Maruti Suzuki February discount 2024: मारुति की कौन-कौन सी गाड़ी पर कितना कितना डिस्काउंट है जान पूरी डिटेल में।

Maruti Suzuki Discount: इस वीडियो में बात करने वाले हैं मारुति की कार्स पे फरवरी 2024 में कितना क्या जो डिस्काउंट है वो आपको मिल सकता है और अगर आप भी प्लानिंग कर रहे हैं मारुति अरेना के जरिए बिकने वाली कोई भी गाड़ी फरवरी 2024 में तो उसपे कितना क्या जो डिस्काउंट है वो आपको मिल सकता है। सारी डीटेल इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हूँ।

Maruti K10:

Maruti
Maruti

तो सबसे पहले अगर बात मारुति आल्टो K10 यानी की मारुति की सबसे सस्ती गाड़ी की तो मारुति आल्टो k10 का। अगर आप मैन्युअल ट्रांसमिशन लेना चाहते हैं तो उसपे ₹35,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस, ₹7000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹57,000 तक के जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

अगर आल्टो k10 का आटोमेटिक वेरिएंट लेना चाहते हैं। तो उसपे ₹1000 का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस और ₹7000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट यानी कि टोटल मिलाके ₹62,000 तक की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

आल्टो k10 का सी एन जी वेरिएंट लेने पे भी ₹35,000 का कॅश डिस्काउंट ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस, ₹7000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹57,000 तक की जो छूट है वो आप ले सकते हैं।

Maruti S Presso:

Maruti
Maruti

उसके बाद आते हैं मारुति एस्प्रेसो पे तो एस्प्रेसो का अगर आप मैन्युअल ट्रांसमिशन या फिर सी एन जी वेरिएंट लेते हैं तो उस पे ₹35,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस और ₹6000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, टोटल मिलाके ₹56,000 तक की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

अगर एस्प्रेसो का आटोमेटिक वेरिएंट लेना चाहते हैं तो उसपे ₹40,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस और ₹6000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹61,000 तक की जो छूट है ऑफर की जा रही है।

Maruti Wagon R:

Maruti
Maruti

अगर मारुति वॅगन आर पे आए तो मारुति वॅगन आर का जो मैन्युअल ट्रांसमिशन है, एक लीटर वाला और 1.2 लीटर वाला
₹30,000 का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹6000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹51,000 तक की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

अगर आप वॅगन आर में आटोमेटिक वेरिएंट लेना चाहते है तो उसपे ₹35,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस और ₹6000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹56,000 तक की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

अगर वॅगन आर में सी एन जी वेरिएंट आप लेना चाहते है तो जो डिस्काउंट है वो यहाँ पे कम हो चूका है वॅगन आर सी एन जी पे ₹15,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस और ₹6000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹36,000 की ही जो छूट है वो भाई ऑफर की जा रही है।

यानी की सी एन जी गाड़ी के मामले में वॅगन आर में थोड़ी सी तेजी आपको यहाँ पे देखने को मिलेंगी।

Maruti Selerio:

Maruti
Maruti

मारुति सेलेरिओ की बात करें तो मारुति सेलेरिओ का मैन्युअल या फिर सी एन जी वेरिएंट लेने पे ₹35,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस, ₹6000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹56,000 तक की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

और अगर सैलरी का आटोमेटिक वेरिएंट आप लेना चाहते है तो उसपे ₹40,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज, बोनस और ₹6000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ₹61,000 तक की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

Maruti Swift:

Maruti
Maruti

मारुति स्विफ्ट पे आये तो मारुति स्विफ्ट का अगर मैनुअल ट्रांसमिशन आप लेते है तो उसपे ₹10,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस और ₹7000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट यानी की ₹32,000 तक की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

और आटोमेटिक वेरिएंट अगर आप लेना चाहते है मारुति स्विफ्ट का तो उसपे ₹15,000 का कॅश डिस्काउंट ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस, ₹7000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹37,000 तक की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

लेकिन अगर स्विफ्ट में भी सी एन जी आप लेना चाहते है तो उसपे जो डिस्काउंट है वो यहाँ पे खत्म कर दिया गया है। सी एन जी पे केवल ₹7000 का जो कॉर्पोरेट डिस्काउंट है वही दिया जा रहा है। उसके अलावा जो एक्स्चेंज है वो भाई खत्म कर दिया गया है फरवरी 2024 मे।

Maruti Desire:

Maruti
Maruti

मारुति डिज़ैर पे आए तो हर महीने डिज़ैर पे कोई डिस्काउंट देखने को नहीं मिलता है। लेकिन इस महीने अगर मारुति डिज़ैर का मैन्युअल ट्रांसमिशन लेते हैं, पेट्रोल में तो उसपे ₹10,000 का कॅश डिस्काउंट ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस, ₹7000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹32,000 की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

अगर डिज़ैर का आटोमेटिक वेरिएंट आप लेते है तो उसपे ₹15,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस, ₹7000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹37,000 तक की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

लेकिन अगर आप डिजायर सी एन जी लेने का प्लान कर रहे है तो उस पे भी कोई भी जो कैश डिस्काउंट है या एक्स्चेंज बोनस है, वो नहीं दिया जा रहा है। केवल ₹7000 का जो कॉर्पोरेट डिस्काउंट है, अगर आप एलिजिबल होंगे तो आपको मिल सकता है।

Maruti Brezza:

Maruti
Maruti

मारुति ब्रेज़्ज़ा पे आए तो मारुति ब्रेजा पे फरवरी 2024 में कोई भी डिस्काउंट मारुति की तरफ से ऑफर नहीं किया जा रहा है। कॅश डिस्काउंट, एक्स्चेंज बोनस कुछ भी आपको नहीं मिलेगा।

Maruti Ertiga:

Maruti
Maruti

मारुति एर्टिगा की अगर बात करें तो मारुति एर्टिगा भी उसी लाइन में है और मारुति एर्टिगा पे भी कोई भी जो डिस्काउंट है वो आपको नहीं मिलेगा।

Maruti ECCO:

Maruti
Maruti

फरवरी 2024 में मारुति इको पे आए तो मारुति इको अगर आप पेट्रोल वेरिएंट लेते हैं, एम्बुलेंस और कार्गों को छोड़कर तो उसपे ₹15,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹10,000 का एक्स्चेंज बोनस, ₹4000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹29,000 की जो छूट है वो ऊपर की जा रही है।

और अगर आप मारुति इको का सी एन जी वेरिएंट लेते है तो उसपे ₹10,000 का कॅश डिस्काउंट ₹10,000 का एक्स्चेंज? बोनस ₹4000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹24,000 तक की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

Maruti Tour H1 & H3 & M & S & V:

Maruti
Maruti

अब आते है टूर सेगमेंट की गाड़ियों पे, तो टूर एच 1 का अगर आप पेट्रोल वेरिएंट लेते हैं तो उसपे ₹35,000 का। कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस, ₹14,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹64,000 की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

टूर एच 1 का सी एन जी वेरिएंट अगर आप लेते हैं तो उसपे ₹35,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस और ₹4000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट। टोटल मिलाके ₹54,000 की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

टूर एच 3 जो की वॅगन आर का रूप है, अगर उसका पेट्रोल वेरिएंट आप लेते हैं तो उसपे ₹30,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस और ₹15,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹60,000 की छूट है।

और अगर आप सी एन जी वेरिएंट लेते हैं तो उस पर ₹15,000 का। कॅश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्स्चेंज बोनस ₹7500 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹37,500 की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

अगर आप टूर एम लेना चाहते हैं जो की अर्टिगा का रूप है तो उसके पेट्रोल या सी एन जी वेरिएंट पे कोई भी जो डिस्काउंट है वो फरवरी 2024 में भी नहीं दिया जा रहा है।

उसके बाद आते है टूर एसपी जो की डिज़ैर का रूप है। अगर आप उसका पेट्रोल वेरिएंट लेते है तो उसपे केवल ₹10,000 का जो एक्स्चेंज बोनस है वो आपको मिल सकता है और अगर आप टूर एस में सी एन जी वेरिएंट लेना चाहते है तो उसपे कोई भी जो डिस्काउंट है वो आपको फरवरी 2024 में भी नहीं मिलने वाला है।

टूर वि की बात करे जो की मारुति इको का रूप है और टैक्सी नंबर में आपको मिलता है तो उसका पेट्रोल वेरिएंट लेने पे ₹15,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹10,000 का एक्स्चेंज, बोनस और ₹17,500 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट टोटल मिलाके ₹42,500 की जो छूट है वो ऑफर की जा रही है।

लेकिन अगर आप टूर वि का सी एन जी वेरिएंट लेते है तो उसपे ₹10,000 का कॅश डिस्काउंट, ₹10,000 का एक्स्चेंज बोनस टोटल मिलाके ₹20,000 तक की जो छूट है वो आपको मिल सकती है।

तो ये जो डिस्काउंट आज के ब्लोग में मैंने आपको बताए है। ये मारुति एरिना के थ्रू बिकने वाली गाड़ियों के डिस्काउंट है।

तो भाई यही था आज का ब्लॉग। मारुति की जो गाड़ियां अरैना डीलरशिप के थ्रू बिकती है, उनपे मिलने वाली छूट फरवरी 2024 में।

तो आप भी अगर आप भी इनमें से कोई गाडी लेना चाहते है तो इन डिस्काउंट के साथ ले सकते है।

Discount Offers

अन्य खबरें:

हुंडई क्रेटा आएगी 70 से ज्यादा नए सेफ्टी फीचर के साथ और जाने क्या कीमत रहने वाली है और कब लांच होगी। Hyundai Creta 2024 Launch Date, Price & Specifications.

 

Leave a Comment