तो आ गया है पहला टीज़र बड़े मियां छोटे मियां, बड़े मियां अक्षय कुमार और छोटे मियां टाइगर श्रॉफ हमें दिखने वाले हैं। इस फ़िल्म में टीजर कैसा है आइये बात करते हैं।
Details | Information |
---|---|
Title | Bade Miyan Chote Miyan |
Director | Ali Abbas Zafar |
Writers | Ali Abbas Zafar, Aditya Basu, Suraj Gianani |
Producers | Jackky Bhagnani, Vashu Bhagnani, Deepshikha Deshmukh, Ali Abbas Zafar, Himanshu Kishan Mehra |
Cast | Akshay Kumar, Tiger Shroff, Prithviraj Sukumaran, Sonakshi Sinha, Manushi Chhillar, Alaya F, Ronit Roy |
Cinematography | Marcin Laskawiec |
Editor | Steven H. Bernard |
Music (Songs) | Vishal Mishra |
Music (Score) | Julius Packiam |
Production Companies | Pooja Entertainment, AAZ Films |
Distributed by | PVR Inox Pictures |
Release Date | 10 April 2024 |
Country | India |
Language | Hindi |
Budget | ₹350 crore |
बड़े मियां छोटे मियां टीज़र रिव्यू:
आजकल जीतने भी फिल्म्स आ रही है और ब्लॉकबस्टर हो रही हैं। उनमें सबसे ज्यादा मांस मसाला एंटरटेनर्स ही है और अगर मांस मसाला ऐक्शन एंटरटेनर के साथ अक्षय कुमार का नाम जुड़ जाए तो बात ही अलग हो जाती है। ऊपर से वो अकेले नहीं टाइगर को भी लेकर आ रहे हैं तो इनको साथ में ऐक्शन करते हुए देखना वो भी बड़े पर्दे पर। वो भी दोनों पहेली बार एक साथ अगर सब सही रहा तो ये मूवी ऑडियंस को थिएटर तक आराम से खींच लाएगी।
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म जोनरा:
बाकी बात अगर इसके टीज़र की करें तो इस डेढ़ मिनट के टीजर ने हमें इतना तो झलक दे दि है की इसमें हाई ऑक्टेन ऐक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। साथ में फ़िल्म का विलेन कौन है ये हमको पता है पृथ्वीराज। और स्टार्टिंग में आवाज़ भी उनकी ही है, पर उनको रिवील नहीं किया गया और शायद वो वर्किंग ऑन समथिंग सूपर पावर थिंग, समथिंग एक्सपेरिमेंटल। जिससे ऐसा ह्यूमन वेपन क्रिएट हो सके, जिसके पास सुपर पॉवर्स हो, सिर्फ अंदाजा है मूवी देखने के बाद असलियत का पता चलेगा ही।
लेकिन ये जो दोनों ऐक्टर्स एक साथ आए हैं इनको साथ में ऐक्शन करते हुए देखने के लिए लोग वेट कर रहे हैं। आप चाहे वो पर्दे पर ऐक्शन करें या ब्रोमैंस करें, लोगों को मज़ा आएगा तो फ़िल्म को ब्लॉकबस्टर होने से कोई रोक नहीं पाएगा।
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म डायलॉग:
ऊपर से इसके डायलॉग से पैट्रीअटिज़म के साथ साथ इनके खुराफ़ाती दिमाग की झलक भी हमको मिल चुकी है। ‘दिल से सोल्जर दिमाग से शैतान है हम, बच के रहना हमसे, हिंदुस्तान है हम’। अच्छा लिखा है वैसे डाइलॉग और ऐसे ही और डायलॉगस रहे तो थिएटर में सीट या तालियां बजाने वालों की कमी नहीं होंगी।
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म डायरेक्शन:
बहुत दिनों बाद दो ऐक्शन हीरोज को एक साथ देखने का मौका हमें मिल रहा है। यानी ऐक्शन का डबल धमाका तो मिलेगा ही। ऊपर से अक्षय कुमार की कॉमिक टाइम इन भी मिल जाये ना तो मज़ा आ जाएगा। और डायरेक्टर भी इस फ़िल्म के वहीं हैं जिन्होंने सुल्तान बनाई थी या टाइगर जिंदा है बनाई थी। अली अब्बास जफर तो डाइरेक्टर साहब सुल्तान का इमोशन और टाइगर जिंदा है का ऐक्शन हमारे सामने लाने में कामयाब होते हैं की नहीं? वो तो फ़िल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
लेकिन भाई टीज़र तो अच्छा है जिससे होप्स भी बढ़ गई है। इस मूवी को देखने के लिए और टाइगर का कोई ओवर के टॉप उछल कूद करने वाला सीन नहीं दिखाई दिया। मेरा कहने का मतलब यह है कि डाइरेक्टर अली अब्बास जफर जानते है की हीरो उसके पोटेंशिअल को यूज़ कैसे और कितना किया जाए तो टाइगर श्रॉफ को वो रोल इसमें मिल गया है जिसके लिए वो बने हैं और ऊपर से अक्षय कुमार भी अपने ऐक्शन वाले अवतार में वापस आ चूके है तो मैं तो रेडी हूँ इन्हें एक साथ एक ही फ़िल्म में बड़े पर्दे पर देखने के लिए। लेकिन क्या आपने एक चीज नोटिस की है ! पुरे टीज़र में हिरोइन नहीं दिखाई दी।
लेकिन इसमें सोनाक्षी सिन्हा हैं और मानुषी छिल्लर है भाई जिनको ज़रा भी दिखाया नहीं। मतलब सोचो कितना सोच के टीज़र कट किया है जो रिक्वायर्ड है बस वही दिखाया। ग्लैमर नहीं दिखाया। बाकी मैं देखना चाहूंगा कि टीज़र अगर ऐसा है तो ट्रेलर कैसा होगा?
फ़िल्म आने वाली हैं ईद 2024 को यानी अप्रैल महीने में। टीज़र में कही पे भी डेट वैसे रिवील नहीं की गई है। शायद ट्रेलर में ऑफिशियली रिवील की जाए।
आप बताओ अगर आपने टीज़र देखा है तो आपके क्या होप्स है? और आपको कैसा लगा बड़े मियां छोटे मियां का ये फर्स्ट ऑफिशल टीज़र? कमेंट जरूर करना। मिलते है अगले ब्लॉग में।
अन्य खबरें:
Fighter Movie Review 2024: क्या यह फिल्म लोगों का दिल जीत पाएगी? Fighter Movie Fight At Box Office.
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म FAQ:
1. “बड़े मियां छोटे मियां” फिल्म का टीजर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ है, जिसने दर्शकों को उत्साहित किया है।
2. टीजर में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के झलकियाँ दिखाई गई हैं, जो एक्शन फिल्म की मिसाल हो सकती हैं।
3. प्रमुख विलेन का किरदार पृथ्वीराज निभा रहे हैं, जो सुपरपावर्स के साथ संबंधित हो सकता है।
4. डायलॉग्स में पैट्रियटिज्म के साथ-साथ हास्य भी दिखाई गयी है, जो दर्शकों को एक रूचिकर अनुभव देने के लिए हैं।
5. टीजर ने दो अभिनेताओं को एक साथ ऐक्शन करते हुए दिखाया है, जिससे उत्साहित होने का मौका मिला है।
6. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने पहले भी सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी हिट फिल्में बनाई हैं।
7. टीजर ने हिरोइनों की झलक नहीं दिखाई, जिससे फिल्म के प्लॉट में सस्पेंस बना हुआ है।
8. दर्शकों को फिल्म के रिलीज़ डेट के बारे में टीजर में कोई जानकारी नहीं मिली है।
9. अक्षय कुमार का कॉमिक टाइमिंग और टाइगर श्रॉफ का एक्शन प्रदर्शन दर्शकों को एक मजेदार कला संग्रह प्रदान कर सकते हैं।
10. टीजर ने दर्शकों को एक रोमांटिक और एक्शन-पैक्ड फिल्म की अद्वितीयता का अहसास कराया है, जिसकी प्रतीक्षा उन्हें ईद 2024 में करनी होगी।
1 thought on “बड़े मियां छोटे मियां टीजर रिव्यू: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मूवी का टीजर कमाल का है तो मूवी कैसे होगी? Bade Miyan Chote Miyan Teaser Review.”