सोशल मीडिया पर अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का भी निधन हो गया है। अचानक से आई इस खबर ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है।
पूनम पांडे की टीम की ओर से बताया गया कि पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से 1 फरवरी की देर रात हुआ था। पूनम पांडे महज 32 साल की थी जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी जबरदस्त पहचान बना ली थी। वहीं दूसरी ओर वो कंट्रोवर्सी से भी घिरी रहती और हर बार ट्रोलर्स के निशाने पर आती रहती
पूनम पांडे ने किया अच्छा काम:
उनके विवादित बयान और तस्वीरों की वजह से वो आए दिन ट्रोल होती, लेकिन निधन की कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक ऐसा बड़ा काम किया।
जिसे जानकर आप भी उन्हें सैल्यूट करने से पीछे नहीं हटेंगे।
बता दें कि बीते दिनों मालदीव्स का बहिष्कार मूवमेंट जो शुरू हुआ था, उसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भारतीय द्वीप लक्षद्वीप को प्रोमोट करने का फैसला लिया था। वही मालदीव्स के बहिष्कार के साथ ही वह होने वाली शूटिंग और प्लेन्स को भी कैंसिल कर दिया था। इन्हीं सेलेब्स की लिस्ट में पूनम पांडे ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।
इन सब के बीच पूनम पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए थे, जिसमें मालदीव्स में होने वाली शूटिंग को कैंसिल करने की बात चल रही थी।
उन्होंने इस चैट को शेयर करते हुए लिखा था “मुझे मालदीव्स में शूटिंग पसंद है लेकिन मैं अब कभी भी मालदीव्स में शूटिंग नहीं करूँगी। जब मैंने मालदीव्स में अपने अगले शूट को स्केडुयूल किया तब मैंने टीम से कहा था की मैं शूट नहीं करूँगी अगर शूट मालदीव्स में फंसा है।”
पूनम पांडे शुरुआती जिंदगी, परिवार और संघर्ष:
पूनम पांडे ने 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन इतनी सी उम्र में उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार और चढ़ाव देखे हैं। बता दें कि पूनम पांडे कानपुर की रहने वाली है। चलिए आपको बताते हैं कि उनके परिवार में कौन कौन है?
दरअसल पूनम पांडे का जन्म 11 मार्च 1991 को यूपी के कानपुर में हुआ था। बता दें कि पूनम के परिवार में उनकी मां विद्या पांडे और उनकी बहन श्रद्धा पांडे और उनका भाई नीलेश पांडे है। पूनम पांडे के पिता का नाम शोभानाथ पाण्डे था। लेकिन 4 साल पहले ही पूनम ने अपने पिता को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया।
बता दें कि मिडिल क्लास परिवार से बाहर निकलकर पूनम ने अपने करियर में कई मुश्किलों का सामना किया। वहीं उन्होंने रियलिटी शो लॉक अप में एक बार ये कहा था कि वो अपने परिवार की एक ऐसी लड़की थी जो खुद कमाती थी।
बता दें कि पूनम के परिवार ने ये जानकारी दी है की उनका अंतिम संस्कार कानपुर में ही होगा।
अन्य खबरें:
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपना लॉस एंजेलिस वाला घर गिरवी रख दिया ! Priyanka Chopra and Nick Jonas los Angeles House Mortgage Reason Revealed…
पूनम पांडे के बारे में संक्षिप्त में जानिए:
1. पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर के कारण हुआ.
2. उनकी टीम ने यह खुलासा किया कि वह 1 फरवरी की रात में चली गईं.
3. पूनम ने बीते दिनों मालदीव्स के बहिष्कार मूवमेंट में भाग लिया.
4. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए स्क्रीनशॉट्स में शूटिंग को कैंसिल करने का एलान किया.
5. पूनम ने कहा कि वह कभी भी मालदीव्स में शूटिंग नहीं करेंगी.
6. उनके पिता का नाम शोभानाथ पाण्डे था, जिन्हें उन्होंने 4 साल पहले खो दिया.
7. पूनम ने मिडिल क्लास परिवार से बाहर निकलकर करियर में मुश्किलों का सामना किया.
8. उन्होंने रियलिटी शो लॉक अप में कहा कि वह खुद कमाई करने वाली लड़की थी.
9. पूनम का अंतिम संस्कार कानपुर में होगा, उनके परिवार ने बताया.
10. उनकी मां विद्या पांडे, बहन श्रद्धा पांडे, और भाई नीलेश पांडे उनके परिवार में है।