राकेश झुनझुनवाला ₹5000 से 16,000 करोड़ तक का सफर तय किया। Rakesh Jhunjhunwala Journey from ₹5000 to ₹16,000 crore.

दोस्तों, आज मैं बात करने जा रहा हूँ भारतीय शेयर मार्केट के किंग और वॉरेन बफेट ऑफ़ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला की, जिन्होंने सिर्फ ₹5000 से शुरुआत की थी और आज आज के समय में वे करीब 16,000 करोड़ के मालिक बन चूके हैं। आज हाल कुछ यूं है की राकेश अपने अकेले के दम पर मार्केट में उथल पुथल करवा सकते हैं क्योंकि बहुत सारे इन्वेस्टर्स लक्ष्य कदम पर बाजार में अपना दांव लगाते हैं।

उन्होंने अपनी सटीक स्ट्रेटेजी से खुद को इस मुकाम पर ला खड़ा किया है कि उन्हें भारत के सबसे धनी व्यक्तियों में शामिल किया जाता है। वे मौजूदा समय में भारत के तिरपनवे सबसे धनी व्यक्ति है। तो चलिए दोस्तों बिना आपका ज्यादा समय लिए हम जानते हैं कि आखिर कैसे?

झुनझुनवाला ने ₹5000 से 16,000 करोड़ तक का सफर तय किया।

राकेश झुनझुनवाला की शुरुआती कहानी :

राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनके पिता एक इन्कम टैक्स ऑफिसर थे, जिन्हें शेयर मार्केट में भी काफी रुचि थी। वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ शेयर से संबंधित बातें करते रहते थे। तभी 1 दिन करीब 14 साल की उम्र में राकेश ने अपने पिता से पूछा कि पापा शेयर मार्केट क्या होता है?

तब उन्होंने कहा कि बेटा शेयर मार्केट को समझना इतना आसान नहीं है, न्यूज़पेपर पढ़ा करो। उसमें हर रोज़ अलग अलग कंपनियों के बारे में जानकारियां दी होती है। शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले हमें कंपनी के उतार चढ़ाव को जानना चाहिए। शेयर मार्केट से संबंधित राकेश की यह पहली सीख थी।

शेयर मार्केट में आने की इच्छा जताई:

राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला

धीरे धीरे उम्र बढ़ने के साथ ही साथ राकेश की रुचि भी शेयर मार्केट में बढ़ने लगी। अपने पिता के कहने के अनुसार वह अलग अलग कंपनियों के न्यूज़ से अपडेट रहने लगे।और जब उन्हें ठीक ठाक नॉलेज हो गया तब उन्होंने अपने पिता से शेयर मार्केट में आने की इच्छा जताई लेकिन उनके पिता ने उन्हें तुरंत मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले अपनी प्रोफेशनल पढ़ाई पूरी कर लो, उसके बाद तुम्हारा जैसा मन होगा वैसा करना।

आगे चलकर उन्होंने सेडेनहैम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और फिर 1985 में वो एक चार्टर्ड अकॉउंटेंट बन गए।

राकेश झुनझुनवाला का शेयर मार्केट समय:

राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला

दोस्तों, अब राकेश ने अपनी प्रोफेशनल पढ़ाई पूरी कर ली थी। अब समय था मार्केट में उतरने का, लेकिन उस समय तक उनके पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ खास पैसे नहीं थे। उन्होंने अपना पहला इन्वेस्टमेंट ₹5000 का किया। उस समय बी एस सी सेंसेक्स 150 अंकों पर था, लेकिन उन्होंने अपना पहला बड़ा मुनाफा 1986 में कमाया।

पहला मुनाफा कैसे कमाया ?

राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला

उन्होंने टाटा टी कंपनी के 5000 शेयर्स 43 रुपए प्रति शेयर के रेट से खरीदे और फिर उसे सिर्फ तीन महीने बाद ही उन्होंने 143 रुपए के रेट पर भेज दिए। जिसकी वजह से उन्हें ₹5,00,000 का प्रॉफिट हुआ। आगे भी अपने साथ मैएंड को यूज़ करते हुए उन्होंने 1986 से 1989 के बीच करीब ₹25,00,000 कमा लिए और फिर अगले कुछ ही सालों में उनकी संपत्ति करोड़ों में हो गयी। लेकिन उनके लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट 2002 तीन में आया।

जब उन्होंने टाइटन कंपनी के 6,00,00,000 शेयर को ₹3 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा और बाद में उस शेयर का रेट अविश्वसनीय रूप से बढ़कर ₹390 हो गया। जीस कारण राकेश झुनझुनवाला को करीब 2100 करोड़ का फायदा हुआ।

अब दोस्तों ऐसा नहीं है कि वे हमेशा फायदे में ही रहे हैं। उन्हें बहुत बड़े बड़े नुकसान भी झेलने पड़ चूके हैं।

शेयर मार्केट में आया नुकसान:

राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला

दिसंबर 2011 में उन्होंने जिन बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट किया था, उनमें से ज्यादातर कंपनियों के शेयर काफी तेजी से गिरी, जिसकी वजह से उनके द्वारा इन्वेस्ट किए गए शेयर्स के रेट में भी 30% तक की गिरावट आई। लेकिन उन्होंने अपना दिमाग चलाते हुए फरवरी 2012 में ही उस लॉस को रिकवर कर लिया।

और अभी हाल ही में नोटबंदी की वजह से भी उन्हें अच्छा खासा लॉस हुआ था। बहरहाल, जो भी हो उतार चढ़ाव भरे सफर को तय करते हुए आज के समय में राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्क करीब 16,000 करोड़ रुपए है और आज वे भारत के 53 में सबसे धनी व्यक्ति है। राकेश जंजनवाला का एक ही मंत्र है Buy Right And Hold Tight सही शेयर खरीदे और उसे पेशेंट्स के साथ होल्ड करें, क्योंकि शेयर मार्केट में अगर आपने जल्दीबाजी दिखाई तो नुकसान तो होना पक्का है।

इन्वेस्टर होने के अलावा और क्या क्या किया:

Rakesh Jhunjhunwala

राकेश इन्वेस्टर होने के अलावा एप्टेक लिमिटेड और हंगामा डिजिटल मीडिया की चेयरमैन भी है और उन्होंने की एंड का इंग्लिश वि इंग्लिश और समिताभ मूवी को प्रोड्यूस भी किया है।

दोस्तों राकेश झुनझुनवाला जी ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर वो मुकाम हासिल कर लिया है की आज उन्हें किसी परचे की जरूरत नहीं है। उनकी लाइफ हम सभी के लिए एक प्रेरणा है और खासकर उनके लिए जीने लगता है की पैसे के अभाव में सफल हो सकती।

अन्य खबरें: 

योगी आदित्यनाथ के कुछ अनसुने किस्से, क्यों उन्होंने छोटी सी उम्र में अपना घर छोड़ दिया और कैसे वह राजनीति में आए। Yogi Aditya Nath Biography.

Leave a Comment