iPhone 16: अभी के टाइम पर वीडियो शूट करने के लिए चाहिए एक अच्छा कैमरा वाला फ़ोन तो फिर वहाँ पर नाम आता है iPhone। इसलिए iPhone को कंसिडर करते हैं जहाँ पर सारे काम हो जाते हैं जैसे वीडियो को रिकॉर्डिंग करना, फिर रिकॉर्डिंग करने के बाद उसको एडिटिंग करना तो ये सारे जो मल्टीप्ल काम है वो एक ही डिवाइस से हो जाते हैं। इसलिए भी लोग iPhone को कंसिडर करते हैं।
iPhone 16 सीरीज को लॉन्च होने में छह महीने का समय बाकी रह चुका है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल जब स्टार्ट होती है, तो उसके अराउंड आपको iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते हुए देखने को मिल जाएगी। सारी चीजें मैं आपके साथ शेयर करता हूँ लेकिन उससे पहले अगर आपने एक चीज़ नोटिस की हो तो एप्पल के जो डिवाइसेज़ हैं वो इंडिया में काफी ज्यादा सेल्ल हो रहे हैं। मतलब एकदम से एप्पल को काफी ज्यादा ग्रोथ मिल रही हैं। अगर इसे हम कंपेर करते हैं अन्ड्रॉइड स्मार्टफोन से।
ऐसे तो कौन से कारण हैं? जिसके वजह से लोग iPhone को इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं? iPhone क्यों इतना ज्यादा सेल हो रहे हैं? कारण बताने से पहले आपने किस कारण की वजह से iPhone को खरीदा हैं? या फिर आगे जाके आप iPhone को लेने वाले हो? नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर से बताइए, क्योंकि आपकी वैल्युएबल फीड्बैक बहुत ही ज्यादा मायने रहती हैं।
iPhone 16 को पसंद करने का कारण नंबर-1:
सबसे पहला रीसन प्राइस रेश्यो एप्पल के जो भी प्रोडक्ट्स हैं वो प्रीमियम प्राइस टेक के साथ आते हैं। लेकिन रिसेंटली अगर आपने देखा हो तो एप्पल के जो प्रोडक्ट्स हैं वो काफी ज्यादा अफोर्डेबल प्राइस में मिल रहे हैं।
हर कुछ टाइम के बाद कुछ ना कुछ ऑफर आती जाती रहती है। वहाँ पर काफी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिलता है। जैसे एक्स्चेंज वैल्यू, नो कॉस्ट इ एम आई, बैंक का डिस्काउंट तो ऐसे कई सारे ऑफर्स चलते रहते हैं जिसकी वजह से अच्छा खासा डिस्काउंट iPhone के डिवाइसेज़ पर देखने को मिल जाता है।
iPhone 16 को पसंद करने का कारण नंबर-2:
सेकंड रीसन लोग इसलिए भी iPhone को पसंद करते हैं। उसके साथ एक चीज़ क्लियर है iPhone लंबे वक्त तक अच्छा परफॉर्म करते हैं।
6 से 7 साल तक लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट देखने को मिलता है। मतलब काफी लंबे टाइम तक आपको सॉफ्टवेयर अपडेट देखने को मिलते हैं। अभी करेंट्ली मार्केट में iPhone 15 चलता है। फिर भी अगर आपने iPhone 12 या तो iPhone 13 लिया तो आपका जो एक्सपीरियंस है वो आने वाले 4 से 5 साल तक अच्छा रहेगा।
iPhone 16 को पसंद करने का कारण नंबर-3:
तीसरा रीसन इंडिया में जो क्रिएटर स्पेस है वो बढ़ता ही जा रहा है। फिर चाहे वो यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम हो। सभी को अपने प्रोफेशनल के अकॉर्डिंग वीडियो बनानी है।
अब ये वीडियो शूट करने के लिए चाहिए एक अच्छा कैमरा वाला फ़ोन, तो फिर वहाँ पर नाम आता है iPhone, इसलिए iPhone को कंसिडर करते हैं जहाँ पर सारे काम हो जाते हैं लाइक, वीडियो को रिकॉर्डिंग करना, फिर रिकॉर्डिंग करने के बाद उसको एडिटिंग करना, वीडियो को अपलोड करना तो ये सारे जो मल्टीप्ल काम है वो एक ही डिवाइस से हो जाते हैं। इसलिए भी लोग ऐफ़ोन को कंसिडर करते हैं।
iPhone 16 को पसंद करने का कारण नंबर-4:
नेक्स्ट रीसन अब कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको ये कटा हुआ सिर्फ शो ऑफ करना हैं। इसलिए भी लोग iPhone को खरीदते हैं।
तो ये सारे कारण हैं जिसकी वजह से एप्पल की इंडिया में इतनी ज्यादा ग्रोथ हुई हैं और ये जो ग्रोथ हैं वो बढ़ती ही जा रही हैं। आपने कौन से कारण की वजह से iPhone को परचेस किया हैं? या फिर आगे जाके करने वाले हो? नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर से बताइए क्योंकि आपकी वैल्युएबल फीड्बैक बहुत ही ज्यादा मायने रहती हैं।
iPhone 16 डिजाइन:
अब दोस्तों आईफोन 16 सीरीज की बात करें तो आईफोन 16 ओर iPhone 16+ की जो डीजाइन है, जो कैमरा मॉड्यूल का डाइमेंशन है वो इस तरीके से होगा। कैमरा का जो मॉड्यूल है वो वर्टीकल ओरिएंटेशन में होने वाला है। इसके पीछे का रीसन जो विज़न प्रो डिवाइस है उसको ज्यादा से ज्यादा सेल्ल करना। स्पेशल वीडियो का जो फीचर्स है वो हमें iPhone 15 प्रो में देखने को मिला था। लेकिन अब ये जो स्पेशल वीडियो का फीचर्स है वो सारे आईफोन 16 सीरीज के अंदर देखने को मिलेंगे।
अब ये जो फीचर्स है उसे यूज़ करने के लिए वर्टीकल कैमरा ओरिएंटेशन होना जरूरी है। इसलिए कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन को चेंज किया गया है। आईफोन 16 और iPhone 16+ की जो डिजाइन है वो iPhone 10R से मिलती जुलती है जो आप देख सकते है।
इस रेंडर्स को अगर आप देखोगे तो माइक और प्राइमरी कैमरा सेंसर अंदर की तरफ है और फ्लैश लाइट को बाहर की तरफ प्लेस कर दिया गया है। जो iPhone 15 प्रो में अक्शॅन बटन था वो कंप्लीट आपको iPhone 16 सीरीज के अंदर भी देखने को मिलेगा।
iPhone 16 डिस्प्ले:
डिस्प्ले की ओर नजर करे तो iPhone 16 सीरीज के अंदर माइक्रो लेंस टेक्नोलॉजी यूज़ की जाएगी जहाँ पर ब्राइटनेस इम्प्रूव होगी और पावर कन्सम्पशन भी कम होगा। जब से सैमसंग गैलेक्सी H24 अल्ट्रा लॉन्च हुआ है। AI फीचर्स के साथ तो IOS 18 काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में है, क्योंकि IOS 18 अपडेट के साथ काफी सारे AI के फीचर्स ऑफर किए जाएंगे, जो ऐफ़ोन 16 सीरीज में देखने को मिलेंगे। इसी के साथ iPhone 16 सीरीज के अंदर 8GB RAM भी होगी।
तो ये थी आईफोन 16 सीरीज की लेटेस्ट अपडेट, जो मैंने आप तक शेयर करना जरूरी समझा। बाकी दोस्तों आईफोन 16 सीरीज को लेकर आपके क्या ओपिनियन है? नीचे कामन सेक्शन में जरूर से बताइए।
मैं आपका इंतजार करूँगा नेक्स्ट ब्लॉग में तब तक के लिए ख्याल रखिए अपना और अपने चाहने वालों का।
अन्य खबरें:
iPhone 16 पूरा ब्लॉग संक्षिप्त में पढ़िए:
1. iPhone 16 का डिज़ाइन मॉडर्न और आकर्षक है, जो iPhone 10R की तरह है।
2. कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन वर्टीकल ओरिएंटेशन में होने से स्मार्ट फ़ोन को एक और फैशन स्टेटमेंट बनाता है।
3. सोशल मीडिया क्रिएटर्स और यूट्यूबर्स के लिए iPhone 16 एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग और शूटिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।
4. एप्पल के उत्कृष्ट सॉफ्टवेयर सपोर्ट के कारण लोगों को लंबे समय तक स्मार्टफोन का आनंद लेने का आश्वासन है।
5. iPhone 16 में डिस्प्ले में शानदार ब्राइटनेस और पावर कन्सम्पशन की माइक्रो लेंस टेक्नोलॉजी होने से उपयोगकर्ताओं को बेहतर दृश्यमान अनुभव होगा।
6. IOS 18 के AI फीचर्स के साथ iPhone 16 में एक और बढ़िया टेक्नोलॉजिक अनुभव होगा।
7. ब्रांड वैल्यू और प्रीमियम फील के कारण iPhone 16 को लोग महंगा होने के बावजूद पसंद कर रहे हैं।
8. ऐप्लिकेशन्स और सॉफ्टवेयर की सुधार के साथ, iPhone 16 को लॉन्च के समय उच्च पर्फ़ॉर्मेंस देने की उम्मीद है।
9. अच्छे डिस्काउंट और ऑफर्स के कारण लोगों को iPhone 16 को खरीदने में रुचि हो सकती है।
10. iPhone 16 के साथ आने वाले विभिन्न फीचर्स और अपग्रेड्स ने उपयोगकर्ताओं को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया है।