आज हम जीस सुपरस्टार की बात करने वाले हैं। उनका नाम है प्रसंजीत चटर्जी बेसिक्ली ये बंगाली सुपरस्टार हैं। जिन्होंने ओवर दी पीरियड 350 से अधिक फिल्मों में काम करके बंगाली इंडस्ट्री में अपनी एक लेगसी सेट करी है। लेकिन ब्लॉग को शुरू करने से पहले हमारी आपसे रिक्वेस्ट है कि यदि आप बंगाल से बिलौंग करते हैं तो इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Information | Details |
---|---|
Name | Prosenjit Chatterjee |
Date of Birth | September 30, 1962 (age 61) |
Place of Birth | Calcutta, West Bengal, India |
Other Names | Bumba Da |
Occupations | Actor, Producer |
Years Active | 1981–present |
Spouses | Debashree Roy (m. 1994; div. 1995), Aparna Guhathakurta (m. 1997; div. 2003), Arpita Pal (m. 2002-present) |
Children | 2 |
Parent(s) | Biswajit Chatterjee (father)<br>Ratna Chatterjee (mother) |
Relatives | Pallavi Chatterjee (sister) |
प्रसंजीत चटर्जी बंगाली सुपरस्टार:
दोस्तों प्रसंजीत चटर्जी बंगाल और एस वेल एस अक्रॉस इंडिया के वॅन ऑफ़ दी ग्रेटेस्ट स्लैश टैलेंटेड और स्लैश चैलेंजिंग ऐक्टर्स में से एक है। अगर आप आमिर खान को उनके परफेक्शन और चियान विक्रम को उनके डेडिकेशन के चलते जानते हो तो उसी लिस्ट में आपको प्रसनजीत चटर्जी को भी याद रखना चाहिए। सिनेमा के जानकार ये बात पहले से जानते भी हैं।दोस्तों प्रसंजीत चटर्जी बंगाल और एस वेल एस अक्रॉस इंडिया के वॅन ऑफ़ दी ग्रेटेस्ट स्लैश टैलेंटेड और स्लैश चैलेंजिंग ऐक्टर्स में से एक है।
अगर आप आमिर खान को उनके परफेक्शन और चियान विक्रम को उनके डेडिकेशन के चलते जानते हो तो उसी लिस्ट में आपको प्रसनजीत चटर्जी को भी याद रखना चाहिए। सिनेमा के जानकार ये बात पहले से जानते भी हैं।दोस्तों प्रसंजीत चटर्जी बंगाल और एस वेल एस अक्रॉस इंडिया के वॅन ऑफ़ दी ग्रेटेस्ट स्लैश टैलेंटेड और स्लैश चैलेंजिंग ऐक्टर्स में से एक है। अगर आप आमिर खान को उनके परफेक्शन और चियान विक्रम को उनके डेडिकेशन के चलते जानते हो तो उसी लिस्ट में आपको प्रसनजीत चटर्जी को भी याद रखना चाहिए। सिनेमा के जानकार ये बात पहले से जानते भी हैं।
प्रसंजीत चटर्जी अपनी हर फ़िल्म को चैलेंज के तौर पर लेते हैं और इनकी पूरी कोशिश रहती है कि हर फ़िल्म में इनका लुक टोटली डिफरेंट रहे। साथ ही साथ ही अपनी ऑडिएंस को कुछ नया डेलिवर कर पाए। अर्ली 80 में इन्होंने अपना डेब्यू किया और 40 सालों की लेगसी तय करते हुए इन्होंने ओवर 350 प्लस फिल्मों में पसंदीं चटर्जी ने अपने स्टारडम को बरकरार रखा। इनके रिगार्डिंग हमें ह्यूज, फन फॉलोयिंग और ग्रेट देखने को मिलती है।
दोस्तों प्रसंजीत चटर्जी ने 1900 और अर्ली 2000 में काफी सारी रोमेंटिक और अक्शॅन फिल्मों में काम किया है। हालांकि आगे चलकर अपने को जस्टिफाई करते हुए ये बहुत ही जल्द मीनिंगफुल और कॅन्टेंट ओरिएंटेड सिनेमा की तरफ शिफ्ट हो गए। जो की सत्यजीत रे सर्केट टाइम पीरियड से बंगाली सिनेमा की पहचान भी रही है।
प्रसंजीत चटर्जी को सुपरस्टार स्टेटस मिला:
उत्तम कुमार पहले वो ऐक्टर थे, जिन्हें बंगाली सिनेमा का महानायक वॅन ऑफ़ दी ग्रेटेस्ट ऐक्टर और फर्स्ट सुपर स्टार के तौर पर कंसिडर किया गया। उसके बाद प्रसनजीत चटर्जी वो स्टार थे जिन्हें सुपर स्टार स्टेटस मिला। ऑल दो प्रसंजीत चटर्जी सुपरस्टार, मेगा स्टार और पावर स्टार जैसे सेल्फ ऐक्रेम टाइटल को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते, लेकिन बंगाली सिनेमा में इनका जो योगदान है। उसे जस्टिफाई करने के लिए सुपरस्टार शब्द इनके नाम में हमेशा हमेशा के लिए जुड़ चुका है।
दोस्तों, पोस्ट कोविड पीरियड से लेकर लेट 70 तक उत्तम कुमार बंगाली सिनेमा के सुपरस्टार रहे। लेट 80 और 90 तक प्रसंजीत चटर्जी और तपस्पा लीडिंग फेस में आ चूके थे। हालांकि अर्ली 2000 से 2008 और 2009 का जो टाइम फेस था, उस समय बंगाली सिनेमा पर इन्होंने एकल रूल किया। एवरेज 1 साल में इनकी 18 से 19 फ़िल्म में रिलीज़ हो रही थी।
उस दौर का नजारा कुछ इस तरह था की बंगाल में आप जीस किसी भी थिएटर में नजर डालो मोस्टली आपको प्रसनजीत चटर्जी की फिल्मों देखने को मिलती इन फॅक्ट 2004 तो ऐसा साल था जहाँ पर प्रसनजीत चटर्जी की एक तो नहीं टोटल 24 फिल्मों 1 साल के भीतर रिलीज़ हुई। ये आज भी अर्ली 2000 के बाद के ऐक्टर्स के लिए रिकॉर्ड है और इसमें से मोस्टली फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नरीं। खैर, साल 2010 के आस पास बंगाली इंडस्ट्री में दो नए चेहरे लॉन्च हुए। ये ऐक्टर्स जीत और देव बहुत जल्द ये लाइमलाइट में आना शुरू कर चूके थे और इन्हें स्टार स्टेटस मिल गया।
इन दोनों ने बहुत अच्छे से मास्टर को टारगेट किया। वही प्रसनजीत चटर्जी ने अपना डायरेक्शन चेंज करते हुए कॅन्टेंट ओरिएंटेड और नॉवेलिटी सब्जेक्ट में काम करना शुरू किया। इसके चलते इन्हें ओवर दी। पीरियड नंबर्स ऑफ़ अवार्ड मिले। साथ ही साथ ह्यूज क्रिटिकल अकलेम मिला। वही सबसे बड़ी बात ये थी कि 80 के दशक से एस ए लीड हीरो इन्होंने खुद को अक्टिव रखा। और आज भी ये बंगाली इंडस्ट्री के हैयेश्ट पेय्ड ऐक्टर्स में से एक है और ये बात अपने में बहुत ही बड़ी है। वैसे आपको बता दूं प्रसनजीत चटर्जी को मॉडर्न बंगाली सिनेमा के फर्स्ट सुपर स्टार के तौर पर भी कंसिडर किया जाता है।
प्रसंजीत चटर्जी का बॉलीवुड डेब्यू:
इन फॅक्ट प्रसनजीत चटर्जी 80 और 90 में इतने फेमस हो चूके थे की इन्हें कई हिंदी फिल्मों ऑफर हुई और इन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम भी किया। वैसे तो इन्होंने 1919 की फ़िल्म आंधिया जो की पहलाज निहलानी के प्रोडक्शन और डेविड धवन के डायक्शन में बनी फ़िल्म थी। उसके जरिए प्रसंजीत चटर्जी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया।
प्रसंजीत चटर्जी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में हुए थे सिलेक्ट:
हालांकि यह डेब्यू इनका 1989 में भी हो सकता था जब इनको मैंने प्यार किया। फ़िल्म में भाग्यश्री के ऑपोजिट कास्ट किया गया था। जी हाँ, सलमान खान की मूवी मैंने प्यार किया कि फर्स्ट चॉइस प्रसनजीत चटर्जी ही थे मगर उन दिनों इनकी मूवी अमरसांगी बंगाली इंडस्ट्री में बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। और इसके बाद इनके पास दर्जनों बंगाली प्रोजेक्ट है और इनके पास डेट की सॉर्टेड थी जिसके चलते सूरज बड़जात्या ने मैंने प्यार किया, फ़िल्म में इन्हें रेप्लस करते हुए सलमान खान को कास्ट किया।
आप तो जानते ही होंगे कि सलमान खान के कैरियर में इस फ़िल्म की कितनी इम्पोर्टेंस है? वैसे आप ज़रा सोचिए कि पसंदीदा चटर्जी अगर इस फ़िल्म में काम कर लेते तो खैर भाग्य की तो अपनी ही डेस्टिनी होती है। बहरहाल, इन्होंने सनी देओल के साथ वीरता और शंघाई जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। बहरहाल, आपको बता दूं सनी देओल प्रसनजीत चटर्जी के बहुत अच्छे दोस्त हैं और इन्होंने प्रसंजीत चटर्जी की कई बंगाली फिल्मों में केमियो भी किया है। रिसेंटली आपने इनको जुबली नाम की वेब सीरीज में भी देखा होगा।
प्रसंजीत चटर्जी शुरुआती जीवन:
प्रसंजीत चटर्जी का जन्म 30 सितम्बर 1962 को कलकत्ता में हुआ। पिता विश्वजीत चटर्जी हिंदी और बंगाली सिनेमा के एक नामचीन चेहरे थे। और जिसके चलते बतौर चाइल्ड ऐक्टर इन्हें काम करने का मौका मिला। दोस्तों, बतौर चाइल्ड ऐक्टर इन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी के चिटो जिज्ञासा से अपने डेब्यू किया। इस फ़िल्म में इनकी परफॉरमेंस को काफी ज्यादा क्रिटिकल अक्लेम मिला। साथ ही साथ मोस्ट आउटसाइडिंग वर्क ऑफ़ दी ईयर का इन्हे अवार्ड से भी नवाजा गया।
बहरहाल, एस ए लीड हीरो इन्होंने दुती पता नाम की फ़िल्म से अपना डेब्यूट किया। क्रिटिकली और कमर्षियल यह फ़िल्म फेल्यूर साबित हुई। देन यह अग्री चली, शत्रु और लाल महल जैसी नंबर्स ऑफ़ फिल्मों में नजर आए। इसमें से कुछ फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर चली और कुछ नहीं भी चली। खैर, इसी बीच 1987 में इनकी एक फ़िल्म रिलीज़ होती है।
अमर सांघी विजेता पंडित को इस फ़िल्म में इनके ऑपोजिट कास्ट किया गया। साथ ही साथ फ़िल्म में बप्पी लहरी का म्यूजिक था। फ़िल्म ह्यूज ब्लॉकबस्टर आई साथ ही साथ ये फ़िल्म प्रसनजीत चटर्जी के कैरेक्टर की ब्रेकथ्रो फ़िल्म मानी गई। इसके बाद प्रसनजीत चटर्जी ने फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और आज की तारीख में ये 350 से अधिक फिल्मों में एस ए लीड हीरो काम कर चूके हैं। इस दौरान इन्हें आठ बार वेस्ट बंगाल फ़िल्म एंड जर्नलिज्म का बेस्ट ऐक्टर अवार्ड, जी सिने अवार्ड, फ़िल्म फेयर ईस्ट अवार्ड और फ़िल्म फेयर बंगला अवार्ड मिला।
प्रसंजीत चटर्जी पर्सनल लाइफ:
वही बात करें इनके मैरिटल स्टेटस की तो इनकी तीन शादियां हुई। पहली शादी देवीश्री राइ से हुई जो की 1994 से 1995 तक चली। दूसरी शादी अपर्णा जी से हुई जो की 1997 से साल 2003 तक चली इस शादी से इनको एक बेटी भी है। तीसरी शादी अर्पिता पाल से हुई और यही इस समय इनकी करेंट वाइफ है।
खैर, ये रहा प्रसनजीत चटर्जी पर हमारा आज का स्पेशल ब्लोग। अगर आप प्रसंजीत चटर्जी को पहले से भी जानते थे तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। साथ ही साथ आपको हमारा ये ब्लॉग कैसा लगा इसकी जानकारी भी नीचे कमेंट सेक्शन की जरूर दें। और नेक्स्ट दी रीसन सुपरस्टार सीरीज पे हमें किस सुपरस्टार की बात करनी चाहिए वो भी नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें तो दोस्तों अगर आपको मेरा ब्लॉग पसंद आया हो तो प्लीज़ लाइक करें, कमेंट करें आपका बहुत बहुत धन्यवाद।