रति अग्निहोत्री: क्यों इस मासूम अदाकारा ने 30 साल तक अपने पति के अत्याचार को बर्दाश्त किया। Rati Agnihotri Unstable Life.

रति अग्निहोत्री: 80 के दशक की मशहूर खूबसूरत मॉडर्न एक्ट्रेस। जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती थी। जिनके होठों के ऊपर का काला तिल लाखों युवा दिलों की धड़कन बढ़ा देता था और जो अपनी पहली ही हिन्दी फ़िल्म से रातो रात स्टार बन गयी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली ही हिंदी फ़िल्म देखने के बाद देश भर के दर्जनों प्रेमी जोड़े अजीब हरकत करने लगे थे?

क्या आप मानेंगे कि ये बॉलीवुड के एक बड़े स्टार के प्यार में गिरफ्तार थी? लेकिन उसके ड्रग्स की आदतों की वजह से ऊबकर उससे रिश्ता तोड़ लिया और गुस्से में अचानक एक बिजनेसमैन से शादी कर ली थी। और क्या आप सोच सकते हैं कि 30 साल तक अपने पति की मारपीट और मानसिक प्रताड़ना को सहती रही और उसी की वजह से इन्होंने अपने पीक पर चल रहे सीने करियर को छोड़ दिया था।

क्यों इस मासूम से दिखने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस की जिंदगी दुखों तकलीफों की भेंट चढ़ गई और अब ये कहाँ और किस हाल में है जायेंगे और भी बहुत कुछ आप बने रहिए हमारे साथ।

आज हम बात करने जा रहे हैं 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री की, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अपने अभिनय से लाखों दर्शकों का दिल जीता और खूब लोकप्रियता हासिल की।

हम उनके करियर, उनकी फिल्मों और उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक किस्से आपको बताएं उससे पहले चलिए आपको बताते हैं की कौन थी रती अग्निहोत्री और कैसे इनका फिल्मों में आना हुआ था।

जन्मदिन10 दिसम्बर 1960 (आयु 63 वर्ष)
जन्मस्थानबरेली, उत्तर प्रदेश, भारत
अन्य नामरति विरवानी
व्यवसायनमूनाअभिनेत्री
सक्रिय वर्ष1979-1990, 2001-2016
जीवनसाथीअनिल विरवानी (एम. 1985; विभाग. 2015)
बच्चेतनुज विरवानी
रति अग्निहोत्री

रति अग्निहोत्री की शुरुआती जिंदगी:

रति अग्निहोत्री
रति अग्निहोत्री

10 दिसंबर 1960 को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जन्मी रती ने बॉलीवुड के साथ साथ साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। 10 साल की उम्र में ही रती अग्निहोत्री ने ग्लैमर की दुनिया में कदम रख दिया था।

शुरुआत इन्होंने मोडलिंग से की थी क्योंकि इनकी बड़ी बहन अनीता अग्निहोत्री भी एक जानी मानी मॉडल बन चुकी थी। अपने एक इंटरव्यू में रति ने बताया था कि इन्हें बचपन से ही अक्टिंग का शौक था पर इनके घर वाले इसके खिलाफ़ थे। जब ये 15 साल की थी तो इनकी पूरी फैम्ली चेन्नई शिफ्ट हो गई थी।

चेन्नई में पढ़ाई के दौरान ही रति अग्निहोत्री ने पहले मोडलिंग और फिर तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। रती को एक्ट्रेस बनाने का पूरा श्रेय तमिल निर्देशक भारती राजा को जाता है, जिन्होंने 16 साल की रती की प्राकृतिक खूबसूरती और मासूमियत देख कर अपनी फ़िल्म पुदिया वरपूकल में मौका दिया था। 1979 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद इन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे।

इस फ़िल्म के बाद रति ने अगले 3 साल में तेलगु और कन्नड़ की 32 फिल्मों में काम किया। रती को तमिल नहीं आती थी इसलिए वह शुरू में हिंदी भाषा में लिखवा कर तमिल डायलॉग बोला करती।

बाद में इन्होंने भाग्य राजा फ़िल्म के दौरान तमिल भाषा सीखी थी। रती ने तमिल के पॉपुलर चेहरों रजनीकांत, चिरंजीवी, नागेश्वर राव, कमल हसन जैसे कलाकारों के साथ काम किया।

रति अग्निहोत्री इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई:

रति अग्निहोत्री
रति अग्निहोत्री

1981 में फ़िल्म एक दूजे के लिए से हिंदी फिल्मों में इन्होंने डेब्यूट किया। इन्हें ये मौका दिया था जाने माने फ़िल्म निर्माता एल वि प्रसाद ने। इस फ़िल्म में रति अग्निहोत्री के अभिनय और खूबसूरती को इतना पसंद किया गया कि फ़िल्म सुपर हिट साबित हुई और ये रातों रात स्टार बन गए।

इसके बाद रती अग्निहोत्री के पास हिंदी फिल्मों की लाइन लग गयी। इस फ़िल्म के लिए इन्हें फ़िल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन भी मिला था।

इस फ़िल्म में दर्शकों पर ऐसा प्रभाव डाला कि इसे देखकर कई युवा जोड़े अजीब हरकत करने लगे थे, जिसके बाद फ़िल्म के अभिनेता कमल हसन सहित फ़िल्म के बाकी क्रू ने भी युवा जोड़ों से किसी भी तरह का कोई गलत कदम ना उठाने की अपील की थी।

एक दूजे के लिए फ़िल्म के बाद इन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जिनमें प्रमुख फिल्मों रही तवायफ, शौकीन, फर्ज और कानून, रिश्ता कागज का, पसंद अपनी अपनी, मजदूर और मुझे इंसाफ चाहिए आदि। इनके सुपरहिट फ़िल्म कुली में इनके अपोज़िट मेगास्टार अमिताभ बच्चन नजर आए जिनकी वो बचपन से ही बड़ी फैन थी। इनकी फ़िल्म तवाफ के लिए भी फ़िल्म फेयर अवार्ड के बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला था।

रति अग्निहोत्री का इस एक्टर के साथ रहा अफेयर:

रति अग्निहोत्री
रति अग्निहोत्री

एक वक्त वो अपनी फिल्मों के साथ साथ निजी रिश्तों की वजह से भी चर्चा में बनी रहती थी। इनके अफेयर के चर्चे संजय दत्त के साथ थे। इन दोनों ने मेरा फैसला, जॉनी आई लव यू और मैं आवारा हूँ जैसी फिल्मों में साथ में काम किया था।

जानकार बताते हैं कि रति अग्निहोत्री उन्हें बेतहाशा प्यार करती थी यहाँ तक की उनके लिए उचाई पर चल रहे अपने करियर को भी छोड़ने को तैयार थी। दोनों ने अपने एक इंटरव्यू में भी एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार किया था और रति अग्निहोत्री ने ये भी माना था कि संजय दत्त उनका पहला प्यार है। पर संजय दत्त रति अग्निहोत्री के साथ साथ ड्रग्स से भी प्यार करते थे। इस तरह उनका प्यार परवान नहीं चढ़ पाया। रती के परिवार वालों ने उन्हें बहुत समझाया कि ये रिश्ता ठीक नहीं है।

बताते हैं कि फिर थक हार कर रति ने हताशा में 9 फरवरी 1985 में कारोबारी और आर्किटेक्ट अनिल वीरवानी के साथ शादी कर ली। और शादी के 1 साल बाद वो माँ बनी। बेटे का नाम रखा तनुज। वो शादी के बाद भी फिल्मों में काम करना चाहती थी लेकिन इनके पति इसके सख्त खिलाफ़ हो गए। फिर भी शादी के बाद इन्होंने 2 साल तक फिल्मों में काम किया। इस वजह से दोनों में झगड़े भी होते रहे।

आखिरकार इन झगड़ों और बेटे तनुज की परवरिश के लिए रति ने अपने शबाब पर चल रहे फिल्मी करियर को छोड़ दिया। 16 साल तक परदे से दूर रहने के बाद इन्होंने साल 2001 में फिर से बड़े पर्दे पर फ़िल्म कुछ खट्टी, कुछ मीठी में वापसी। इस फ़िल्म में इन्होंने काजोल की ग्लैमरस माँ का किरदार निभाया था। इन्होंने इसके बाद कई फिल्मों में कैरेक्टर रोल निभाई। इनमें से प्रमुख रहे क्रांति, तुमसे अच्छा कौन है, कांटे, चुपके से, कृष्णा कॉटेज, लक आदि।

रति अग्निहोत्री घरेलू हिंसा का हुई शिकार:

रति अग्निहोत्री
रति अग्निहोत्री

साल 2015 में तब अचानक हंगामा मच गया जब रती अग्निहोत्री 1 दिन बदहवास हालत में थाने पहुंची और अपने पति के खिलाफ़ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया। फिर क्या था वो अचानक चर्चा में आ गई। अपनी शिकायत में इन्होंने कहा था कि इनके पति अनिल वीरवानी इनके साथ काफी बुरा व्यवहार करते हैं। और साथ ही इनका मानसिक और शारीरिक शोषण भी करते हैं। रति अग्निहोत्री का कहना था ये अनिल वीरवानी ने इन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

इसके बाद के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से इनके साथ ऐसा ही होता आ रहा है। वो सिर्फ अपने बेटे की वजह से इतने सालों तक चुप रहे हैं। फाइनली शादी के 30 साल बाद 2015 में इन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया। इनके बेटे तनुज वीरवानी फ़िल्म इंडस्ट्री में बतौर ऐक्टर लॉन्च हो चूके हैं।

तनुज ने लव यू सोनीए मूवी में काम किया और अब तक कई सुपरहिट वेब सीरीज और सीरियल्स में भी लीड रोल में अपना अभिनय दिखा चूके हैं। वही रहती। अग्निहोत्री पति को तलाक देने के बाद अब अपनी जिंदगी को सुकून से जीने की कोशिश कर रहे हैं और बेटे तनुज भी उनके साथ रहते हैं। रती का विदेश में भी एक आशियाना है जहाँ वह आती जाती रहती है।

रति 2016 में एक तेलुगु फ़िल्म में भी नजर आई थी, लेकिन इसके बाद वह बस सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए ही दिखाई दी, जिनमें वो बेटे अनुज के साथ खुश नजर आ रही थी। हालांकि उनके चाहने वाले उनको पर्दे पर फिर से देखने को बेताब हैं। हम उम्मीद करेंगे कि वो फिर से पर्दे पर नजर आए और अपनी कला का जादू बिखेरे।

दोस्तों आपको ये ब्लॉग कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं। साथ ही रति अग्निहोत्री से जुड़ी कोई और जानकारी आपके पास हो तो वो भी हमसे शेयर जरूर करें। अगले ब्लॉग में फिल्मी गलियारों की किसी और नई जानकारी के साथ आपसे फिर रूबरू होंगे।

अन्य खबरें: 

आयशा टाकिया को पहचानना मुश्किल फेंस बोले यह क्या हो गया ! सर्जरी या बढ़ती उम्र का असर? Ayesha Takia Looks Change Totally.

Leave a Comment