जैकी श्रॉफ: मुंबई के एक छोटे से चोल से निकल कर बॉलीवुड के स्टार बनने तक की रियल कहानी। Unstoppable Jackie Shroff.

नमस्कार दोस्तों आज के एक इंस्पिरेशनल ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज जिनकी हम बात करने वाले हैं उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो कभी मुंबई की तीन बत्ती चौक में एक छोटे से कमरे में रहे होंगे! कोई नहीं कहेगा कि वो उस चॉल में जग्गू दादा ने यानी की जैकी श्रॉफ ने अपनी जिंदगी के 30 साल गुजारे। आज भले ही वो बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में शुमार किए जाते हैं लेकिन वो अपनी जड़ों को कभी नहीं भूले। वो स्टोर और 10/10 के उस कमरे को कभी नहीं भूलें जहाँ माँ के साथ बचपन की सैकड़ों यादें बनाये।

Jackie Shroff कभी थिएटर के बाहर मूंगफली बेचते थे तो कभी फिल्मों के पोस्टर भी चिपकाते थे। कौन जानता था कि 1 दिन वो ऐसे स्टार बनेंगे जिनकी फ़िल्में थिएटर में दौड़ेंगी और नोटों की बरसात होगी।

तीन बत्ती चौक से निकला लड़का कैसे बॉलीवुड का स्टार बना? इसकी कहानी बहुत ही इन्स्पाइरिंग है और इन सभी लोगों के लिए एक मिसाल है जो सोचते हैं की किस्मत सिर्फ भगवान बदल सकता है। मेहनत नहीं।

जैकी श्रॉफ का शुरुआती जीवन:

जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ के पिता का नाम काकुभाई श्रॉफ था। जो की काफी रईस और नामचीन आदमी थे। क्योंकि ज्योतिष होने के साथ साथ वो एक स्टॉक मार्केट के नामी शेयर होल्डर भी थे। इसी में एक बार उनकी सारी पूंजी डूब गई और परिवार रास्ते पर आ गया। तब काकुभाई श्रॉफ को तीन बत्ती चौक में रहना पड़ा। यहाँ उनकी मुलाकात रीता सिंह और फिर कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद उनके दो बेटे हुए जिनमें से छोटे बेटे का नाम जैकी श्रॉफ रखा है।

जैकी श्रॉफ ने तीनबत्ती चॉल में कई दशक गुजारे। परिवार की मदद के लिए कभी मूंगफली बेचते थे तो कभी थिएटर के बहुत पोस्टर चिपकाते थे। इस काम से उन्हें जो पैसे मिलते थे उसे घर चलाने में मदद मिलती थी। पैसों की किल्लत कितनी ज्यादा थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जैकी श्रॉफ को दसवीं क्लास कराने के लिए माँ को साड़ी और बर्तन बेचने पड़े थे। जैसे तैसे जैकी श्रॉफ ने ग्यारहवीं तक पढ़ाई पूरी की, लेकिन जब कॉलेज जाने के लिए पैसों की भारी तंगी हुई तो उन्होंने आगे पढ़ाई से इनकार कर दिया। घर को सपोर्ट करने के लिए।

Jackie Shroff का मॉडलिंग करियर:

जैकी श्रॉफ
Jackie Shroff

Jackie Shroff ने एक ट्रैवल एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया। इसी दौरान जब वह 1 दिन बस स्टैंड पर खड़े थे तो किसी ने उन्हें तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा। साथ ही साथ ये भी कहा कि इसके लिए उन्हें पैसे मिलेंगे। Jackie Shroff की तो खुशी का ठिकाना ही नहीं था। बाद में पता चला की वो फोटो एक ऐडवर्टाइजमेंट एजेंसी ने लिया था। इसी तरह से जैकी श्रॉफ की मॉडलिग में शुरुआत। मोडलिंग के उस पहले काम के लिए जैकी श्रॉफ को तब ₹7000 मिले थे। Jackie Shroff ने ट्रैवल एजेंसी की नौकरी छोड़कर मोडलिंग शुरू कर दी।

जैकी श्रॉफ फिल्मी करियर:

जैकी श्रॉफ
Jackie Shroff

इसी बीच उनकी दोस्ती देव आनंद के बेटे सुनील आनंद से हुई। उन्होंने उन्हें देवानंद से मिलवाया और देवानंद, Jackie Shroff से मिलकर काफी प्रभावित हूए और अपनी फ़िल्म में एक सपोर्टिंग किरदार दिया और इस तरह से जैकी श्रॉफ फिल्मों में आ गये। Jackie Shroff को फिर सुभाष घई ने फ़िल्म हीरो में लीड रोल में लीया, फ़िल्म सुपरहिट रही और इसने Jackie Shroff को रातोंरात स्टार बना दिया।

इसके बाद से Jackie Shroff ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने चार दशक से भी लंबे करिअर में Jackie Shroff ने 13 भाषाओं में 220 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। 1986 में उन्होंने फ़िल्म कर्मा से बड़ी सफलता हासिल की तो साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई। 90 के दशक में उन्होंने सौदागर, अंगार, गर्दिश, खलनायक, रंगीला, अग्निसाक्षी और बॉर्डर जैसी सफल फिल्मों में सहायक भूमिकाएं भी निभाईं।

जैकी को फ़िल्म परिंदा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला। तो वहीं फ़िल्म खलनायक के लिए उन्हें फ़िल्म फेयर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के तौर पर नामांकित भी किया गया। इसके अलावा भी कई बार उन्हें पुरस्कार से नवाजा जा चुका है

जैकी श्रॉफ पर्सनल लाइफ:

जैकी श्रॉफ
Jackie Shroff

अगर बात करे इनकी पर्सनल लाइफ की तो 80 के दशक में इन्होंने अपनी प्रेमिका आयशा दत्त से शादी की। आयशा जो बाद में एक फ़िल्म प्रोड्यूसर भी बनी, ये दोनों जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड नामक एक मीडिया कंपनी भी चलाते हैं। इनके दो बच्चे हैं, बेटे टाइगर श्रॉफ से तो आप सभी वाकिफ होंगे और एक बेटी है जिसका नाम कृष्णा श्रॉफ है।

तो ये थी हमारे जग्गू दादा यानी की जैकी श्रॉफ की जिंदगी की कहानी। ऐसी ही प्रेरणादायक कमाल ब्लॉग के लिए देखते रहें और ऐसी ही कहानियों से प्रेरणा ले।

जैकी श्रॉफ के बारे में संक्षिप्त में जानिए:

जैकी श्रॉफ
Jackie Shroff

1. **जैकी का शुरुआती जीवन:**
   – तीन बत्ती चौक में रहने वाले जैकी श्रॉफ का पिता काकुभाई श्रॉफ रईस और नामचीन आदमी थे.
   – परिवार की मदद के लिए जैकी ने मूंगफली बेचने से लेकर थिएटर पोस्टर चिपकाने जैसे कामों का सामना किया.
   – जैकी ने माँ के साथ बचपन के सैकड़ों यादें बनाई.

2. **जैकी का मॉडलिंग करियर:**
   – जैकी ने एक ट्रैवल एजेंसी में काम करना शुरू किया.
   – मॉडलिंग करियर की शुरुआत कोई ऐडवर्टाइजमेंट एजेंसी के फोटो से हुई, जिसमें उन्हें ₹7000 मिले.

3. **जैकी फिल्मी करियर:**
   – उनकी दोस्ती देव आनंद के सुनील आनंद से हुई, जिससे उन्हें फ़िल्मों में काम मिला.
   – 1983 में फिल्म ‘हीरो’ में लीड रोल में नजर आए और सफल हुए.

4. **जैकी की सफलता:**
   – जैकी ने 13 भाषाओं में 220 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
   – ‘कर्मा’ (1986) और ‘खलनायक’ (1993) जैसी फिल्में उन्हें सफल बनाई.

5. **पुरस्कार और सम्मान:**
   – जैकी को ‘परिंदा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला.
   – ‘खलनायक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के तौर पर नामांकित किया गया.

6. **जैकी का परिवार:**
   – जैकी श्रॉफ ने 80 के दशक में आयशा दत्त से शादी की.
   – उनके दो बच्चे हैं, बेटे टाइगर श्रॉफ और बेटी कृष्णा श्रॉफ.

7. **मल्टीलिंग्वल अभिनय:**
   – जैकी ने 13 भाषाओं में फिल्मों में काम करके अपनी विविधता दिखाई.
   – उन्होंने हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलगु, तमिल, गुजराती, ब्रजभाषा आदि में काम किया.

8. **मौजूदा कारियर:**
   – जैकी श्रॉफ ने अपने चार दशक से भी लंबे करियर में स्थापित किया है.
   – उन्होंने बॉलीवुड के बाहर भी फिल्मों में काम किया है.

जैकी श्रॉफ FAQ:

जैकी श्रॉफ
Jackie Shroff

**1. क्या जैकी श्रॉफ का शुरुआती जीवन कैसा था?**
   – जैकी श्रॉफ ने छोटे से चोल में रहते हुए थिएटर के पोस्टर चिपकाने और मूंगफली बेचने जैसे कामों से अपनी जिंदगी की शुरुआत की.

**2. कैसे जैकी ने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की?**
   – जैकी ने एक ट्रैवल एजेंसी में काम करना शुरू किया और एक ऐडवर्टाइजमेंट एजेंसी ने उन्हें फोटो खिचवाने के लिए बुलाया, जिससे उनका मॉडलिंग करियर शुरू हुआ.

**3. कैसे जैकी श्रॉफ ने फिल्मी करियर की शुरुआत की?**
   – जैकी की फिल्मी करियर की शुरुआत उनके दोस्त सुनील आनंद ने देवानंद से मुलाकात करवाई और उसमें साइड रोल मिला फिर सुभाष खाई ने जैकी श्रॉफ को फिल्म हीरो में लीड रोल में लिया।

**4. कौन-कौन से पुरस्कार जैकी ने जीते हैं?**
   – जैकी श्रॉफ को ‘परिंदा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला और ‘खलनायक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के तौर पर भी नामांकित किया गया.

**5. जैकी के परिवार के बारे में थोड़ी जानकारी दें।**
   – जैकी श्रॉफ ने 80 के दशक में आयशा दत्त से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं – टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ.

**6. कितनी भाषाओं में जैकी ने फिल्में की हैं?**
   – जैकी श्रॉफ ने 13 भाषाओं में फिल्मों में काम करके अपनी विविधता दिखाई है, जैसे हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलगु, तमिल, गुजराती, ब्रजभाषा आदि.

**7. क्या जैकी ने फिल्मों के बाहर भी कुछ काम किया है?**
   – हां, जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड के बाहर भी फिल्मों में काम किया है और अपने करियर को बहुतरतीब बनाए रखा है.

**8. क्या उनके परिवार में कोई अन्य सदस्य हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में हैं?**
   – जी हां, जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा दत्त एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं, और उनके दोनों एंटरटेनमेंट लिमिटेड नामक एक मीडिया कंपनी भी है, और उनके बेटे टाइगर श्रॉफ एक अभिनेता है।

Read Also:-

नीना गुप्ता- Nina Gupta a strong woman in his Ara: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कैसे अपने करियर की शुरुआत की।

 

Leave a Comment