हनुमेन मूवी रिव्यू: बजट कम है लेकिन दम है। Hanuman Movie Remarkable good review.

हनुमेन या यूं कहिए हनुमान प्रोड्यूसर्स उसे हनुमेन कहते हैं तो हनुमेन एक साउथ की फ़िल्म है जो हिंदी में डब हुई है। अभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इस ब्लॉग में हम रिव्यु करेंगे फ़िल्म हनुमेन के हिंदी वर्जन को। 

हनुमेन मूवी प्लॉट:

हनुमेन
हनुमेन

हनुमेन डब्बड एक साउथ के गांव की कहानी है जहाँ पर एक लड़का रहता है हनुमंत तेजा सजा। और वो अपने गांव में नकारा रहता है और इसलिए लोग उसे कहते हैं कि यह तो कुछ नहीं करता है, टाइम पास करता है, लेकिन 1 दिन उसे एक शिप यानी की मोती मिलता है जिसकी वजह से उसमें हनुमान लॉर्ड हनुमान की शक्ति आ जाती है।

लेकिन  सूर्यास्त के बाद वो शक्ति चली जाती है और उस शक्ति के लिए उस शिप का उसके पास होना बहुत ज़रूरी है। तो कैसे उस शक्ति की वजह से वो गांव में जो गंदे लोग हैं, बदमाश लोग हैं, जो गरीबों अत्याचार करते हैं, उनको कैसे वो सीधा करता है? वो बताया गया है।

दूसरी तरफ माइकल है, और वो रोल विनय राय ने निभाया है, उसके पास भी बड़े सुपर है जो कि उसका दोस्त हैं। सीरी का रोल फिल्म हनुमान में वेनेला किशोर निभाया है, वो लैब में एक्सपेरिमेंट कर करके कर करके माइकल को ऐसे सूपर पावर देता है, लेकिन माइकल अच्छा आदमी नहीं है और इसलिए उन सुपरपावर्स का वो दुरुपयोग करता है तो कैसे हनुमन्त और माइकल का भी सामना होता है ये सब इस फ़िल्म में बताया गया है। इस फिल्म का प्लॉट माइथोलॉजिकल है।

हनुमेन मूवी स्क्रिप्ट:

हनुमेन
हनुमेन

आइये सबसे पहले जानते हैं इस फ़िल्म के स्क्रिप्ट को। यानी कथा, पटकथा और संवादों को। इस फ़िल्म की कहानी लिखी है प्रशांत वर्मा ने जो कि इस फ़िल्म के निर्देशक भी है। कहानी इंट्रेस्टिंग है, ऑफ कोर्स, कुछ लोग कहेंगे- अरे माइथोलॉजिकल टच वाली कहानियाँ आजकल कहाँ चलती है? लेकिन ऐसा नहीं है। अगर कहानी अच्छी हो तो डेफिनेटली हर कहानी चलती है। चाहे वो माइथोलॉजिकल हो, या सोशल हो, या ऐक्शन हो, या कॉमेडी हो, या फैमिली ड्रामा हो, कोई भी किस्म की कहानी चलती है।

इस फ़िल्म में कहानी इंट्रेस्टिंग है। प्लस आजकल देश में राम टेम्पल अयोध्या में राम टेम्पल का इनॉगरेशन होने जा रहा है। इसलिए राम का जो माहौल चल रहा है, उनकी बातें चल रही है। उस टाइम में इस फ़िल्म का आना फिल्म के लिए बहुत ही बढ़िया है। तो कहानी इंट्रेस्टिंग है। स्क्रीनप्ले लिखा है राइटर्स स्नेहा समीरा, साई किशोर, किरणमय कल्याण और सुमन। इन चारों ने मिलकर बहुत ही इंट्रेस्टिंग और एंगेजिंग किस्म का स्क्रीनप्ले लिखा है।

ऑफ कोर्स शुरुआत में पहले करीब 20 से 25 मिनट थोड़ा कन्फ्यूजन होता है, लेकिन जैसे जैसे ड्रामा अनफोल्ड होता है, आपके सारे कन्फ्यूजन दूर हो जाते हैं। एंड बहुत मज़ा आने लगता है। बहुत से सीन्स ऐसे हैं जिनमें मासेस तालियां भी बजा सकती है। क्योंकि एक्साइटमेंट उस लेवल का पैदा होता है, खासकर जब हनुमन्त को शक्ति मिलती है।

लॉर्ड हनुमान वाली शक्ति मिलती है और उस शक्ति का वो जब गांव की हालत सुधारने में उपयोग करते हैं, और अलग अलग विलेन्स को खत्म करने में या उन्हें सबक सिखाने में जब उस शक्ति का इस्तेमाल करते हैं उन सीन्स में तो बहुत मज़ा आता है। और लॉर्ड राम की कृपा और हनुमान की कृपा जब हनुमन्त पर आती है, उन सीन्स में भी बहुत अच्छा लगता है क्योंकि माइथोलॉजिकल टच है इसलिए मासेस और लेडीज को खासकर इस प्रकार के सीन्स बहुत आनंद देंगे। और इन सीन्स में भी तालियां पड़ेगी। क्लास ऑडियंस जिसे हम कहते हैं उन्हें शायद इस प्रकार का ड्रामा कम पसंद आयें।


फ़िल्म के डायलॉग्स हिंदी डायलॉग रिया मुखर्जी और आर् के डी स्टुडिओज़ के हैं और वो डायलॉगस मजेदार है।

हनुमेन मूवी एक्ट्रेस परफॉर्मेंस:

हनुमेन
हनुमेन

अब एक नजर डालेंगे ऐक्टर्स के पर्फॉर्मन्सेस पर। तेजा सजा जो हनुमंत की भूमिका निभा रहे हैं उनका काम बहुत ही अच्छा है उनकी मासूमियत उनकी सबसे बड़ी जीत है, क्योंकि उस मासूमियत से वो ऑडियंस को या ऑडियंस के दिलों को भा जाते हैं।

अमृता अय्यर जिन्होंने डॉक्टर मीनाक्षी का रोल निभाया है, उनका काम बहुत थी अच्छा है लेकिन फिल्म हनुमेन में काफी कम रोल मिला है।

वारालक्ष्मी सरतकुमार जो हनुमन्त की बड़ी बहन की भूमिका निभा रहे हैं, उनका काम बेहतरीन है।
विनय राय जिन्होंने माइकल का रोल निभाया है और काफी अच्छा निभाया है|

वेनेला किशोर जिनका रोल इस फिल्म में सीरी का है जो माइकल के असिस्टेंट हैं, माइकल के दोस्त है जो लैब में काम करते हैं और वह अपने रोल में फिट बैठते हैं।

राजदीपक शेट्टी, जो गजापति बने हैं इस मूवी में काफी अच्छे लगते हैं।

गेटअप सीनु जिन्होंने इस मूवी में काशी का रोल निभाया है काफी फिट बैठता है।

सत्या जो गुंडेश्वर राव की भूमिका निभा रहे हैं। काफी बेहतरीन रोल निभाया है।

रोहिणी नोनी जो डॉक्टर मीनाक्षी की फ्रेंड बनी है, हैप्पी रियल लगती है फिल्म हनुमेन में।

समुथिराकानी का भी रोल फिल्म हनुमेन में अच्छा है। और इनके अलावा और भी बहुत सारे ऐक्टर्स हैं जिन्होंने अपना अपना काम सही अंदाज में किया है।

हनुमेन मूवी डायरेक्टर और मेकिंग:

तो ऐक्टर्स के पर्फॉर्मन्सेस के बाद अब एक नजर डालेंगे। डायरेक्शन और अन्य टेक्निकल ऐस्पेक्ट पर। प्रशांत वर्मा के निर्देशन में फ़िल्म बनी है और जीस प्रकार की कहानी है। उस हिसाब से डायरेक्शन ओर मास ऑडियंस के लिए भरपूर मसाला है।

इस फ़िल्म में तालियां भी पड़ती है, सीटियां भी बजेगी और लोगों को बहुत आनंद आता है। क्योंकि ड्रामा इस प्रकार से नैरेट किया गया है।

हनुमेन मूवी टीम रिव्यू:

फ़िल्म में म्यूजिक अलग अलग म्यूजिक डायरेक्टर्स का है। अनुदीप देव गौड़ा हरि और कृष्णा सौरभ। तो म्यूजिक तो बढ़िया है लेकिन गाने कोई सूपर हिट या हिट नहीं है, लेकिन जब भी गाने फ़िल्म में आते हैं अच्छा लगता है।

गानों के बोल रिया मुखर्जी और सुब्रत सिन्हा के हैं, जो कि अच्छे है। कोरियोग्राफी यानी गानों का पिक्चराइजेशन विजय बिनी के निर्देशन में किया गया है जो कि फीलिंग है और गौडा हरी का पार्श्व संगीत बहुत ही मजेदार है। शिवेंद्र दासराधी का कैमरावर्क एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी है। नंदू और पृथ्वी के ऐक्शन और स्टंट सीन्स बहुत ही एक्साइटिंग है। बहुत ही थ्रिलिंग। नगेंद्र अंगाला की प्रोडक्शन डिज़ाइनिंग इस ऑफ वेरी गुड स्टैन्डर्ड और साईबाबू तलारी का संकलन यानी उनकी एडिटिंग शॉप है डबिंग ऑफ कोर्स। इस वेरी गुड तो ओवरऑल हनुमान एक मजेदार फ़िल्म है जो कि बहुत ही बढ़िया बिज़नेस करेगी।

ऑफ कोर्स ओरिजिनल साउथ लैंग्वेज की फ़िल्म है वहाँ पर तो वो धूम मचा सकती है तो दोस्तों कैसा लगा हमारा रिव्यु ऑफ हनुमान हिंदी वर्जन कॉमन सेक्शन में जाइए और अपने कॉमन जरूर पोस्ट कीजिएगा और अगर आप ने ये फ़िल्म ऑलरेडी देख डाली है तो हमें आपके कॉमेंट्स हाँ ये भी बताइयेगा कि आपको फ़िल्म कैसी लगी? थैंक यू?

CategoryInformation
TitleHanuMan
DirectorPrasanth Varma
WriterPrasanth Varma
ProducersNiranjan Reddy Kandagatla
CastTeja Sajja, Amritha Aiyer, Varalaxmi Sarathkumar, Vinay Rai
CinematographyDasaradhi Sivendra
EditingSai Babu Talari
MusicAnudeep Dev, GowraHari, Krishna Saurabh
Production CompanyPrimeshow Entertainment
Distributed byMythri Movie Makers, RKD Studios, AA Films, Sakthi Film Factory
Release Date12 January 2024
Running Time158 minutes
CountryIndia
LanguageTelugu
Budget₹50 crore
HanuMan Movie:
ActorCharacter
Teja SajjaHanumanthu
Amritha AiyerMeenakshi (Hanumanthu’s love interest)
Varalaxmi SarathkumarAnjamma (Hanumanthu’s elder sister)
Vinay RaiMichael
Raj Deepak ShettyVillage Chief Gajapathi
Vennela KishoreSiri Vennela (Michael’s assistant)
SamuthirakaniElderly Sage/Vibhishana (King of Lanka)
Getup SrinuKaasi (Hanumanthu’s friend)
SatyaShopkeeper
RohiniMeenakshi’s friend
Ravi TejaKoti (Monkey) – Voice-over
HanuMan Movie:

अन्य खबरें पढ़िए:

मेरी क्रिसमस मूवी रिव्यू: दिमाग घूम जाएगा इस मूवी को देखकर| Marry Christmas Movie Remarkable Good Review.

हनुमान मूवी का रिव्यू संक्षिप्त में पढ़िए:

हनुमेन
हनुमेन

– हनुमेन मूवी का प्लॉट साउथ के गांव की कहानी पर आधारित है जिसमें एक लड़का हनुमंत तेजा सजा होता है।

– फिल्म में हनुमान को मिलने वाली शक्ति का उपयोग करके वह गांव में गुंडों और अत्याचारकर्ताओं के खिलाफ उत्तरदाता बनता है।

– माइकल नामक एक अच्छे आदमी को मिली सुपरपावर्स, लेकिन उसका दुरुपयोग होता है, जिससे हनुमन्त और माइकल का सामना होता है।

– फिल्म में माइथोलॉजिकल टच है और हनुमान की शक्तियों का इस्तेमाल करके सोशल जस्टिस की ओर बढ़ता है।

– एक्टर्स की परफॉर्मेंस, जैसे कि तेजा सजा, विनय राय, और वारालक्ष्मी सरतकुमार, बहुत अच्छी है।

– म्यूजिक अलग-अलग म्यूजिक डायरेक्टर्स के हैं और गानों के बोल रिया मुखर्जी और सुब्रत सिन्हा के हैं।

– डायरेक्शन और टेक्निकल एस्पेक्ट्स में प्रशांत वर्मा के निर्देशन में फिल्म का मासाला बढ़ता है।

– फिल्म की कहानी में देश में चल रहे राम टेम्पल के इनॉगरेशन के समय का माहौल शामिल है।

– ड्रामा और एक्शन सीन्स में मासेस को एक्साइट करने का प्रयास है।

– हनुमेन मूवी को अच्छा बिज़नेस करने की उम्मीद है, और यह माइथोलॉजिकल टच के साथ मूवी है जो विभिन्न दर्शकों को प्रभावित कर सकती है।

हनुमेन मूवी सामान्य प्रश्न (FAQs):

HanuMan Movie

1. **हनुमेन मूवी की कहानी क्या है?**
   – हनुमेन मूवी एक साउथ गांव की कहानी है जिसमें हनुमंत तेजा सजा को मासूमियत से शक्ति मिलती है और उसे गांव के अत्याचारकर्ताओं के खिलाफ उत्तरदाता बनने का संघर्ष होता है।

2. **फिल्म में कौन-कौन से कलाकार हैं?**
   – फिल्म में तेजा सजा, अमृता अय्यर, विनय राय, वारालक्ष्मी सरतकुमार, गेटअप सीनु, राजदीपक शेट्टी, गान्धर्व, गेटअप सीनु, सत्या, रोहिणी नोनी, वेनेला किशोर, और अन्य हैं।

3. **मूवी का गाना कैसा है?**
   – म्यूजिक बढ़िया है, लेकिन कोई हिट गाना नहीं है। गाने फिल्म के माहौल में अच्छा लगते हैं और गानों के बोल रिया मुखर्जी और सुब्रत सिन्हा के हैं।

4. **क्या फिल्म में एक्शन है?**
   – हाँ, फिल्म में एक्शन सीन्स हैं जो थ्रिलिंग और मासेस को एक्साइट करने का प्रयास करते हैं।

5. **फिल्म की डायरेक्शन कैसा है?**
   – फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत वर्मा के निर्देशन में है और उसने मासाला और एक्शन को अच्छी तरह से संबोधित किया है।

6. **क्या फिल्म मूवी वर्जन है या डब है?**
   – हाँ, फिल्म एक साउथ फिल्म का हिंदी डब है।

7. **क्या यह एक माइथोलॉजिकल फिल्म है?**
   – जी हाँ, फिल्म में माइथोलॉजिकल टच है और हनुमान की शक्तियों का इस्तेमाल सोशल जस्टिस की दिशा में होता है।

8. **क्या फिल्म कोई मैसेज देती है?**
   – हाँ, फिल्म एक सामाजिक संदेश के साथ आती है, जो अत्याचारकर्ताओं और गुंडों के खिलाफ खड़े होने की महत्वपूर्णता पर जोर देती है।

9. **क्या फिल्म बड़ी पब्लिक को ध्यान में रखकर बनाई गई है?**
   – हाँ, फिल्म में मसाला, एक्शन, और माइथोलॉजिकल टच को ध्यान में रखकर बनाई गई है ताकि विभिन्न दर्शकों को प्रभावित किया जा सके। 

Leave a Comment