तो मैं देखने गया था एक मलयालम मूवी मलयालम में ही ब्रह्मयुगम जो की थैंक गॉड सब टाइटल्स में अवेलेबल थी। बट एक बात बड़ी अजीब सी थी कि हालांकि इसे हिंदी में भी प्रोमोट किया जा रहा है। ट्रेलर भी हिंदी में आया। बट मेरे नागपुर में सिर्फ एक थिएटर में सिर्फ एक शो लगा है, वो भी मलयालम में। यार गलत बात है।
ब्रह्मयुगम फिल्म को अलग तरीके से बनाया गया:
ब्रह्मयुगम फ़िल्म देखी मैंने जो टोटल ब्लैक एंड व्हाइट में बनी एक हॉरर थ्रिलर स्टोरी है। स्टारिंग मलयालम सुपर स्टार मामूत्ती सर एंड मान गया भाई मैं मामूति सर को वाटर परफॉरमेंस कमल का है। एक गुस्सैल कैरेक्टर प्ले किया है उन्होंने और इसके आगे मैं कुछ भी बताऊँ तो स्पाइलर तक पहुँच जाऊंगा मैं क्योंकि अगर बात सिर्फ इसके टीज़र ट्रेलर की भी करे ना तो भाई साहब मेकर्स ने कुछ भी रिवील नहीं किया है मूवी के बारे में और इसकी स्टोरी फ़िल्म स्टार्ट होते ही आपको फीलिंग आने लगेंगी की येस इट्स ए डार्क फ़िल्म ! क्योंकि वैसे भी मूवी ब्लैक एंड व्हाइट में है।
ऊपर से हॉरर और स्टार्ट भी एक नाइट वाली सीन में होती है। ऊपर से अगेन स्टोरी 17 सेंचुरी की है। एंड घने जंगल के एक हौंटेड मेंशन में टेक प्लेस करती है, जहा लाइट के नाम पर या तो दिन है या रात में बस लालटेन सो सब डार्क ही डार्क है भाई एंड देखने का प्लान कर रहे हो तो अच्छे थिएटर में ही देखना जहाँ स्क्रीन जो होती है वो थोड़ी बड़ी और पिक्चर क्लियर दिखती हो।
ब्रह्मयुगम फिल्म का प्लॉट:
मूवी का फर्स्ट हाफ इतना ज्यादा एंगेजिंग है कि आप सोच में पढ़ जाओगे कि आखिर ये सब हो क्यों रहा है? एंड एक पॉइंट में आपको थोड़ी देर के लिए ही सही, कांतारा की याद आएगी। भाई वो एक कैरेक्टर आता है, कुछ 15 सेकंड के लिए स्क्रीन पर आपके रॉंगटे खड़े हो जाएंगे भाई।
सेंकंड हाफ में स्टोरी अनफोल होती है एंड थोड़ा थोड़ा धीरे धीरे सस्पेंस खुलता है जहाँ कुछ एक चीजें प्रीडिक्टबल भी है एंड कुछ एक एकदम अनप्रेडिक्टबल। मूवी में मेनली बस तीन ही करैक्टर्स है, एक दो और है, लेकिन बस 10 से 15 सेकंड के लिए। लेकिन सारी कहानी इन तीन करैक्टर्स पर ही चलती रहती है एंड तीनों ने बहुत ही उम्दा काम किया है।
बेसिक्ली अगर कहा जाए तो यहाँ आपको लगेगा कि ये हॉरर से ज्यादा सर्वाइवल थ्रिलर मूवी है जो सुपर नेचुरल का कॉन्सेप्ट लेकर भी चल रही है। सुपर नेचुरल बोल दिया है तो समझ लेना कि ये फिक्शन से भरी हुई है एंड इसका किसी भी रियल लाइफ स्टोरी से कोई सम्बन्ध नहीं है। बट जीस तरीके से सभी ने स्टोरी वाइज परफॉर्म किया है। को लगने लगता है कि आप भी वहाँ हो। बट एक बात समझ में नहीं आई कि व्हाई दे यूज़ स्टार्टिंग लाइक थिस मीन्स? जहाँ एक स्पिरिट दिखाया गया है, अब इसके बारे में भी ज्यादा नहीं बोल सकता। नहीं तो वो स्पाइलर हो जाएगा।
एक्सपीरिट दिखाई गई है अक्चवली जो बीच में एक और बार आती है एंड वो स्पिरिट नहीं भी रहती तो भी स्टोरी में कुछ चेंज नहीं आता। बट स्टिल ओवरआल अपने स्टोरी लाइन एंड प्रेजेंटेशन के दम पर ये मूवी होल्ड करके रखती है। म्यूसिक बहुत बढ़िया है एंड वल्गरिटी जीरो। तो आप फेमीली के साथ देख सकते हो आराम से।
हॉरर थ्रिलर में ये एक थोड़ा सा अलग टेक है जहाँ बहुत अन कोमन सी चीजें आपको देखने को मिलेंगी। और इसीलिए मेरी तरफ से इस मूवी को 4/5 स्टार्स। देखना जरूर यार अगर सिनेमा अंदर बसा हुआ है ना आपके तो इस फ़िल्म को मिस मत करना मिलते है। अगले ब्लॉग में बाई।
ब्रह्मयुगम पूरा ब्लॉग संक्षिप्त में पढ़िए:
– ब्रह्मयुगम एक हॉरर थ्रिलर मूवी है जो टोटल ब्लैक एंड व्हाइट में फ़िल्माई गई है।
– मलयालम सुपर स्टार मामूत्ती ने गुस्सैल कैरेक्टर को उम्दा ढंग से पोर्ट्रेट किया है।
– मूवी का पहला हाफ अत्यधिक एंगेजिंग है और स्टोरी में दर्शकों को रहस्यमय रखता है।
– फिल्म में सुपर नेचुरल का एक दर्क कॉन्सेप्ट है जो आपको सस्पेंस में रखता है।
– स्टोरी एक हौंटेड मेंशन में घटित होती है जिसमें रात्रि और दिन का असली फर्क महसूस होता है।
– मूवी का सेकंड हाफ धीरे-धीरे सस्पेंसफुल होता है और अद्भुत ट्विस्ट्स के साथ आता है।
– एक कैरेक्टर कांतारा जैसा लगता है जो आपको रॉंगटे खड़े करने में कामयाब होता है।
– फिल्म में सिर्फ तीन प्रमुख करैक्टर्स हैं, लेकिन उनका परफॉर्मेंस उम्दा है।
– म्यूज़िक और वल्गरिटी की अच्छी तरह से समाहित है, जिससे दर्शक आराम से देख सकते हैं।
– ब्रह्मयुगम को 4/5 स्टार्स से योग्यता प्राप्त है, इसे सिनेमा में देखना चाहिए।
ब्रह्मयुगम FAQs:
1. **ब्रह्मयुगम मलयालम मूवी किस कहानी पर आधारित है?**
– ब्रह्मयुगम मलयालम मूवी एक सुपरनॅचुरल हॉरर थ्रिलर है जो एक हौंटेड मैंशन में होती है।
2. **मूवी का प्लॉट क्या है?**
– मूवी का प्लॉट एक घने जंगल में स्थित हौंटेड मैंशन में है, जो सुपरनॅचुरल घटनाओं से भरा हुआ है। फिल्म के प्रमुख करैक्टर्स को इस महाकवि में कैसे नवीनता का सामना करना पड़ता है।
3. **मूवी में कौन-कौन से कलाकार हैं और उनका परफॉर्मेंस कैसा है?**
– मलयालम सुपर स्टार मामूत्ती ने मूवी में मुख्य किरदार निभाया है और उनका परफॉर्मेंस कमाल का है। उन्होंने गुस्सैल कैरेक्टर को बहुत ही उम्दा तरीके से प्ले किया है।
4. **मूवी का नाटक कैसा है?**
– फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में बनाया गया है और इसमें हॉरर और स्टार्टिंग सीन्स रात के अंधेरे में होते हैं, जिससे एक डार्क और सस्पेंसफुल माहौल बनता है।
5. **मूवी की रेटिंग क्या है?**
– मूवी को 4/5 स्टार्स की रेटिंग दी गई है, जिससे यह पता चलता है कि यह देखने लायक है।
6. **क्या मूवी हिंदी में भी देखी जा सकती है?**
– हां, मूवी का प्रमोशन हिंदी में भी किया गया है, लेकिन कुछ स्थानों पर सिर्फ मलयालम में ही रिलीज़ हो सकती है।
7. **मूवी की संगीत कैसा है?**
– मूवी की संगीत बहुत बढ़िया है और वुल्गैरिटी शून्य है, जिससे यह परिवार के साथ भी देखी जा सकती है।
अन्य खबरें:
Top 5 Best Horror Suspense Thriller Movies & Web Series: पांच ऐसी डरावनी हॉरर वेब सीरीज