सारा अली खान ने बड़ा बयान दे दिया है। सारा ने कहा है कि वो अपने धर्म के लिए किसी से माफी नहीं मांगेगी। सारा के धर्म को लेकर हमेशा से सवाल उठाए जाते हैं।
- Born: 12 August 1995 (age 28 years), Mumbai
- Parents: Saif Ali Khan, Amrita Singh
- Siblings: Ibrahim Ali Khan, Taimur Ali Khan Pataudi
सारा अली खान ने इंटरव्यू में अपने धर्म के बारे में बताया:
सारा अपने सरनेम में अली खान लगाती हैं मगर वो अक्सर मंदिर जाती रहती हैं। जीस वजह से कट्टरपंथी उनके खिलाफ़ फतवा जारी करने की बात कहते हुए उन्हें मुस्लिम के नाम पर कलंक बताते हैं। इन धमकियों से परेशान होकर अब सारा ने ऐसा करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सारा ने गल्लाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है। सारा ने कहा,
“मेरा जन्म धर्म निरपेक्ष परिवार में हुआ है। जो गलत है, उसके खिलाफ़ खड़े होने का जज्बा मेरे अंदर है, इसलिए अगर मैं इसे सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि अपने आसपास किसी के साथ भी होता हुआ देखूंगा तो मैं उनके लिए खड़ी हो जाऊँगी। मेरी धार्मिक मान्यताएँ, मेरी फुड चॉइस। मैं एअरपोर्ट पर कैसे जाने का फैसला लेती हूँ, ये सब मेरा फैसला है और मैं इसके लिए कभी माफी नहीं मांगूंगी।”
Sara Ali Khan
सारा अली खान ने अपने धर्म पर उठने वाले सवालों का जवाब दिया:
सारा ने उनके धर्म पर सवाल उठाने वालों को सीधा जवाब दे दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी मंदिर और मस्जिद सभी में आस्था है। यहाँ जाना उनकी चॉइस है। वो किसी के कहने पर नहीं रुकीगी सारा अली खान की माँ अमृता सिंह हिन्दू है और उनके पिता सैफ अली खान मुस्लिम है। इस वजह से सारा अक्सर लोगों के निशाने पर रहती है। लेकिन अब सारा ने अपने जवाब से सबकी बोलती बंद कर दी है।
अन्य खबरें:
सारा अली खान का पूरा ब्लॉग संक्षिप्त में पढ़िए:
1. सारा ने अपने धर्म को लेकर सीधा झटका दिया है।
2. उन्होंने कहा है कि वह किसी से अपने धर्म के लिए माफी नहीं मांगेंगी।
3. सारा अपनी मंदिर और मस्जिद जाने की स्वतंत्रता की पकड़ में हैं।
4. उनके जन्म के परिवार में धर्म निरपेक्षता का माहौल रहा है।
5. उन्होंने अपने धार्मिक मान्यताओं और भोजन की चुनाव की आज़ादी का ज़ोर दिया।
6. सारा के माता-पिता अलग-अलग धर्म मानने वाले हैं।
7. उन्होंने जारी फतवाओं और निशानों का सामना किया है।
8. अब वह धार्मिक सवालों का सीधा जवाब दे रही हैं।
9. सारा के जवाब से उनकी बोलती बंद हो गई है।
10. उन्होंने अपने विचारों को साफ कर दिया है और अपने मत का सामर्थ्य दिखाया है।
सारा अली खान पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):
प्रश्न: सारा अली खान ने अपने धर्म के बारे में क्या कहा?
उत्तर: सारा ने अपने धर्म को लेकर किसी से माफी नहीं मांगने का जज्बा दिखाया और बताया कि उनकी मंदिर और मस्जिद दोनों में आस्था है।
प्रश्न: किस कारण से सारा अली खान को तानाशाही की धमकियाँ मिल रही हैं?
उत्तर: सारा के माता-पिता का धर्म अलग-अलग है, जिससे वे लोगों के निशाने पर रहती हैं। इसके बावजूद, उन्होंने अपने धर्म पर सवाल उठाने वालों को सीधा जवाब दिया है।
प्रश्न: सारा अली खान के धर्म के बारे में क्या जानकारी है?
उत्तर: सारा की माँ हिन्दू है और पिता मुस्लिम है। इसलिए, उनका परिवार धर्म निरपेक्ष है।
प्रश्न: सारा ने इंटरव्यू में क्या कहा?
उत्तर: सारा ने अपने धर्म पर उठने वाले सवालों का सीधा जवाब दिया और अपनी आस्था और मान्यताओं के प्रति अपनी निष्ठा दिखाई।