कोई Course तो करना है, पर ये नहीं बता की कौनसा कोर्स करें? ऐसा कौनसा कोर्स है, जिससे करते ही हमें नौकरी मिल जाएगी? तो आज हम आपको बताने वाली हैं कुछ ऐसे कोर्सस जो आजकल बहुत डिमांड में हैं और जिन्हें करके आपको एक अच्छे खासे पैसों की नौकरी मिल जाएगी।
क्या करना है क्या नहीं इसके लिए हम सभी अपनी जिंदगी में कॅफ्यूज तो जरूर होते हैं तो आज हमने ढूंढ निकाले हैं आपके लिए 2024 के टॉप कोर्सस जिनको कर के ना सिर्फ आप अच्छी नौकरी पा सकते हैं बल्कि अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं।
1st Course Full Stack Developer :
तो पहला कोर्स है फुल स्टैक डेवलपर का। अगर आप ये कोर्स कर लेते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इम्प्रेस कर पाएंगे। टॉप टेक प्रोफेशनल और इसको आप ये कोर्स कर के सीख पाएंगे की कैसे डिप्लॉय क्रियेट सिक्योर और स्केल किया जाता है प्रोग्राम को और तो और अभी तक जो टर्म सुनी थी जैसे यूज़र इंटरफेस, डेटा, बेस टैक्स, बिज़नेस, लॉजिक वगैरह वगैरह। ये सब टर्म्स भी आप सीख जाएंगे। आप ये कोर्स आराम से ऑनलाइन कर सकते है।
कुछ के नाम हम आपको बता देते है जैसे IBM फुल स्टैक्स सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रोफेशनल सर्टिफिकेट,नॉलेजहट का पे आफ्टर प्लेसमेंट फुल स्टैक डेवलपर ट्रेनिंग प्रोग्राम, फुल स्टैक वेब डेवलपर विथ ऑगुलर, फुलस्टैक ब्य मेटा अन्य ऐसे कोर्सेज है।आप जानते हैं कि ये कोर्स करके आपको पैसा कितना मिलेगा? फुल स्टैक डेवलपर की ऑन एन एवरेज छह से 7,00,000 पर ईयर की नौकरी कोर्स करते ही लग जाती है।
2d Course Data Science :
आगे बढ़ते हैं अपने दूसरे कोर्स की ओर जो है डेटा साइंस ग्रेजुएशन के तुरंत बाद आप डेटा साइंस का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को अभी तक 21 सदी का बेस्ट कोर्स माना गया है। आप नॉलेज है.कॉम पर जाकर डेटा साइंस के तमाम कोर्सस देख सकते हैं। आप ये कोर्स करके अड्मिनिस्ट्रेटर, डेटा साइंटिस्ट, एनालिटिक्स, आर्किटेक्ट और बिज़नेस मैनेजर की पोज़ीशन पर भी काम कर सकते हैं जहाँ आपको काम करना होगा। खूब सारे डेटा के साथ पे स्केल.कॉम के मुताबिक एक डेटा साइंटिस्ट ग्रैजुएट पर एनम छह से 7,00,000 कमा लेंते हैं। इसी साइट के अनुसार इस समय 97,000 डेटा साइंटिस्ट और एनालिटिक्स की जॉब अवेलेबल है।
3d Course Cloud Computing:
अगला कोर्स जो आप कर सकते हैं वो है क्लाउड कंप्यूटिंग का क्लाउड कंप्यूटिंग कंप्यूटर साइंस की ही एक ब्रांच है जहाँ इंटरनेट पर मौजूद डेटा को स्टोरेज प्रोसेसिंग और मनेजमेंट का काम होता है। क्लाउड कंप्यूटिंग की मदद से आप कहीं भी डेटा स्टोर और कहीं से भी निकाल सकते हैं।
क्लाउड कंप्यूटिंग को आई टी बेस सभी कंपनियां अपना रही हैं। इसको डेवलॅप और मैनेज करने की स्किल आजकल बहुत डिमांड में हैं। ये कोर्स करके आपको सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में कहीं भी नौकरी मिल सकती हैं। आप कोरशुरा की लिंक पर जाकर ऑनलाइन क्लाउड कंप्यूटिंग सीखने के अलग अलग ऑप्शन्ज़ देख सकते हैं।
और जैसे कि क्लाउड कंप्यूटिंग की इतनी डिमांड है तो आपको ये कोर्स करते ही नौकरी मिल सकती है। स्किल वर्तेक्स के अनुसार क्लाउड कंप्यूटिंग करने के बाद आपको सात से 8,00,000 सालाना की नौकरी आराम से मिल सकते है।
4th Course Project Management:
अगला बहुत ही पॉपुलर कोर्स आजकल के दिनों में है। प्रोजेक्ट मनेजमेंट इसमें आपको एस ए नेम सजेस्ट किसी भी प्रोजेक्ट को जल्दी से और एफिशिएंट तरीके से मैनेज करना सिखाया जाता है।
ये कोर्स करके आप किसी भी प्रोजेक्ट को समय पर और प्रोजेक्ट के रीसोर्सेस का सही इस्तेमाल कैसे करना है, ये सभी चीजें सीख जाएंगे और फिक्स्ड बजट में काम कैसे पूरा करना है, यह भी सीख जाएंगे। पी एम बी यानी प्रोजेक्ट मनेजमेंट कोर्स आपको वेल पेइंग जॉब फनैन्स मैन्युफैक्चरिंग, आई टी हेल्त केयर सेक्टर में दिलवा सकता है।
आप प्रोजेक्ट मनेजमेंट का कोर्स udemy, emeritus, shiksha, collegedunia वगैरह वगैरह साइट से कर सकते हैं के अनुसार आप ये कोर्स करके पांच से 32,00,000 सालाना वाली नौकरी पा सकते हैं।
5th Course Business Analytics:
आखिरी कोर्स जो हम आपको बताने वाले हैं वो हैं बिज़नेस एनालिटिक्स का ये कोर्स आजकल बहुत चर्चा में हैं। बिज़नेस एनालिटिक्स मिश्रण होता हैं, डेटा एनालिटिक्स और बिज़नेस इन्टेलिजेन्स का। इसमें कंपनी के डेटा को एनालाइज किया जाता हैं और उस डेटा से बिज़नेस को आगे बढ़ाने की स्ट्रेटेजीस बनाई जाती हैं।
यही चीज़ बिज़नेस एनालिटिक्स के रोल को काफी जरूरी बना देते हैं। बिज़नेस एनालिटिक किसी भी कंपनी के स्ट्रेटेजीस प्लानिंग बिज़नेस गोल्स बनाने में मदद करता है। यह कोर्स करके आप कंपनी की लागत कम और प्रॉफिट बढ़ाने में मदद करते हैं। आप आई एस बी, टी सी ए, इंडिया कोरसरा जैसी साइट से ये कोर्स सीख सकते हैं।
बिज़नेस एनालिस्ट का कोर्स करके आप सात से 8,00,000 सालाना वाली नौकरी आराम से पा सकते हैं। तो ये थी जानकारी कुछ कोर्सस की जो आप स्कूल या कॉलेज के बाद कर सकते हैं। कैसे लगे आपको ये आइडियास आप इनमे से कौन सा कोर्स करना चाहेंगे?
अन्य खबरें:
Course: पूरा ब्लॉग संक्षिप्त में पढ़िए:
- डेटा साइंस और मशीन लर्निंग: इस कोर्स से डेटा विश्लेषण और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में दक्षता हासिल करें, जिससे आप उच्च वेतन के नौकरी के लिए योग्य हों।
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग: एक प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ बनने के लिए कंप्यूटर साइंस के कोर्स से अपने तकनीकी कौशल को मजबूत करें।
- वित्तीय विपणी और स्टॉक मार्केट विशेषज्ञ: स्टॉक मार्केट के लिए विशेषज्ञता प्राप्त करें और वित्तीय विपणी में अपनी क्षमताओं को सुधारें, जो आपको आकर्षक वेतन प्रदान करेगा।
- वेब डेवलपमेंट और डिजाइन: इंटरनेट के दौर में अपने आत्म-निर्भरता को बढ़ाएं, जिससे आप आत्मनिर्भर और सशक्त हों।
- डिजिटल मार्केटिंग और SEO: व्यवसायों के लिए ऑनलाइन प्रचार बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग और एसईओ के क्षेत्र में माहिर बनें।
- उच्च शिक्षा में विचारशीलता: एक शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व की क्षमताओं को विकसित करने के लिए उच्च शिक्षा में विचारशीलता का कोर्स करें।
- विकासात्मक लेखन और संपादन: लेखन और संपादन कौशलों को सुधारकर रचनात्मक लेखन क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं।
- ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी: आधुनिक समय में स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करने के लिए ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी का कोर्स करें।
- व्यक्तिगत वित्त और निवेश: व्यक्तिगत वित्त और निवेश के क्षेत्र में ज्ञान प्राप्त करें, जो आपको वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करेगा।
- स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान: स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान के क्षेत्र में अपनी रुचि को बनाए रखने के लिए एक विशेषज्ञता का कोर्स करें, जिससे आप इस क्षेत्र में सशक्त हो सकते हैं।
Course FAQ:
सवाल: फुल स्टैक डेवलपर कोर्स कितने समय में पूरा होता है और इसका फीस क्या है? उत्तर: फुल स्टैक डेवलपर कोर्स की अवधि आमतौर पर 6 महीने से 1 वर्ष तक हो सकती है और इसकी फीस आलग-आलग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स पर निर्भर करती है।
सवाल: डेटा साइंस कोर्स के बाद कौन-कौन सी नौकरीयां मिल सकती हैं? उत्तर: डेटा साइंस कोर्स करने के बाद आप डेटा साइंटिस्ट, डेटा एनालिस्ट, डेटा इंजिनियर, और बिज़नेस एनालिस्ट की पोज़ीशन्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सवाल: क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है? उत्तर: क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करने के बाद आपको सालाना लगभग 7,00,000 से 8,00,000 तक की सैलरी की नौकरी मिल सकती है।
सवाल: प्रोजेक्ट मनेजमेंट कोर्स का अवधि क्या है और क्या इसकी पूरी फीस होती है? उत्तर: प्रोजेक्ट मनेजमेंट कोर्स की अवधि आमतौर पर 1 से 2 वर्षों तक हो सकती है और इसकी फीस विभिन्न इंस्टीट्यूट्स पर निर्भर करेगी।
सवाल: बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स कैसे मदद करता है और क्या इसमें स्ट्रेटेजी बनाने का भी अध्ययन होता है? उत्तर: बिज़नेस एनालिटिक्स कोर्स करने से आप कंपनी के डेटा को एनालाइज करना सीखते हैं और उस डेटा से स्ट्रेटेजीस बनाने का कौशल विकसित होता है, जिससे कंपनी को प्रॉफिट बढ़ाने में मदद होती है।