ईलॉन मस्क:खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं। ये वाक्यात से सालों पहले महात्मा गाँधी ने कहे थे और इन वाक्यों को अगर किसी व्यक्ति ने हकीकत में बदला है तो वो है ईलॉन मस्क। ईलॉन मस्क अफ्रीकी मूल के इन्वेस्टर इंजीनियर और बिजनेसमैन हैं और आज के समय में वे पूरी दुनिया में अपनी दूरगामी सोच की वजह से काफी प्रसिद्धि पा चूके हैं ईलॉन मस्क की सोच हमेशा से ही इंसानों की परेशानियों को दूर करने पर केंद्रित रही हैं और इसी सोच की वजह से वे पूरी दुनिया भर में Genius Entrepreneur के नाम से भी जाने जाते हैं।
एलोन आज के समय में फोर्ब्स के अनुसार दुनिया 21 वे सबसे धनी व्यक्ति है, लेकिन दोस्तों कोई भी व्यक्ति जन्म से अमीर नहीं होता। इस पायदान पर पहुंचने के लिए उसे ना जाने की इतनी मेहनत करनी पड़ती है। ठीक उसी तरह ही ईलॉन मस्क ने भी बचपन से ही काफी मेहनत की और बहुत सारे संघर्षों के बाद आज वे लाखों युवाओं के लिए एक इंस्पिरेशन बन चूके हैं। तो चलिए दोस्तों के इस मोटिवेशनल लाइव जर्नी को हम शुरू से जानते हैं ।
Here’s a two-column table based on the details you provided:
Category | Details |
---|---|
Name | Elon Musk |
Nickname | Elon Musk |
Occupation | Entrepreneur, Investor, Businessman |
Date of Birth | 28 June, 1971 |
Age | 53 years |
Religion | Christian |
Country | America |
Father’s Name | Errol Musk |
Mother’s Name | Meu Musk |
Wife’s Name | Justine Musk |
Salary | $173 billion |
ईलॉन मस्क का शुरूआती जीवन:
तो दोस्तों कहानी की शुरुआत होती है आज से करीब 46 साल पहले से जब साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में 28 जून 1971 को ईलॉन मस्क जन्म उनके पिता का नाम इरोल मस्क था और वह एक इंजीनियर होने के साथ साथ एक पायलट भी थे और उनकी माँ का नाम मेई मस्क जो की एक मॉडल और डायटीशियन थी।
ईलॉन मस्क बचपन से ही पढ़ने में काफी दिलचस्पी रखते थे और हमेशा ही किताबों के आसपास देखे जाते थे और सिर्फ 10 साल की उम्र में उनको कंप्यूटर्स में भी काफी इन्ट्रेस्ट हो गया था और सिर्फ 12 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख कर एक ब्लास्टर नाम का गेम बना डाला। जिससे कि उन्होंने $500 की कीमत पर PC & Office technology नाम की एक कंपनी को भेज दिया और यहीं से ईलॉन मस्क की प्रतिभा साफ साफ झलकने लगी थी। वह बचपन में ISAAC ASIMOY की किताबें पढ़ा करते थे और शायद यही से उनको टेक्नोलॉजी के प्रति इतना लगा हो गया था।
बचपन में ईलॉन को स्कूल के दिनों में बहुत परेशान किया जाता था। एक बार तो कुछ लड़कों के ग्रुप ने उनको सीढ़ियों से धक्का दे दिया और उनको तब तक मारा जब तक की वह बेहोश नहीं हो गए। इसके लिए उन्हें कई दिनों तक हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ा था। लेकिन दोस्तों ईलॉन मस्क को भले ही बचपन में इतनी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा पर आगे चलकर उन्होंने मानवता के हित में काफी सराहनीय काम की है।
17 साल की उम्र में क्वीन यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू की और वहाँ पर 2 साल पढ़ने के बाद वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया ट्रांसफर हो गए जहाँ उन्होंने 1992 में फिजिक्स में बैचलर ऑफ़ साइंस की डिग्री ली। 1995 में पी हेच डी करने के लिए कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गए। लेकिन वहाँ पर रिसर्च शुरू करने के मात्र 2 दिन के अंदर ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और एक सफल व्यवसायी बनने के लिए अपने कदम बढ़ा लिए।
ईलॉन मस्क का करियर:
1995 में अपने भाई के साथ ईलॉन मस्क ने ZIP2 नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की, जिसे की आगे चलकर Compaq ने $307 जैसी बड़ी रकम देकर खरीद ली और इसके बिकने के बाद ZIP2 में अपने 7% के शेयर से एलन मॉस्को कुल 22 मिलियन डॉलर मिले और फिर 1999 में इन पैसों में से 10 मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट करते हुए ईलॉन ने X.com की स्थापना की जो की एक फाइनैंशल सर्विस देने वाली कंपनी थी और 1 साल बाद यह कंपनी कॉन्फिनिटी नाम की एक कंपनी के साथ जुड़ गई ।
दोस्तों बता दू की कॉन्फिडिटी कंपनी की एक मनी ट्रांसफर सर्विस हुआ करती थी, जिससे कि अब हम paypal के नाम से जानते हैं और तभी से लेकर अब तक paypal मनी ट्रांसफर कर काफी लोकप्रिय माध्यम रहा है। 2002 में ebay ने paypal को 1.5 बिलियन डॉलर की अविश्वसनीय रकम देकर खरीद लिया और इस डील के बाद एलोन मस्को 165 मिलियन डॉलर मिले और दोस्तों बता दू paypal के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे ।
मस्क ने Spacex कंपनी की स्थापना की:
फिर 2002 में अपने जमा किये हुए पैसों में से 100 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम के साथ ईलॉन मस्क Spacex नाम की एक कंपनी की स्थापना की और यह कंपनी आज के समय में स्पेस लॉन्चिंग व्हीकल बनाने में कार्यरत है। और मस्क ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2030 तक वे इंसानों को मंगल ग्रह पर बसाने की पूरी तैयारी में है।
2003 में ईलॉन मस्क ने दो लोगों के साथ मिलकर Tesla इंक नाम की एक और कंपनी की शुरुआत की और 2008 के बाद से ही वे Tesla के CEO के तौर पर काम कर रहे हैं और दोस्तों, शायद आपको तो पता ही होगा कि Tesla की खासियत इसकी लाजवाब इलेक्ट्रिक कार से।
और फिर 2006 में मस्क ने अपने कज़िन की कंपनी सोलर सिटी को फाइनैंशल कैपिटल मुहैया करवा कर इसे शुरू करने में अहम रोल अदा किया और फिर 2013 में सोलर सिटी यूनाइटेड स्टेटस में सोलर पावर सिस्टम मुहैया कराने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई और फिर आगे चलकर 2016 में telsa इंक ने सोलर सिटी को अपने अंतर्गत ले लिया और आज के समय में सोलर सिटी पूरी तरह से telsa इंक के अंतर्गत ही काम करती है।
दिसंबर 2015 में ईलॉन मस्क ने एक आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस रिसर्च कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम OpenAI रखा गया, जिसके तहत वो मानवता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को फायदेमंद और सुरक्षित बनाना चाहते हैं। 2016 में ईलॉन मस्क neuralink नाम की एक कंपनी की को फाउंडर बनी और यह कंपनी आर्टिफीसियल इन्टेलिजेन्स और ह्यूमन ब्रेन को जोड़ने के काम में लगी हुई है ।
दोस्तों, देखा ना आपने ईलॉन मस्क किस तरह से अलग अलग तरह के बहुत सारे कामों में लगे हुए हैं और इस बात से उन्होंने साबित कर दिया है कि उनके जैसा सोच रखने वाले व्यक्ति कुछ बड़ा कर पाते हैं। वैसे तो आज वह एक जानी मानी हस्ती है और दुनिया भर में नाम कमा चूके हैं। लेकिन उनका मानना है कि दुनिया में अभी भी बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जैसे कि बेहतर करके मानव के हितों में काम किया जा सकता है।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
अन्य खबरें :
ईलॉन मस्क से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ):
1. ईलॉन मस्क कौन हैं?
ईलॉन मस्क एक प्रमुख इंजीनियर, निवेशक और व्यवसायी हैं, जो तकनीकी और अंतरिक्ष अन्वेषण क्षेत्रों में अग्रणी हैं। उन्होंने Tesla, SpaceX, Neuralink, और OpenAI जैसी कंपनियों की स्थापना की है।
2. ईलॉन मस्क का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
ईलॉन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था।
3. ईलॉन मस्क की प्रारंभिक शिक्षा कैसी रही?
ईलॉन मस्क ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दक्षिण अफ्रीका में प्राप्त की। बचपन में ही वे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि रखते थे और 12 साल की उम्र में एक वीडियो गेम बना लिया था।
4. ईलॉन मस्क ने अपनी उच्च शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?
उन्होंने क्वीन यूनिवर्सिटी से अपनी प्रारंभिक ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिल्वेनिया से फिजिक्स में बैचलर डिग्री प्राप्त की।
5. ईलॉन मस्क ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?
ईलॉन मस्क ने 1995 में अपने भाई के साथ मिलकर ZIP2 नामक सॉफ्टवेयर कंपनी की स्थापना की। इसके बाद उन्होंने X.com (अब PayPal) की स्थापना की और फिर SpaceX, Tesla, Neuralink, और OpenAI जैसी कंपनियों की शुरुआत की।
6. SpaceX की स्थापना कब और क्यों की गई?
SpaceX की स्थापना 2002 में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष अन्वेषण को सस्ता और अधिक सुलभ बनाना है, और मस्क ने 2030 तक मंगल ग्रह पर मानव बस्तियों की योजना बनाई है।
7. Tesla कंपनी क्या करती है?
Tesla, Inc. एक इलेक्ट्रिक वाहन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादों की निर्माता कंपनी है। यह उच्च गुणवत्ता वाली इलेक्ट्रिक कारों और सौर पैनलों के लिए जानी जाती है।
8. OpenAI और Neuralink क्या हैं?
OpenAI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी है, जिसका उद्देश्य AI को सुरक्षित और लाभकारी बनाना है। Neuralink एक कंपनी है जो मानव मस्तिष्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बीच इंटरफेस बनाने पर काम करती है।
9. ईलॉन मस्क को किन-किन पुरस्कारों और मान्यता प्राप्त हैं?
ईलॉन मस्क को कई पुरस्कार और मान्यताएँ प्राप्त हैं, जैसे कि फोर्ब्स द्वारा दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल किया गया है। उन्हें अपने योगदान के लिए कई तकनीकी और विज्ञान पुरस्कार भी मिले हैं।
10. ईलॉन मस्क के भविष्य की योजनाएँ क्या हैं?
ईलॉन मस्क की भविष्य की योजनाओं में मंगल ग्रह पर मानव बस्तियों की स्थापना, विश्व भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मानवता के हित में सुरक्षित और लाभकारी बनाना शामिल है।