बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी को सिनेमाघरों में 10 दिन कंप्लीट हो चूके हैं और ये फ़िल्म अभी भी करते जा रही है शानदार कलेक्शन। वहीं दूसरी तरफ पेन इंडिया सुपर स्टार प्रभास के सलार ने भी नौ दिनों में सभी भाषाओं में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। तो आज के ब्लॉक में बात करेंगे सलार और डंकी के अबतक के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और आपको बताएंगे इन दोनों ही फिल्मों ने दुनियाभर से कितने कितने करोड़ की कमाई की। तो चलिए शुरुआत करते हैं देखते रहिए गा पूरा ब्लॉग साथ साथ कमेंट करके बताईएगा के डंकी और सलार में आपको कौन सी फ़िल्म सबसे बेस्ट लगी।
Dunki Movie overview
सबसे पहले अगर बात करें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म डंकी के बारे में जिसको डायरेक्ट किया है बॉलीवुड के वन ऑफ थे फाइव स्टार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने। इस फ़िल्म में शाहरुख खान के साथ में विक्की कौशल, तापसी पन्नू देखने को मिल रहे हैं। 120,00,00,000 के बजट में बनी डंकी फ़िल्म ने सिनेमाघरों में आज कंप्लीट कर लिए हैं 10 दिन और 10 दिनों के अंदर फ़िल्म का जो कलेक्शन है वो पूरी तरह से कमाल का है।
जी हाँ दोस्तों यहाँ पर डंकी को सलार जैसे एक बड़ी फ़िल्म का कॉम्पिटिशन मिल रहा है, जिसकी वजह से डंकी के जो साउथ इंडिया के कलेक्शन है वो तो ना के बराबर है, क्योंकि आप सब जानते हैं कि डंकी सिर्फ एक भाषा हिंदी में रिलीज हुई है और इस फ़िल्म के सामने एक बड़ी साउथ फ़िल्म यानी की सलार हे, तो इस फ़िल्म को साउथ इंडिया में ज्यादा स्क्रीन्स और ज्यादा सोस भी नहीं मिले थे और यहाँ पर डंकी का जो टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो सिर्फ हिंदी लैंग्वेज में ही आ रहा है।
हालांकि डंकी ने हिंदी में ही इंडिया में अच्छी खासी कमाई की साथ ही साथ विदेशों में भी फ़िल्म का कलेक्शन काफी कमाल का रहा।
डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अगर बात करे डंकी के 10 दिनों के टोटल कलेक्शन के बारे में तो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के डंकी ने शुरुआती आठ दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया था ₹160,22,00,000। वहीं नौवें दिन फ़िल्म ने कमाए थे ₹8,65,00,000 आज इस फ़िल्म के कलेक्शन में एक हल्की सी ग्रोथ देखने को मिली है क्योंकि आज है सैटरडे यानी की हाफ हॉलीडेज। इसका फायदा फ़िल्म को पूरी तरह से मिल रहा है और इस फ़िल्म के जो मॉर्निंग के सोस है उनमे तो कल के मुकाबले अच्छी खासी ऑक्यूपेंसी है|
लेकिन इवनिंग और नाइट सोस के बुकिंग कही ना कही काफी बढ़िया हो चुकी है, तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक डंकी फ़िल्म अपने दसवें दिन ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है ₹11,50,00,000 और इसी के साथ दोस्तों डंकी का शुरुआती 10 दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन हो रहा है ₹180,37,00,000।
वही इंडिया ग्रोस कलेक्शन ₹215,00,00,000 बताना चाहूंगा दोस्तों फ़िल्म ने ओवरसीज मार्केट यानी की विदेशों से 138 करोड़ की कमाई अब तक की है। इसी के साथ दोस्त और शाहरुख खान की डंकी का शुरुआती 10 दिनों के अंदर 356,00,00,000 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो रहा है।
जी हाँ, दोस्तों फ़िल्म दुनिया भर में 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब कल है संडे ओर परसों है फर्स्ट जनवरी यानी की नया साल तो आने वाले दो दिनों में भी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करेगी और दो दिनों के अंदर फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किसी भी हालत में ₹400,00,00,000 के आंकड़े को पार कर देगा। अब देखते है की फ़िल्म 500,00,00,000 तक जाती है या नहीं।
Salaar overview
लेकिन दोस्तों अगर बात करें इस साल की बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर फ़िल्म सलार के बारे में। प्रसाद नील डायरेक्शन में बनी फ़िल्म सलार में हमे देखने को मिले पेन इंडिया सुपर स्टार प्रभास, जगपति बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन लगभग 400,00,00,000 के बजट में बनी इस फ़िल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ पांच भाषाओं में रिलीज किया था।
फ़िल्म को सिनेमाघरों में आज हो चूके हैं 9 दिन अब दोस्तों आपको बता दें कि इस फ़िल्म को हिंदी मार्केट में तो पहले हफ्ते में भी अच्छी कमाई मिली। साथ ही साथ दूसरे हफ्ते में भी इस फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन काफी बढ़िया है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की इस हफ्ते से साउथ की कुछ नई और बड़ी फ़िल्में रिलीज हो गई जिसके चलते यहाँ पर सलार की जो स्क्रीन्स हैं वो साउथ इंडिया में ही काफी कम कर दी गई है। लेकिन फिर भी ये मूवी ऑल इंडिया कलेक्शन सभी भाषाओं से अच्छा खासा करते जा रही है।
सलार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अगर बात करे सलार के नौ दिनों के टोटल कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले जान लेते हैं। फ़िल्म के हिंदी कलेक्शन उसके बाद जानेगे इस फ़िल्म के ऑल इंडिया और फिर वर्ल्डवाइड कलेक्शन। यहाँ पर सलार फ़िल्म में सिर्फ सात दिनों के अंदर ही ऑल इंडिया नेट कलेक्शन हिंदी से 110,48,00,000 का किया था। तो आठवें दिन हिंदी नेट कलेक्शन रहा था ₹7,53,00,000।
आज इस फ़िल्म के हिंदी मार्केट में एक बड़ी ग्रोथ देखने को मिली और सलार फ़िल्म अपने नौवें दिन हिंदी नेट कलेक्शन लगभग ₹10,50,00,000 का कर रही है और इसी के साथ प्रभास के सलार का शुरुआती नौ दिनों में हिंदी नेट कलेक्शन ₹128,51,00,000 का हो रहा है तो हिंदी ग्रोथ कलेक्शन ₹153,18,00,000। जी हाँ दोस्तों सलार फ़िल्म सिर्फ हिंदी में ऑल इंडिया के अंदर ₹150,00,00,000 से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।
हालांकि बात करें फ़िल्म के पांचों भाषाओं के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में, तो सलार फ़िल्म ने शुरुआती आठ दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन पांचों भाषाओं से ₹390,25,00,000 का किया था। बात करें आज के कलेक्शन के बारे में तो दोस्तों आपको बता दें की सलार के आज के कलेक्शन में सबसे ज्यादा ग्रोथ सिर्फ हिंदी वर्जन में ही देखने को मिली है।
इसके अलावा फ़िल्म के तेलुगू लैंग्वेज, कर्नाटक का लैंग्वेज और तमिल वर्जन में जो ऑक्युपेंसी ग्रोथ नहीं आई है, उसमें कोई खास ग्रोथ नहीं आई है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक सलार फ़िल्म आज यानी की आपने नाइन्थ दय ऑल इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है। ₹15,50,00,000 और इससे के साथ दोस्तों सलार फ़िल्म का शुरुआती नौ दिनों के अंदर ऑल इंडिया नेट कलेक्शन ₹404,75,00,000 का हो रहा है।
जी हाँ, दोस्तों फ़िल्म इंडिया नेट कलेक्शन ₹400,00,00,000 से भी ज्यादा कहा नौ दिनों में कर चुकी है। वहीं फ़िल्म का इंडिया ग्रोथ कलेक्शन 481,00,00,000 का हो चुका है और फ़िल्म फोर्स इस मार्केट यानी की विदेशों से 137,00,00,000 के टोटल कमाई कर ली है। यानी की दोस्तों सलार फ़िल्म का नौ दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹618,00,00,000 का हो गया है।
जी हाँ, दोस्तों यहाँ पर नौ दिनों में फ़िल्म दुनिया भर से 618,00,00,000 की कमाई कर चुकी है और जैसे की मैंने आपको बताया कल है संडे, परसों है न्यू ईयर तो आने वाले दो दिनों में ही सलार भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने वाली है। देखते हैं कि सलार फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर जो फाइनल कलेक्शन है वो आखिर कहाँ तक करती है?
वैसे दोस्तों अगर आपने डंकी और सलार दोनों ही फ़िल्में देखी तो दोनों में से आपको बेस्ट फ़िल्म कौन सी लगी? कमेंट करके जरूर बताएं और डेली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वीडिओज़ देखने के लिए आपके अपने इस चैनल को सब्सक्राइब करना बिल्कुल ना भूलें। मैं मिलता हूँ आपसे अगले वीडियो में जब तक के लिए ख्याल रखे अपना और अपने माता पिता का जय हिंद वंदे मातरम्।
**डंकी और सलार FAQ:**
1. **डंकी और सलार में कौन-कौन से एक्टर्स हैं?**
– **डंकी:** शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू
– **सलार:** प्रभास, जगपति बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन
2. **डंकी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा है?**
– डंकी ने शुरुआती 10 दिनों में ऑल इंडिया नेट कलेक्शन ₹180,37,00,000 का किया है और वर्ल्डवाइड ₹356,00,00,000 का हो रहा है.
3. **सलार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा है?**
– सलार ने नौ दिनों में ऑल इंडिया नेट कलेक्शन ₹404,75,00,000 का किया है और वर्ल्डवाइड ₹618,00,00,000 का हो रहा है.
4. **दोनों फिल्मों में से आपको कौन सी बेहतर लगी?**
– आपकी राय के लिए हमें बताएं कि आपको डंकी या सलार में से कौन सी फिल्म बेहतर लगी।
5. **दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अंतिम संख्या क्या हो सकता है?**
– फिल्मों के आगामी कलेक्शन के बारे में आपकी अनुमानें और रायें हमें बताएं।
6. **अन्य प्रश्न:**
– क्या डंकी और सलार की कहानी में कोई विशेषता है? (फिल्म की प्लॉट)
– कौन-कौन से भाषाओं में रिलीज हुई हैं ये फिल्में?
आपके किए गए कमेंट्स का हमें इंतजार रहेगा।
Dunki VS Salaar movie summaries
1. डंकी फिल्म ने शाहरुख खान के साथ हिट कमेडी ड्रामा का परिचय किया है।
2. सलार में प्रभास और जगपति बाबू जैसे सुपरस्टार्स हैं।
3. डंकी का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन अबतक ₹180 करोड़ से ज्यादा है।
4. सलार ने नौ दिनों में ₹404 करोड़ का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया है।
5. डंकी की विदेशी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 138 करोड़ की कमाई है।
6. सलार ने इंडिया ग्रोथ में ₹481 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
7. डंकी और सलार दोनों ही बड़े बजट वाली फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है।
8. डंकी ने विभिन्न भाषाओं में रिलीज नहीं हुई है, जबकि सलार को पांच भाषाओं में लॉन्च किया गया है।
9. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर विश्वभर में धमाका मचाया है।
10. दोनों ही फिल्में अपनी शूटिंग और प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर चर्चा में रही हैं।
अन्य खबरें:- संदीप रेड्डी वांगा सक्सेस स्टोरी| From Script to Silver Screen: Cinematic Triumph of Sandeep Reddy Vanga.