नमाशी चक्रवर्ती मिथुन चक्रवर्ती का बेटा ओरी पर भड़का और कहां की में बड़े स्टार का बेटा हूं फिर भी… Namashi Chakraborty Angry on Orry.

नमाशी चक्रवर्ती: मिथुन चक्रवर्ती का बेटा ओरी से बुरी तरह जूड़ गया है। मिथुन के बेटे नमाशी को ये बात चुभ गयी है की और ही जैसा लड़का खूब नाम कमा रहा है जबकि उसे फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ रहा है। इतने बड़े सुपरस्टार का बेटा होने के बाद भी उसे कोई काम देने को तैयार नहीं और इनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी अब स्टार किड्स के लिए मुसीबत बनने लगी है। स्टार्स के बच्चों से दोस्ती कर उनके साथ फोटो क्लिक करा कर ही और ही पॉपुलर हुआ है। लेकिन अब उसकी पॉपुलरिटी इतनी बढ़ चुकी है। कि खुद स्टार किड्स भी उसके आगे बौने लगने लगे हैं।

नमाशी चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में कहा:

नमाशी चक्रवर्ती
नमाशी चक्रवर्ती

मिथुन के बेटे ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में बताया की उन्होंने किराये पर कपड़े लेकर को भी दिए, फिर भी उन्हें कोई काम नहीं मिला। नमाशी ने हाल ही में एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वो पिछले हफ्ते अपने एक दोस्त के साथ बैठे हुए थे। दोस्त ने उनसे पूछा कि तुम गुजारे के लिए क्या करते हो? नमाशी

ने कहा कि मैंने दोस्त को बताया कि मैं एक ऐक्टर हूँ और मिथुन चक्रपति का बेटा हूँ। नमाशी ने कहा कि फिर उसने मेरा सोशल मीडिया देखा और पूछा कि क्या भाई आप औरी के दोस्त भी हैं? दोस्त के इस सवाल से नमाशी को ज़ोर का झटका लगा। नमाशी ने कहा कि मैंने हीरो बनने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है। 3 साल तक ऑडिशन देकर मेहनत की, जबकि मैं एक बड़े स्टार का बेटा हूँ।

नमाशी चक्रवर्ती को औरी से हुई जलन:

नमाशी चक्रवर्ती
नमाशी चक्रवर्ती

नमाशी ने कहा कि एक तरफ औरी है जो सिर्फ पाउट करता है और सेल्फी लेता है और लोग मुझसे ज्यादा उसे जानते हैं। नमाशी ने कहा कि मैं स्ट्रेस में हूँ, शायद मुझे और नजर आने की जरूरत है। मैं भी और जितना ही फेमस होना चाहता हूँ। लेकिन सीरियसली बोलूं तो मुझे इस तरह की शोहरत नहीं चाहिए।

नमाशी से जब पूछा गया कि वो बाकी स्टार किड्स की तरह पेपराज़ी के सामने क्यों नहीं आते हैं? क्यों उन्हें क्लिक नहीं किया जाता है? इस पर नमाशी ने जवाब दिया कि मैंने एक महीने तक ऐसा करने की कोशिश की। मैं कपड़े किराये पर लेता था और पोज़ देता था, लेकिन इससे मुझे कोई काम नहीं मिलता था इसलिए मैंने ये सब करना बंद कर दिया।

नमाशी चक्रवर्ती मूवी:

नमाशी चक्रवर्ती
नमाशी चक्रवर्ती

नमाशी चक्रवर्ती ने राजकुमार संतोषी की फ़िल्म बैड बॉय से अक्टिंग में डेब्यू किया था पर ये फ़िल्म नहीं चली। ये फ़िल्म पिछले साल 2023 में रिलीज़ हुई थी।

फिलहाल नमाशी चक्रवर्ती के पास इस वक्त कोई काम नहीं है।

नमाशी चक्रवर्ती पूरा ब्लॉग संक्षिप्त में पढ़िए:

नमाशी चक्रवर्ती

1. मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने ओरी से बुरी तरह जूड़ गया है।

2. नमाशी को यह चुभ गया है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहा है, भले ही उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती हों।

3. उन्हें नाम कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है, जबकि ओरी सिर्फ फोटो क्लिक करवा के फेमस हो रहा है।

4. नमाशी ने दावा किया कि उन्होंने किराये पर कपड़े भी लिए, लेकिन कोई काम नहीं मिला।

5. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि वह तीन साल तक ऑडिशन देकर मेहनत की है, जबकि उनके पिताजी एक बड़े स्टार हैं।

6. नमाशी को लगता है कि औरी से उनकी पॉपुलैरिटी से जलन हो रही है, और उन्हें भी और ज्यादा फेमस होना है।

7. उन्होंने बताया कि उन्हें स्ट्रेस में होने का अहसास है और उन्हें और नजर आने की जरूरत है।

8. नमाशी ने कहा कि उन्होंने पेपराज़ी के सामने भी कोशिश की, लेकिन कोई सक्सेस नहीं मिली।

9. उनकी डेब्यू फिल्म ‘बैड बॉय’ ने सामान्य प्रतिक्रिया नहीं पाई, और वह फिलहाल कोई काम नहीं कर रहे हैं।

10. नमाशी का यह जीवनी अनुभव बताता है कि बड़े स्टार के बेटे होने के बावजूद, बॉलीवुड में सफलता प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है। 

Read More:

मुनव्वर फारूकी: गरीबी से निकाल कर सफलता के शिखर पर कैसे पहुंचे? Big Boss 17 Winner Munawar farooqui Success Story.

Leave a Comment