हेमंत बिरजे: दोस्तों, एक ऐक्टर जिसकी जबरदस्त बॉडी ही बनी मुसीबत पर्सनालिटी से घबराए थे धर्मेंद्र और गोविंदा, देखते ही बोले इससे फिल्मों से निकालो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सिक्योरिटी गार्ड से बने हीरो टार्ज़न बनकर जीता था दिल फिर क्यों तबाह हो गया हेमंत बिरजे का पूरा करियर? साथ में आपको बताऊँगा की कौन है उनकी बेटी जो आज हॉटनेस की दुकान के नाम से भी जानी जाती है। बॉलीवुड में एक्टर बनने का सपना हर वो शख्स देखता है।
जीसको अक्टिंग का शौक होता है और वह बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के लिए लाख कोशिशे भी करता है। ऐक्टर बनने का सपना लेकर कई लोग माया नगरी में आते हैं, लेकिन किसी को कामयाबी नसीब होती है तो कोई जिंदगी भर स्ट्रगल ही करता रह जाता है। कुछ लोगों को मौका तो मिलता है लेकिन उनकी चमक फीकी पड़ जाती है। और फिर वह गुमनाम हो जाते हैं। ऐसे ही एक ऐक्टर रहे हेमंत बिरजे, जीसको भारतीय दर्शकों ने टार्जन के नाम से जाना।
हेमंत बिरजे बॉलीवुड के ऐसे सितारों के लिस्ट में शामिल हैं जो वॅन टाइम वंडर हैं। अपनी पहली फ़िल्म से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने के बाद आज इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर गुमनामी का जीवन गुजार रहे हैं।
जन्म | 19 अगस्त 1965 |
जन्मस्थान | पुणे , महाराष्ट्र , भारत |
पेशा | अभिनेता |
सक्रिय वर्ष | 1985-वर्तमान |
जीवनसाथी | रेशमा बिरजे |
हेमंत बिरजे का फिल्मी करियर और डाउनफॉल:
हेमंत ने आज के अंगारे, वीराना तहखाना, कमांडो सिंदूर और बंदूक, 100 साल बाद, आग के शोले, जंगली टारजन, लश्कर, इक्के पे इक्का, भूखा शेर, टार्गेन की बेटी, जख्मी शेरनी, हफ्ता वसूली, माँ कसम, सौगंध गीता की, गलियों का बादशाह, हिटलर, शिवा का इंसाफ, लकीर और जगीरा जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मी दुनिया में सितारों के अर्श पर जाने और फर्श पर आने की कहानियों आपने खूब सुनी होगी।
आज हम आपको हिंदी फिल्मों के टार्जन की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसकी खूबसूरती और जबरदस्त पर्सनालिटी ही उसकी सबसे बड़ी दुश्मन बन गई। अपने शानदार बॉडी का खामियाजा उसे कई फिल्मों से निकल कर चुकाना पड़ा। हम बात कर रहे हैं गुजरे जमाने के मशहूर ऐक्टर हेमंत बिरजे की। आली मुक्ति क्नॉइस। सुय गोवा में। जो 1985 में आई फ़िल्म एड्वेंचर ऑफ़ टार्ज़न से फिल्मों में आए थे।
इस पहली फ़िल्म के हिट होते ही हेमंत ने एक दो नहीं बल्कि 107 फ़िल्म साइन की थी लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की एक एक कर कई फिल्मों से इस ऐक्टर को हाथ धोना पड़ा। आइये बताते हैं की कैसे सेक्टर की शानदार पर्सनालिटी ही उनकी सबसे बड़ी मुसीबत बन गई।
हेमंत बिरजे को सलमान खान और संजय दत्त देखने आते थे:
एक इंटरव्यू में हेमंत बिरजे ने बताया की सलमान खान घंटो बैठकर मुझे देखता था। दरअसल जब हेमंत बिरजे इंडस्ट्री में आये तब हीरो के लिए बॉडी बनाने का उतना चलन नहीं था। हीरो अक्टिंग करता था, गाने गाता था, इमोशन जगाता था और गुंडों को मारता भी था, लेकिन इस सब काम के लिए उसके पास सिक्स पैक एप्प्स हो ये ज़रूरी नहीं, लेकिन हेमंत हेमंत ने बॉलीवुड में टार्जन बन ऐसे धमाकेदार एंट्री की की हर कोई देखता रह गया।
संजय दत्त, सलमान खान जैसे ऐक्टर तो हेमंत को देखने सेट पर जाते थे। हेमंत ने एक इंटरव्यू में बताया था की कैसे सलमान खान घंटो घंटो तक बैठ कर उन्हें देखा करते थे और उनसे बॉडी बिल्डिंग के टिप्स लिया करते थे। लेकिन उस दौर के कई ऐक्टर्स ऐसे थे जो हेमंत किस्से जबरदस्त हैट बॉडी वाली पर्सनालिटी से डर भी गए थे। यही वजह थी की कई ऐक्टर्स ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था।
हेमंत बिरजे को घर से निकलना पड़ा:
2016 में ऐसी खबरें आई थी कि हेमंत की फनैन्शली कंडीशन ज्यादा खराब है और उनके पास रहने के लिए घर तक नहीं है। रिपोर्ट्स की माने तो जीस घर में वो रहते थे। वहाँ के मालिक ने उन्हें घर से बेघर कर दिया था। दरअसल मकान मालिक के साथ हेमंत बिरजे का कांट्रॅक्ट खत्म हो गया था और वे कई बार हेमंत को घर खाली करने को कह चूके थे, लेकिन उन्होंने घर खाली करने से मना कर दिया।
इसके बाद घर के मालिक ने पुलिस का सहारा लिया, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो हार मानकर उन्होंने अभिनेता के खिलाफ़ अदालत का दरवाजा खटखटाया। इस पर कोर्ट ने पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा। कोर्ट के आदेश से सख्त हुई पुलिस ने अभिनेता को घर से निकाल कर बाहर फेंक दिया।
हेमंत बिरजे से घबराए धर्मेंद्र और गोविंदा:
जब हेमंत को देख घबराए धर्मेंद्र, हेमंत बिरज ने कौन करे कुरबानी? फ़िल्म का किस्सा बताया। इस फ़िल्म में उनके साथ धर्मेंद्र और गोविंदा दोनों नज़र आए थे। वो बताते हैं, जब मैं इस फ़िल्म के सेट पर पहले दिन पहुंचा तो मुझे धर्मेंद्र जी ने देखा। मुझे देखते ही उन्होंने निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी को बुलाया और पंजाबी में कहा, ‘ओह अर्जुन इथ्थे आ, ये केड़ा हीरो ले आया है।’ इसका मतलब अर्जुन इधर आ ये कैसा हीरो ले आया है? इसकी हैट भी है इसकी पर्सनालिटी भी है दिखता भी बढ़िया है।
मैं इसके साथ डायलॉग नहीं बोलुंगा। ये सुनते ही निर्देशक साहब ने धर्मेन्द्र को समझाया। अच्छा, मैं तुझे रेलवे स्टेशन से लाकर हीरो बनाया। मैं तुझे फिल्मों में लाया और तू मेरे साथ ऐसा करेगा, मेरी ही फ़िल्म खराब करेगा। तब जाकर धर्मेंद्र माने और उन्होंने मेरे साथ काम करने का फैसला किया। हेमंत बिरजे के साथ इसी फ़िल्म में गोविंदा भी नज़र आये थे। गोविंदा पर बात करते हुए हेमंत ने कहा, वो तो कमीना है। उन्होंने आगे कहा, गोविंदा भी अड़ गया था सेट पर, मुझे धक्का नहीं देगा। ऐसा ही चलता रहा हे।
हेमंत बिरजे कई फिल्मों में से निकाल दिया गया:
हेमंत बेरजे की पहली ही फ़िल्म सिल्वर जुबली साबित हुई। हेमंत अपने इस इंटरव्यू में बताते हे की कैसे टार्जन के सिल्वर जुबली हिट होने के बाद उनके उन्हें एक साथ 107 फिल्मों का ऑफर आया था। लेकिन कई फिल्मों ऐसी थीं जिनसे उन्हें निकाल दिया गया। वजह थी कि जबरदस्त पर्सनालिटी जिसकी वजह से उनके साथ नजर आने वाले दूसरे हीरो उनसे घबरा जाए करते थे। कई ऐक्टर्स ने हेमंत को उस दौर में फिल्मों से इस डर से निकाला था कि कहीं दर्शक हेमंत की मौजूदगी की वजह से उन्हें इग्नोर न कर दे।
हेमंत बिरजे अपनी बेटी को लेकर चर्चा में आए:
बोल्डनेस में बॉलीवुड अभिनेत्रियों के छक्के छुड़ा देगी टार्गेन की बेटी, अदाएं ऐसी कि नजरें हटा पाना मुश्किल बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐक्टर ऐसे हैं जिन्होंने मेहनत और संघर्ष के दम पर दुनिया में अपना नाम कमाया है। ऐसे ही संघर्ष करने वाले कलाकारों में एक थे टार्ज़न फ़िल्म के अभिनेता हेमंत बिरजे भी। वैसे तो हेमंत इन दिनों बॉलीवुड से दूरी अपनी निजी जिंदगी में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, लेकिन हाल ही में वे अपनी बेटी सोनिया बिरजे की वजह से हेमंत फिर से चर्चे में आए।
सोनिया सोशल मीडिया पर बहुत अक्टिव रहती हैं। वह काफी फिट और खूबसूरत हैं। उनकी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें हर दिन सोशल मीडिया पर आग लगा दी। आपको बता दे सोनिया प्रोफेशनल से डी जे है। वह अक्सर अपनी डी जेइंग की पिक्चर सोशल मीडिया पर फँस के साथ शेयर करती है। उन्होंने अपने डी जे का नाम जंगल बेबी रखा है।
आपको बता दे सोनिया ने अपने डी जे का नाम जंगल बेबी इसलिए रखा है क्योंकि वह अपने पिता की फ़िल्म टार्जन से काफी प्रभावित है। कट्रीना कैफ की फ़िल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में सोनिया बिरजे ने डांस नंबर किया था। सोनिया जल्द ही एक फ़िल्म में नजर आएँगी। फ़िल्म का नाम है टिप्सी। आपको बता दे इस फ़िल्म को डाइरेक्टर दीपक तिजोरी ने डायरेक्ट किया है?
तो दोस्तों अगर आपको हमारी स्टोरी पसंद आई है तो हमारे ब्लॉग को लाइक करें और शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले। अब अपने दोस्त को दीजिए इजाज़त नमस्कार।
अन्य खबरें:
Sawatantrya Veer Savarkar Movie Review: रणदीप हुड्डा को इस फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए।
पूरा ब्लॉग संक्षिप्त में पढ़िए:
1. हेमंत बिरजे को उनकी बॉडी और पर्सनालिटी की वजह से धर्मेंद्र और गोविंदा ने फिल्म से निकालने की सलाह दी।
2. उनकी बेटी, सोनिया बिरजे, सोशल मीडिया पर अक्टिव हैं और उन्हें DJ के रूप में जाना जाता है।
3. सोनिया ने अपने पिता की फिल्म “टार्जन” से प्रेरित होकर अपने DJ नाम को “जंगल बेबी” रखा है।
4. हेमंत बिरजे को फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के बाद 107 फिल्मों का ऑफर मिला था।
5. कई फिल्मों ने हेमंत को उनकी बॉडी और पर्सनालिटी की वजह से निकाल दिया था।
6. उनकी बेटी, सोनिया, फिल्म “मेरे ब्रदर की दुल्हन” में डांस नंबर में नजर आई थी।
7. हेमंत बिरजे ने “टिप्सी” नामक एक फिल्म में अपनी बेटी को भी काम करने का मौका दिया है।
8. उनकी बेटी, सोनिया, जल्द ही अपनी पहली फिल्म “टिप्सी” में नजर आएगी।
9. हेमंत बिरजे को फिल्म इंडस्ट्री से निकाल दिया गया था जब अन्य एक्टर्स उनकी बॉडी की वजह से डर गए थे।
10. उनके फिल्मी करियर में सिल्वर जुबली आई थी, लेकिन कई फिल्मों ने उन्हें बाहर निकाल दिया था।
FAQ (पूछे जाने वाले प्रश्न):
1. हेमंत बिरजे की प्रमुख फिल्में कौन-कौन सी हैं?
हेमंत बिरजे की प्रमुख फिल्में इंडस्ट्री के वैभव में ‘एड्वेंचर ऑफ़ टार्ज़न’, ‘आज के अंगारे’, ‘वीराना’, ‘तहखाना’, ‘कमांडो सिंदूर’, ‘बंदूक’, ‘गलियों का बादशाह’, ‘हिटलर’, ‘जंगली टारजन’, ‘हफ्ता वसूली’, आदि शामिल हैं।
2. हेमंत बिरजे की बेटी कौन है और उसकी पेशेवर दिशा क्या है?
हेमंत बिरजे की बेटी का नाम सोनिया बिरजे है। वह एक पेशेवर डीजे हैं और उन्होंने फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में डांस नंबर किया है। उनकी अगली फिल्म ‘टिप्सी’ है जो दीपक तिजोरी द्वारा निर्देशित है।
3. हेमंत बिरजे की चरित्रित पर्सनालिटी के कारण कितनी फिल्मों से उन्हें निकाल दिया गया?
हेमंत बिरजे की चरित्रित पर्सनालिटी के कारण कई फिल्मों से उन्हें निकाल दिया गया, क्योंकि दूसरे हीरो उनसे घबरा जाते थे और उनके साथ काम करने से मना कर दिया था।
4. हेमंत बिरजे के साथ अन्य बॉलीवुड सितारे कैसे रहे हैं?
हेमंत बिरजे के साथ धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे बॉलीवुड सितारे उनकी बॉडी और पर्सनालिटी से घबरा गए थे, लेकिन बाद में धर्मेंद्र ने उनके साथ काम करने का फैसला किया।
5. हेमंत बिरजे के बारे में अधिक जानकारी कहाँ प्राप्त की जा सकती है?
हेमंत बिरजे के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ सकते हैं और उसके अलावा विभिन्न स्रोतों जैसे फिल्म डेटाबेस और न्यूज़ आर्टिकल्स का उपयोग कर सकते हैं।