हिसाब से है। नए अपकमिंग में भी है और कुछ अवेलेबल भी है तो ब्लोग जरूर देखना।

Electric Scooter- Brisk EV:

Electric Scooter
Electric Scooter

पांच नंबर पर है ब्रिस्क इ वि (Brisk EV) सबसे बड़ा पॉइंट है 333 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है। 2023 के मार्च महीने में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ने तबाही कर दी थी। शोकेस जब हुआ था, तब इंडियन मार्केट के काफी कस्टमर इसके तरफ अट्रैक्टिव हो रहे थे, क्योंकि यार फीचर्स तो सभी मिलेंगे जैसे की ओला में आते है ओ टी ए अपडेट्स मिलेंगे, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेंगी, बिग टॅच स्क्रीन देखने को मिलेगा, लुक भी अच्छा खासा है।

अभी इस पर काम भी काम भी चल रहा है। और भी थोड़ा सा इम्प्रूवमेंट हो सकता हैं, ओर सबसे बड़ा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ जाने के लिए वो हैं इसमें रिमूवल बैटरी भी मिलती हैं और बड़ी आपको मोटर भी देखने को मिल जाती हैं।

इसमें आपको दो मॉडल मिलते हैं। ओरिजिन और ओरिजिन प्रो। प्रो में आपको 333 किलोमीटर की रेंज मिलती हैं और जो ओरिजिन हैं उसमें आपको 200 किलोमीटर की रेंज मिलती हैं। बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 1 फिक्स बैटरी आपको बेस मॉडल में देखने को मिलेंगी जो की 4.8 किलोवॉट की हैं। जो प्रो वाला मॉडल हैं उसमें फिक्स्ड बैटरी प्लस आपको 2.1 किलोवॉट की रिमूवल बैटरी भी मिल जाती हैं।

जो की टोटल मिलाकर प्रो वाले मॉडल में 333 किलोमीटर की आई डी सीरीज देखने को मिलेंगे। 5.5 किलोवॉट के आपको मोटर देखने को मिल जाती है जो की 85 KMPH का स्पीड प्रोवाइड करती है। कंपनी की तरफ से प्रोसेसर अभी चालू है। काफी कस्टमर्स के लिए रुके भी है क्योंकि ये अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, अच्छी रेंज भी देती है, मेन आती है यार कब तक ये लॉन्च होगी, क्या इसकी प्राइसिंग रहेंगी?

प्राइसिंग की बात करे तो 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 50 हजार तक आपको एक्स शोरूम प्राइस सब्सिडी प्राइस देखने को मिल सकता है। लॉन्चिंग की बात करे तो मार्च 2024 से लेकर में 2024 तक ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में देखने को मिलेंगे।

Electric Scooter- Rivot NX 100:

Electric Scooter
Electric Scooter

चलिए यार दोस्तों अभी बात करते हैं नेक्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में। रिवॉट एन एक्स 100 (Rivot NX 100)इसके बारे में गाइस अभी इंडियन मार्केट में काफी चर्चा हैं क्योंकि इनके मॉडल जो शुरू होते हैं जैसे की मैंने स्टार्टिंग में बोला। ₹89,000 से इनका मॉडल शुरू होता हैं जो की आप अंडर ₹1,00,000 बोल सकते हो इसमें आपको उसमें स्टार्टिंग वाले मॉडल में ही आपको 100 किलोमीटर की रेंज मिल जाती हैं।

इसमें आपको ऑप्शन काफी है जैसे की 100 किलोमीटर, 200 किलोमीटर ओर 300 किलोमीटर। इसमें और भी आप एक्स्ट्रा ले सकते हो जिसकी 500 किलोमीटर कंपनी क्लेम कर रही है की 500 किलोमीटर रेंज देखने को मिलेंगी। तो ये टॉप 1 पर भी रह सकती थी। लेकिन हमने जो इसको प्राइसिंग ओर अवेलेबिलिटी के हिसाब से रैंकिंग दिया है।

Rivot NX 100 की बात करे तो सबसे पहले आपको इसमें जो रिमूवेबल बैटरी भी मिलेंगी, जो की ऊंचे वाले मॉडल में मिलेंगी और जो बैटरी है वो आपको अलग ही केमिस्ट्री की मिलने वाली है, जिसकी लाइफ अप्रॉक्सली 7 टु 10 ईयर तक के लिए रहती ही रहती है।

मोटर की बात करें तो छह किलो आपको मोटर देखने को मिलेंगी। 110 KMPH तक स्पीड प्रोवाइड करती है। 0 से 40 की बात करे तो 3 सेकंड में 0 से 40 जाती है। आप बोल सकते हो की पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। पावरफुल रेंज भी है।

चार्जिंग की बात करे तो आपको इसमें फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलेगा, जो की 45 मिनट्स में ये फुल चार्ज होता है जो की बहुत ही फास्ट है।

ग्रेडेबिलिटी के बारे में बात करे तो ग्रेडेबिलिटी 18 डिग्री की मिल जाती है जो की 15 डिग्री तक बेस्ट मानी जाती है तो 18 डिग्री भी बेस्ट है और Rivot NX 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में ऑलरेडी लॉन्च भी हो चुकी है। टेस्ट राइट जो आपको नेक्स्ट दो महीने तक आपको देखने को मिलेंगी, जो कंपनी क्लेम कर रही है मार्च अप्रैल तक आपको टेस्ट राइड चालू होगी ओर मई से आपको Rivot NX 100 की डेलिवरी भी चालू हो सकती है।

प्राइसिंग की बात करे तो प्राइसिंग ₹89,000 हजार से शुरू होती है, जो की 1,80,000 हजार से 1,90,000 हजार के आस पास इसकी प्राइसिंग जो है टॉप वाले मॉडल की जाती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए जेनरेशन के फीचर्स काफी है। तो अगर आपको नए जेनरेशन के इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने सबसे हटके कुछ लेना है तो इसके लिए आप वेइट् कर सकते हो।

Electric Scooter- Gogoro Electric:

Electric Scooter
Electric Scooter

तो चलिए यार दोस्तों अभी बात करते है नेक्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में। तीन नंबर पर है गोगोरो इलेक्ट्रिक (Gogoro Electric) यह स्कूटर एक नया प्लेयर है जो की इंडियन मार्केट में नया है, लेकिन बाहर की कंट्रीज़ पर इनका काफी अच्छा फीड्बैक निकल के आ चुका है।

काफी कस्टमर का रिव्युस, काफी कस्टमर का रिस्पांस देख कर जो है। ये इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली है जो की ओला को 100 परसेंटली टक्कर देगी ही देगी। इन्होंने गाइस काफी कंपनी के साथ पार्ट्नरशिप कर दिया है इंडिया में।

सबसे पहले ये डेलिवरी कंपनीस में ज्यादातर ये दिख रही है। कैसा रिस्पांस निकल के आता है वो देखेगी एंड फाइनली मार्च 2024 से लेकर मई 2024 तक इंडियन मार्केट में ये आने वाली है।

अवेलेबिलिटी की बात करेगा इसको जैसे की ओला जो अवेलेबल बहुत ही फास्ट हो रहा है वैसा ही गोगोरो करने वाला है। गोगोरो के पास फंडिंग का कोई प्रॉब्लम नहीं है। फंडिंग है, इसीलिए कहाँ पर भी है इसिली अवेलेबल होने वाली है। बैटरीज की बहुत ही पावरफुल है जो की सबसे ज्यादा इंडियन मार्केट में बैटरी लायक आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की देखने को मिलने वाली हैं। आप ओनली स्कूटर भी ले सकते हो, बैटरी रेंट पर ले सकते हो, वैसा भी चलेगा या दोनों भी एक साथ आप ले सकते हो। छह सेकंड में आप जो स्वैपिंग करके नई बैटरी ले सकते हो। तो नए जेनरेशन की इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं और इसिली अवेलेबल रहने वाली हैं।

सबसे पहले एक मॉडल अभी इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाला हैं। उसके बाद धीरे धीरे ये काफी ज्यादा इंडियन मार्केट में बड़ी बड़ी कंपनी को टक्कर देगी। अभी फिलहाल के लिए पल्स नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर फाइनली शोकेस इन्होंने किया हैं जो की आपके सामने इसके फीचर्स वगैरह हैं।

प्राइसिंग की बात करे तो फाइनली इसकी प्राइसिंग जो हैं शायद आप बोल सकते हो स्टार्टिंग वाले मॉडल की ₹1,00,000 से ₹1,20,000 हजार तक इसकी प्राइसिंग रहेंगी और रेंज की बात करे तो आपको 140 किलोमीटर्स लेकर 190 किलोमीटर तक आपको रेंज सिंगल चार्ज में देखने को मिलने वाली है। सो आपके लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बेस्ट हो सकती है। अगर आपको कम टाइम में फुल चार्ज बैटरी लेनी है तो।

Electric Scooter- Simple One:

Electric Scooter
Electric Scooter

तो गाइस नेक्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। सिंपल वन (Simple One), सिंपल वॅन मतलब आपको दो मॉडल देखने को मिलेंगे। सिंपल वॅन और सिंपल डॉट वॅन। सबसे पहले ये इंडियन मार्केट में कुछ टाइम पहले काफी फेमस हुई थी। काफी कस्टमर इसके लिए रुके थे लेकिन इन्होंने जो है टाइम पर डेलिवरी ना देने की वजह से इंडियन मार्केट में ये जो नई चल पाई क्योंकि इंडिया में अवेलेबल ही नहीं हो पाई। लेकिन आने वाले टाइम में गाइस इनका प्लानिंग चेंज हो सकता है। फीचर्स आपको काफी मिलेंगे। नए स्पोर्ट्स लूक के साथ आपको सिंपल वॅन देखने को मिलेंगे।

अगर हम सिंपल वॅन के कुछ फीचर्स के बारे में बात करें तो डिस्प्ले बड़ा मिलता है, रिमूवल बैटरी मिलती है, स्पोर्टी लुक है, 5 किलोवाट की बैटरी मिल जाती है, 8.5 किलोवॉट की आपको मोटर देखने को मिल जाती है एंड 212 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज आपको देखने को मिल जाती है। 0 से 40 की बात करे तो 0 से 40 ये 2.7 सेकंड में जाती है और 105 KMPH का टॉप स्पीड आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाता है।

30 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है और देखा जाएगा इस तो सिंपल वॅन एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही पावरफुल है। लेकिन इनकी अवेलेबिलिटी जो है टाइम पर नहीं होने के कारण इंडियन मार्केट में ये नहीं चल पाई। अगर ये अच्छी तरीके से अवेलेबल हो पाती है, सर्विस बेस मिल जाती है तो आपके लिए ये भी बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है।

प्राइसिंग की बात करे तो सिंपल लोन की प्राइसिंग 1,65,000 हजार एक्स शोरूम प्राइस आती है। सिंपल डॉट वॅन की बात कर जिसकी 150 किलोमीटर की रेंज है, उसकी प्राइसिंग 1,40,000 हजार तक आती है।

Electric Scooter- Ola S1 Pro:

Electric Scooter
Electric Scooter

तो चलिए अगर दोस्तों भी बात करते है नंबर वॅन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो की इंडियन मार्केट में तबाई कर रही है।ओला की तरफ से Ola S1 Pro सेकंड जेनरेशन। सबसे पहले कंपनी ने अब इसमें जो है 8 साल की वारंटी कर दी है। प्लस 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी ले सकते हो। मतलब 10 साल तक के लिए नो टेंशन रहना है जो की हर दोस्तों को कोई भी कंपनी अभी इंडियन मार्केट में 8 साल की वारंटी नहीं देता। 195 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है, जिसमे फोर किलोवाट की बैटरी है।

11 किलोवाट की आपको मोटर देखने को मिल जाती है जो की 120 KMPH का स्पीड प्रोवाइड करती है, जो की सबसे ज्यादा स्पीड है और एक्सेलेशन भी काफी जल्दी लेती है।

0 से 40 की बात करे तो 2.6 सेकंड में 0 से 40 जाती है। और ऑला जो है अभी इंडियन मार्केट में सबसे टॉप वॅन पर सेल्लिंग में आता है टॉप 10 लिस्ट में। तो सभी फीचर्स भी मिलेंगे और नए जेनरेशन की इलेक्ट्रिक स्कूटर है। नए अपग्रेड भी जो है अभी इंडियन मार्केट के हिसाब से इन्होंने ओला ने किये है। इसीलिए जेन टू नाम इन्होंने दिया है। 34 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है और अवेलेबिलिटी जो है इस इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा ओला की है और मेन जो इम्पोर्टेन्ट पॉइंट होता है इलेक्ट्रिक स्कूटर में वो होता है दोस्तों बैटरी की वारंटी।

बैटरी कितने साल तक चलने वाली है? अभी कंपनी ने खुद के बैटरी सेल्स बनाने की फॅक्टरी मैन्युफैक्चरिंग चालू की है तो इसलिए कंपनी अभी 8 साल की वारंटी दे रही है।प्लस 2 साल और आप बढ़ा सकते हो तो यार आपको और क्या चाहिए?

Ola S1 Pro जेन 2 की प्राइसिंग की बात करे तो 1,47,000 हजार एक्स शोरूम प्राइस आती है। तो मेरे हिसाब से ये बेस्ट है। बस एक बार सर्विस देखना की ओला की कैसी है? उसके बाद आप इसको ले सकते हो।

दोस्तों ये है कुछ टॉप फाइव इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में आते हैं। तो इन पांचों में सब को कौन सा लगा? कमेंट में जाकर जरूर से जरूर बताइए और ऐसे ही कमाल के ब्लॉग के लिए हमारी साइट yo1yowin.com पर जुड़े रहे

अन्य खबरें: 

Tiago, Tigor – CNG Automatic Launch: जाने इस कारों की कीमत माइलेज और फीचर्स के बारे में। India’s first CNG Automatic.

Leave a Comment