Tiago Tigor CNG AMT:सीएनजी गाड़ियों में ऑटोमैटिक की चाहत रखने वालों के लिए आज मेरे पास बड़ी ही कमाल धमाल कमाल न्यूस है जहाँ भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टिआगो (Tiago CNG AMT) और टिगोर का आई सी एन जी ए एम टी (Tigor CNG AMT) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।
यहाँ पर आपको बता दूं कि यह भारत की पहली ए एम टी AMT सी एन जी CNG कारे है। आज से पहले कोई भी कंपनी अपनी सी एन जी CNG कारों में ए एम टी गैर AMT बॉक्स देने में कामयाब नहीं हुई है। तो चलिए जान लेते हैं भारत की पहली सी एन जी ए एम टी CNG AMT कारों के बारे में थोड़ा और विस्तार में।
Tiago Tigor CNG AMT कीमत:
तो सबसे पहले बात करते हैं टिआगो आइ सी एन जी ए एम टी Tiago i CNG AMT के कीमत की तो अगर Tiago i CNG AMT के वेरिएंट वाइज कीमत की बात करूँ तो Tiago i CNG AMT के XTA वेरिएंट की कीमत ₹7,89,900, XZA+ वेरिएंट की कीमत ₹8,79,900, एक्स ज़ी ए प्लस डुअल टोन XZA+ Dual Tone वेरिएंट की कीमत ₹8,89,900 और एक्स ज़ी ए एन आर जी टॅगो सी एन जी XZANR TIAGO CNG की कीमत ₹8,79,900 तक जाती है। यहाँ पर कंपनी की तरफ से दी गई सभी कीमतें एक्स शोरूम है।
Tigor Tigor CNG AMT कीमत:
वही बात करूँ टिगोर आई सी एन जी ए एम टी Tigor i CNG AMT की कीमत की तो टिगोर आई सी एन जी ए एम टी के एक्स ज़ी ए Tigor i CNG AMT XZA वेरिएंट की कीमत ₹8,84,900 से शुरू होती है। वहीं इसके एक्स ज़ी ए प्लस XZA+ वेरिएंट की कीमत ₹9,54,900 एक्स शोरूम तक जाती है।
Tiago, Tigor – CNG AMT Automatic Milage:
वही बात करो इन दोनों सी एन जी ऑटोमेटिक गाड़ियों से मिलने वाली माइलेज की तो इन दोनों ही गाड़ियों में कंपनी क्लेम कर रही है। 28.06 किलोमीटर पर किलोग्राम की माइलेज।
यहाँ पर आप साफ देख सकते हैं कि आटोमेटिक सी एन जी होने के बावजूद भी इन दोनों गाड़ियों में माइलेज भी जबरदस्त मिल रही है।
फीचर्स में नहीं किया कोई बदलाव:
हालांकि इन दोनों गाड़ियों में आटोमेटिक मिलने के अलावा इनके फीचर्स में रत्ती भर का भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो फीचर्स इन गाड़ियों में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिल रहे थे। वही सेम फीचर्स इनके आटोमेटिक वेरिएंट में भी ग्राहकों को मिलते रहेंगे।
टाटा मोटर्स के चीफ ने कहा:
वहीं इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के चीफ कमर्षियल ऑफिसर अमित कामत ने कहा कि सी एन जी कारों की डिमॅंड लगातार बढ़ती जा रही है, जहाँ पिछले कुछ सालों में सी एन जी गाड़ियों को अपनाने वालों का ग्राफ बड़ा है और टाटा मोटर्स ने सी एन जी सेगमेंट में पहली बार ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजीज टेक्नोलॉजी हाई
ऑप्शन् और सी एन जी में सी जी शुरुआत के साथ सी एन जी सेगमेंट में क्रांति ला दी है। साथ ही कंपनी ने पिछले 24 महीनों में 1,30,000 से ज्यादा सी एन जी वाहन बेचे हैं और कंपनी वॉल्यूम बढ़ाने और अपने ग्राहकों को बेहतरीन कार प्रदान करने के लिए अब ए एम टी में टिआगो और टिगोर आई सी एन जी लॉन्च कर रहे हैं। और इनकी लॉन्च के साथ ही भारत को अपनी पहली ए एम टी सी एन जी कारों से परिचित करा रहे हैं।
यहाँ पर एक बात तो बड़ी क्लियर है जब से टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों को सी एन जी में भी लॉन्च करना स्टार्ट किया है। सी एन जी सेगमेंट में एक क्रांति सी आ गई है जहाँ पहले कंपनी सी एन जी सेगमेंट को एक बार ढोने वाली गाड़ी की तरह लेती थी और फीचर्स के नाम पर इन गाड़ियों में कुछ भी नहीं मिलता था।
तो गाइस ये थी टाटा टिआगो और टिगोर आई सी एन जी ए एम टी के लॉन्च के बारे में न्यूस अपडेट, आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा और ऐसी ही ताजा खबरें पानी के लिए हमारी साइट yo1yowin.com पर जुड़े रहे।
Read More:
पूरा ब्लॉग संक्षिप्त में पढ़िए:
1. टाटा मोटर्स ने भारत में पहली बार Tiago और Tigor CNG AMT वेरिएंट्स लॉन्च की हैं, जो सीएनजी ऑटोमैटिक कारों में पहली हैं।
2. Tiago i CNG AMT की कीमतें XTA, XZA+, XZA+ Dual Tone, और XZANR TIAGO CNG वेरिएंट्स के अनुसार ₹7,89,900 से ₹8,79,900 तक हैं।
3. Tigor i CNG AMT की कीमतें XZA और XZA+ वेरिएंट्स के बीच ₹8,84,900 से ₹9,54,900 तक हैं।
4. इन गाड़ियों की माइलेज 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, जो ऑटोमैटिक गाड़ियों के लिए उत्कृष्ट है।
5. गाड़ियों के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली वेरिएंट्स के साथ मिलने वाले थे।
6. टाटा मोटर्स के चीफ कमर्षियल ऑफिसर ने सीएनजी कारों की बढ़ती मांग पर कमेंट किया और टिआगो और टिगोर आई सीएनजी एएमटी को बेहतरीन विकल्प के रूप में प्रस्तुत करने का ऐलान किया।
7. इन गाड़ियों की लॉन्च से साथ ही, टाटा मोटर्स ने भारत को अपनी पहली ए एम टी सीएनजी कारों से परिचित कराने का लक्ष्य रखा है।
8. टाटा मोटर्स ने सीएनजी सेगमेंट में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजीज को लेकर क्रांति लाने का दावा किया है और सीएनजी गाड़ियों के फीचर्स में क्रांति की घोषणा की है।
9. पिछले 24 महीनों में टाटा मोटर्स ने 1,30,000 से ज्यादा सीएनजी गाड़ियाँ बेची हैं और वॉल्यूम बढ़ाने के लिए टिआगो और टिगोर आई सीएनजी एएमटी लॉन्च किए जा रहे हैं।
10. ये गाड़ियाँ सीएनजी सेगमेंट में क्रांति ला सकती हैं, क्योंकि टाटा मोटर्स ने उन्हें एक नए टेक्नोलॉजी और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ प्रस्तुत किया है।