बजट आ चुका है और बजट से कौन कौन से सेक्टर्स फोकस में आ गए हैं? और हा कोई स्टॉक रेकमेंडेशन या सजेशन बिल्कुल नहीं है। हम सिर्फ आपको इकोनॉमिक टाइम्स का डेटा शेयर करने वाले हैं।
अपने बजट स्पीच में फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि पिछले 10 सालों में उन्होंने जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए DBT यानी की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का फायदा लोगों को मिल रहा है और उनके लिए इस देश के चार सबसे बड़े पिलर है, जिन पर फोकस किया जाना चाहिए और फोकस किया जाएगा जिसे उन्होंने नाम दिया ज्ञान यानी कि गरीब युवा अन्नदाता यानी किसान और नारे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि इकॉनमी में पॉज़िटिव चेंजस देखे गए हैं और ये बजट भी उसी दिशा में जाने वाला है।
बजट Announcement 1
पहली सबसे बड़ी अनाउंसमेंट निर्मला सीतारमण जी ने कहा कि रूफ टॉप सोलेराइजेशन को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके माध्यम से 300 यूनिट फ्री बिजली लगभग 1,00,00,000 एक करोड़ परिवारों को मिलेंगी।
आपको भी बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत1,00,00,000 घरों पर रूफ टॉप सोलर लगवाने का ऐलान किया था।
Budget Announcement 2:
दूसरा सबसे बड़ा अनाउंसमेंट लखपति दीदी योजना को 2,00,00,000 से बढ़ाकर 3,00,00,000 किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना से लगभग 9,00,00,000 महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। लखपति दीदी से महिलाओं में आत्मनिर्भरता आई है।
इस योजना के तहत अब तक 1,00,00,000 महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है।
Budget Announcement 3:
तीसरा सबसे बड़ा अनाउंसमेंट सर्वाइकल कैंसर को रोकने की कोशिश की जाएगी, जिसके लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा। मिशन इंद्रधनुष में टीकाकरण को बढ़ाया जाएगा और साथ में नए मेडिकल कॉलेजस खोले जाएंगे।
Budget Announcement 4:
फॉर्थ अनाउंसमेंट रहा। निर्मला सीतारमण जी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले पांच सालों में।
रूरल एरियाज में 2,00,00,000 नए घर बनाए जाएंगे। जिसके तहत सभी को पक्का मकान दिलाया जाएगा। जिसके माध्यम से सरकार मिडिल क्लास लोगों के लिए हाउज़िंग इश्यूस सॉल्व करना चाहती है। अभी बजट स्पीच में फनैन्स मिनिस्टर ने बताया कि इंडिया में लोगों की एवरेज इन्कम में 50% का इन्क्रीमेंट नोट किया गया है। इसके साथ ही साथ जी एस टी टैक्स पेयर्स की संख्या दोगुनी हो गई है।
फनैन्स मिनिस्टर ने ये भी बताया की फाइनैंशल ईयर 2024 में फिजिकल डेफिसिट 5.8% था, जिसे की फाइनैंशल ईयर 2025 में 5.1% तक लाया जाएगा।
Budget Announcement 5:
पांचवी बड़ी अनाउंसमेंट रही की फिलहाल अभी के लिए टैक्स लैब्स में कोई चेंजस नहीं किए गए हैं। चाहे वो डायरेक्ट टैक्स हो या फिर इनडैरेक्ट टैक्स यानी की ₹7,00,000 तक की सालाना इन्कम पर टैक्स पर छूट मिलेंगी।
इसके अलावा टूरिज्म पर भी बहुत ध्यान दिया गया है और ये भी बताया गया है की टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को इन्ट्रेस्ट फ्री लोन दिए जाएंगे।
Budget Announcement 6:
छठी बड़ी अनाउंसमेंट है कि इंडिया में स्टार्ट अप और टेक्नोलॉजी की ग्रोथ को देखते हुए फनैन्स मिनिस्टर ने ये भी प्रॉमिस किया है। जो टैक्स आई वि युथ है उनको इन्नोवेशन के फील्ड में काम करने के लिए 50 साल का इन्ट्रेस्ट फ्री लोन दिया जाएगा। जिसके लिए गवर्नमेंट 1,00,000 (1 लाख करोड़) का फंड तैयार करेगी।
तो इस पूरे बजट को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ स्पेसिफिक सेक्टर में पॉज़िटिव रिस्पांस देखा जा सकता है। इकोनॉमिक टाइम्स और फाइनैंशल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग सोलर एनर्जी सेक्टर, इ वि सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर, रियल एस्टेट सेक्टर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में पॉज़िटिव ग्रोथ देखी जा सकती है।
कृपया यहां ध्यान रखें की हम यहाँ किसी तरह स्टॉक्स या सेक्टर रेकमेंड नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ आपको एक्सपर्ट्स की राय बता रहे हैं।
तो इन्वेस्टमेंट के लिए एक्स्पर्ट अडवाइस और अपनी रिस्क कैपिटाइट जरूर देख लें। इस ब्लॉग में इतना ही आपसे मिलते हैं अगले ब्लॉग में।
अन्य खबरें:
पूरा ब्लॉक संक्षिप्त में पढ़िए:
1. बजट में सरकार ने रूफ टॉप सोलराइजेशन को बढ़ावा देने का ऐलान किया है, जिससे 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।
2. लखपति दीदी योजना की बज़ाह से 3 करोड़ महिलाओं को सहारा मिलेगा और 9 करोड़ महिलाएं इससे आत्मनिर्भर होंगी।
3. सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए टीकाकरण और नए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की जाएगी।
4. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रूरल एरियाज में 2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे, जिससे मध्यम वर्ग को हाउज़िंग समस्याएं सॉल्व होंगी।
5. इंडिया में टैक्स आई वि युथ को इन्नोवेशन में काम करने के लिए 50 साल का इन्ट्रेस्ट फ्री लोन दिया जाएगा, जिसके लिए 1 लाख करोड़ का फंड तैयार किया जाएगा।
6. फिजिकल डेफिसिट को 2025 में 5.1% तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
7. टैक्स लैब्स में कोई चेंज नहीं किए गए हैं, लेकिन ₹7,00,000 तक की सालाना इनकम पर टैक्स पर छूट मिलेगी।
8. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को इंट्रेस्ट फ्री लोन दिए जाएंगे।
9. फाइनैंशल ईयर 2024 में इनकम में 50% की इंक्रीमेंट देखी गई है, और जी एस टी टैक्स पेयर्स की संख्या दोगुनी हो गई है।
10. बजट से इकॉनोमी में पॉज़िटिव चेंजस के साथ सोलर एनर्जी, इ वि, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में पॉज़िटिव ग्रोथ की उम्मीद है।